Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 8 जनवरी 2013

महत्वपूर्ण समसामयिक तथ्य 2013

महत्वपूर्ण समसामयिक तथ्य-
-----------------------------
-100 वीं विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किस शहर में हुआ-कोलकाता में |
-राष्ट्रीय जल नीति के लिए बैठक आयोजित की गई-नई दिल्ली में |
-सामाजिक क्षेत्र में मदर टेरेसा स्मारक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया-संजीव भट्ट को |
-इस माह कितने जिलों में नकद सब्सिडी हस्तांतरण की योजना लागू की गई-20 जिलों में |
- Hilary Mantel को Man Booker Prize 2012 किस पुस्तक के लिए दिया गया- Bring up the bodies |
-भारत के किस पड़ोसी देश में ‘भगतसिंह चौक’ है जो हाल ही चर्चा में रहा-पाकिस्तान |
- Right to recall का प्रयोग राजस्थान में सर्वप्रथम कहाँ किया गया-नगरपालिका मांगरोल (बाराँ) में |
-117 वां संविधान संशोधन विधेयक संबन्धित है-पदोन्नति मे SC/ST को आरक्षण से |
-2012 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता-USA की Olivia Culpo नें|
-दिसंबर 2012 में द॰ कोरिया की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनी- Park Geun-hye
-टाइम्स मेगज़ीन नें वर्ष 2012 का पर्सन ऑफ द ईयर किसे घोषित किया-बराक ओबामा को |
-2012 में भारत की किस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया-बर्फी |
- ICC T-20 विश्व कप 2012 किस देश ने जीता- वेस्टइंडीज नें |
-2012 का साहित्य का नोबल पुरस्कार दिया गया- चीन के Mo Yan को |
-किस भारतीय खिलाड़ी ने डेनमार्क ओपन 2012 खिताब जीता-सायना नेहवाल नें |
-हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की बैठक कहाँ हुई –दुबई में |
-----------------------------------------------------------------------------




घरेलु उपचार सम्बंधित देशी नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

2 टिप्‍पणियां:

  1. पेड़ पर लटके दो भूतों की बातचीत

    एक भूत की दूसरे भूत से बातें चल रही थीं। दोनों भूत पेड़ पर लटक कर बातों में मशगूल थे।

    पहला भूत: यार तू कैसे मरा?

    दूसरा भूत: यार फ्रिज की ठंड से और तू ?

    पहला भूत: पत्नी पर शक था, पूरा घर ढूंढ मारा आशिक नहीं मिला तो शर्म के मारे मैंने आत्महत्या कर ली।

    दूसरा भूत रोते हुए: साले फ्रिज तो खोल कर देखता तो दोनों बच जाते।

    जवाब देंहटाएं

Responsive ad

Amazon