Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

Rajasthan GK,General Knowledge Question Answer

. राजस्थान के जल संसाधन मंत्री जिन्हें भवरी देवी प्रकरण में अक्टूबर 2011 को पद से हटा दिया गया ?
Ans:- महिपाल मदेरणा

#. वर्ष 2012 से अखिल भारतीय स्टार पर हिंदी की सर्वश्रेष्ठ कृति के लिए कमला गोयनका फाउन्डेशन द्वारा कोनसा पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा ?
Ans:- महादेवी वर्मा हिंदी साहित्य पुरुस्कार

GK Questions Answers

#. दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट ‘आकाश’ की डिलीवरी में देरी के लिए ब्रिटेन की कंपनी DetaWind के राजस्थान की किस कंपनी से मत भेद है ?
Ans:- आईआईटी राजस्थान (जोधपुर)
#. यूरो इंडिया शिखर सम्मेलन 2012 की मेजबानी के लिए  राजस्थान के किस जिले का चयन किया है ?
Ans:- जयपुर

#. अभी हाल ही में किस पाकिस्तानी वैज्ञानिक को अजमेर जेल से जमानत पर रिहा किया गया था ?
Ans:- मोहम्मद खलील चिश्ती

#. राजस्थान का तकनीकी विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है ?
Ans:- कोटा

#. राजस्थान में हाल में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है।
Ans:- बालिका सशक्तीकरण से
#. परवन सिंचाई परियोजना किन जिलों से सम्बंधित है ?
Ans:- कोटा, बारां और झालावाड़ जिले

#. वर्ष 2011-12 का राजस्थान अकादमी का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार किसे दिया गया है ?
Ans:- अंबिका दत्त

General Knowledge Question Answer

#. इंडियन प्रीमियर लीग [IPL-5] की Rajasthan Royals टीम में राजस्थान रणजी टीम के कितने खिलाडियों का चयन किया गया है ?
Ans:- चार खिलाडियों का -अशोक मनेरिया [Ashok Menaria], पंकज सिंह [Pankaj Singh], दिशांत याग्निक [Dishant Yagnik ], गजेन्द्र सिंह [Gajendra Singh]

#. हाल ही में राजस्थान में सौर उर्जा बिजली उत्पादन सयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
Ans:- पोकरण के पास धुडसर गाँव में

#. राजस्थान सरकार ने हाल ही में मनरेगा योजना में न्यूनतम मजदूरी कितनी कर दी है ?
Ans:- 127 रूपये से बढाकर 142 रूपये

#. ‘राष्ट्रीय भूमि जल संवर्धन पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया है ?
Ans:- श्री दिनेश माली को ( राजसमन्द जिले से)

#. राजस्थान ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष कौन है ?
Ans:- जनार्दन सिंह गहलोत

#. ‘सांसद रत्न अवार्ड-2011-12′ किसे दिया गया है ?
Ans:- सांसद अर्जुन मेघवाल को ( बीकानेर से भाजपा सांसद)

#. जयपुर में स्थापित सेना की दक्षिणी-पश्चिमी कमान का कौनसा स्थापना दिवस  हाल ही में मनाया गया है ?
Ans:- 8 वाँ स्थापना दिवस

#. हाल ही में C.D. कांड से चर्चित राजस्थान से चुने गए राज्यसभा सदस्य ?
Ans:- अभिषेक मनु सिंघवी

#. राज्य की वर्ष 2012-13 की वार्षिक योजना कितने रुपए तय की है
Ans:- 33,500 करोड़ रूपए

#. राजस्थान में किस स्थान पर पहला मसाला पार्क (Spices Park) हाल ही में खोला गया है?
Ans:- जोधपुर में
#. देश के कुल उत्पादन में से करीब एक चौथाई तेल राजस्थान के किस बेसिन में उत्पादित होता है ?
Ans:- बाड़मेर-सांचौरबेसिन
बेसिन

1 टिप्पणी:

Responsive ad

Amazon