राजस्थान की खनिज संपदा- Mineral Resources in Rajasthan
1. फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
Ans:- प्रथम
2. राजस्थान में जावर की खान किस जिले में है ? (RAS-94, 95, 99, RPSC 3rd Gr.- 04 )
Ans:- उदयपुर
3. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
Ans:- प्रथम
4. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
Ans:- चौथा
5. अभ्रक व तांबा उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है।
Ans:- दूसरा
6. राजस्थान में ताम्बे के विशाल भंडार है ? (RAS- 93,99, Police-07)
Ans:- खेतड़ी में (झुन्झुनू जिला)
7. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है।
Ans:- जालौर
8. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है।
Ans:- अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा
9. सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है।
Ans:- चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)
10. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है। (RAS 98)
Ans:- बांसवाड़ा व डूंगरपुर
11. हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है।
Ans:- केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
12. राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है।
Ans:- जयपुर
13. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है। (E.O.-2008)
Ans:- नागौर ( गोट-मांगलोद) में
14. राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है।
Ans:- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)
GK Questions Answers
15. मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है। (E.O.-2008)
Ans:- बांसवाड़ा व उदयपुर
16. वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है।
Ans:- अजमेर
17. अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है। (RPSC Tea. 2007)
Ans:- भीलवाड़ा व उदयपुर
18. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है।
Ans:- सिरोही व डूंगरपुर
19. यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है।
Ans:- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर
General Knowledge Question Answer
20. राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है।
Ans:- अजमेर
21. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है। (RAS -03)
Ans:- प्रथम
22. मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है।
Ans:- बीकानेर व बाड़मेर
23. पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है।
Ans:- सलादीपुर (सीकर)
24. घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है।
Ans:- भीलवाड़ा व उदयपुर
25. वह खनिज जो मिट्टी की क्षारियता दूर करने के काम आता है, कौनसा है ? (RPSC 3rd Gr.- 09)
Ans:- जिप्सम
26. राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है।
Ans:- सीकर व उदयपुर
27. राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं ?
Ans:- जगतपुर (उदयपुर)
28. खनन क्षेत्रों से प्राप्त आय की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans:- पांचवा स्थान
29. हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है।
Ans:- पन्ना
30. रॉक फास्फेट के राजस्थान के किन जिलों में पाया जाता है ? (RAS-89, 99, RPSC 3rd Gr.- 04 )
Ans:- झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर) और बांसवाडा
sir we really need Rajasthan Gk for rpsc exams. thanks for this post.
जवाब देंहटाएंRAS, REET, PATWARI, RAJASTHAN POLICE एवं RPSC की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी
जवाब देंहटाएंराजस्थान के युवां पाठको
में जितेंद्र कुमार आपके लिए “Rajasthan GK Tricks” (भूलना भूल जाओगे) प्रस्तुत पुस्तक सामान्य से सामान्य व विशिस्ट छात्रों के लिए बहुतउपयोगी सिद्ध होगी छात्र सामान्य ज्ञान से सम्बंधित तथ्यों को याद तो कर लेते है लेकिन कुछ समय पश्चात भूल जाते है प्रस्तुत पुस्तक में सामान्य ज्ञान को याद करने की विधियों या यू कहे सूत्रों (ट्रिक) के जरिये हम इससे सामान्य ज्ञान को अल्प समय में याद कर सकते है
जितेन्द्र कुमार
मो.न.+918769712538
Example Rajasthan G.K. Tricks (भूलना भूल जाओगे)
1.राजस्थान की सर्वोच्च चोटी/पर्वत/शिखरो के नाम है
जितेंद्र सूत्र (भूलना भूल जाओगे)
"गुरु से जरा अच्छा रघु दात तेरा"
सूत्र सर्वोच्च शिखर
गुरु - गुरुशिखर (सिरोही)
से - सेर (सिरोही)
जरा - जरगा (उदयपुर)
अ - अचलगढ़ (सिरोही)
रघु - रघुनाथगढ़ (सीकर)
दा - दरीबा (अलवर)
ता - तारागढ़ गढ़बीडली (अजमेर)
तेरा - तारागढ़ का किला (बूंदी)
सम्पूर्ण पुस्तक खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://pothi.com/pothi/book/ebook-jitendra-kumar-rajasthan-gk-trick
2. राजस्थान में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले जिलों के नाम है
जितेंद्र सूत्र (भूलना भूल जाओगे)
"झुंझुनु के जैसी भारती"
सूत्र जिला
झुंझुनु - झुंझुनु
के - कोटा
जे - जयपुर
सी - सीकर
भारती - भरतपुर
सम्पूर्ण पुस्तक खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://pothi.com/pothi/book/ebook-jitendra-kumar-rajasthan-gk-trick
3. पाकिस्तान की सीमा पर स्थित राजस्थान के चार जिले है
जितेंद्र सूत्र (भूलना भूल जाओगे)
आपने SBBJ (State Bank of Bikaner & jaipur) का नाम तो सुना ही होगा
यह एक बैंक का नाम है हम याद कर रहे है पाकिस्तान की सीमा वाले
जिले वह है
सूत्र जिला
S - Shree Ganganagar
B - Bikaner
B - Barmer
J - Jaisalmer
प्रथम संस्करण की सफलता के लिए में सभी पाठकगण का आभारी हूँ
आपका “जितेंद्र कुमार”
सम्पूर्ण पुस्तक खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://pothi.com/pothi/book/ebook-jitendra-kumar-rajasthan-gk-trick
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ब्लॉक के लिंक पर क्लिक करें
http://jitendragktrick.blogspot.in/