राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज
1. राज्य में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाली पंचायत समिति कौनसी है ?
(१) बहरोड (२) नीमराणा
(३) धौलपुर (४) सिकराई (३)
2. राज्य में सबसे अधिक जनसंख्या वाली तहसील है-
(१) लाडपुरा (२) जोधपुर
(३) जयपुर (४) अजमेर (३)
3. राजस्थान का सबसे पहला साक्षर आदिवासी जिला है-
(१) बांसवाडा (२) बारां
(३) डूंगरपुर (४) सिरोही (३)
4. जयपुर नगर की स्थापना किसने की?
(१) मानसिंह (२)कोकील देव
(३)जयसिंह द्वितीय (४)भारमल (३)
5. द्वारिकापुरी का रणछोड मन्दिर बनवाया था ?
(१)राव भारमल (२)राव सुर्जन
(३)देव सिंह (४)राव शत्रुशाल (२)
6. जैसलमेर में गुंडाराज पुस्तक लिखी –
(१)जैसलसिंह (२)जगवीर
(३)गुमान सिंह (४)सागर मल गोपा (४)
7. सोडियम सल्फेट कारखाना कहाँ है?
(१)डीडवाना (नागौर) (२)पचपदरा (बाड़मेर)
(३)सांभर (फूलेरा) (४)लूणकरणसर (१)
8. राजस्थान में वर्तमान में संभाग ओर जिलों की संख्या का सही युग्म है –
(१)7-33 (२)6-34
(३)8-34 (४)7-32 (१)
9. पश्चिमी राजस्थान का एक अत्यन्त उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण वृक्ष है-
(१)खेजडी (२)आक
(३)बबूल (४)कैर (१)
10. राजस्थान का 33वे जिले का नाम है-
(१)हनुमानगढ़ (२)प्रतापगढ़
(३)दौसा (४)कोटपुतली (२)
11. रवीन्द्र रंगमंच की स्थापना कहां की गई थी –
(१)अजमेर (२)जयपुर
(३)जोधपुर (४)उदयपुर (२)
12. राजस्थान का कौनसा जिला अति-आर्द्र जलवायु प्रदेश में स्थित है-
(१)बाँसवाडा (२)अजमेर
(३)भरतपुर (४)डूंगरपुर (१)
13. राज्य का सर्वाधिक आर्द्र स्थान कौनसा है-
(१)झालावाड (२)उदयपुर
(३)माउन्ट आबू (४)सिरोही (३)
14. राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री थे –
(१)हरिदेव जोशी (२)भैरोंसिंह शेखावत
(३)हीरालाल शास्त्री (४)टीकाराम पालीवाल (३)
15. राजस्थान का राजकीय पुष्प है-
(१)गुलाब (२)रोहिडा का फुल
(३)कमल (४)सूरजमुखी (२)
16. राज्य का राजकीय वृक्ष है-
(१)खेजडी (२)नीम
(३)बरगद (४)आम (१)
17. राज्य का राजकीय पक्षी है-
(१)मोर (२)तोता
(३)कबूतर (४)गोडावण (४)
18. राज्य का राजकीय पशु है-
(१)गोडावण (२)शेर
sir we really need Rajasthan Gk for rpsc exams. thanks for this post.
जवाब देंहटाएं