Current Affairs GK 2013
Part - 1
14 जनवरी
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2012 हेतु 50 लोगों का जीवन रक्षा पदक के लिए चयन किया.
• महिलाओं की ड्रेस व मोबाइल पर खाप पंचायतों का आदेश गैरकानूनी: सर्वोच्च न्यायालय.
• भारत की 64 वर्षीय मूर्तिकार जसू शिल्पी का अहमदाबाद में निधन.
15 जनवरी
• अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मोहन बागान क्लब पर लगा 2 वर्ष का प्रतिबंध हटाया.
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यों को वर्ष 2011-2012 हेतु कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किए.
• बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2 वर्ष बाद 20000 अंकों के पार.
16 जनवरी
• आंध्रप्रदेश सरकार ने विशेष चावल योजना-माना बियाम की शुरूआत की.
• टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया संस्करण लॉन्च किया.
• शिक्षक भर्ती घोटाला : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला सहित 55 दोषी करार.
17 जनवरी
• संसदीय समिति द्वारा 67 प्रतिशत जनसंख्या को 5 किलो अनाज रियायती दरों पर देने की सिफारिश.
• 11वां पुणे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह पुणे में संपन्न.
• मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने एक वित्तवर्ष में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेन्डरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ की.
18 जनवरी
• राष्ट्रपति ने केंद्र की सिफारिश को मंजूरी देते हुए झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया.
• नीलामी रूट से कंपनियों के शेयरों की बोली लगाने वाले निकायों हेतु मार्जिन मनी की अनिवार्यता समाप्त.
19 जनवरी
• बिहार के पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता रामाश्रय प्रसाद सिंह का गुडगांव में निधन.
• कांग्रेस पार्टी ने महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया.
• अनंत सुब्रम्ण्यन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के अध्यक्ष नियुक्त.
20 जनवरी
• 58वें आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड में फिल्म कहानी हेतु विद्या बालन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से सम्मानित.
• भारतीय टीम एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची.
घरेलु उपचार सम्बंधित देशी
नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Part - 2
14 जनवरी
• चकां-दा-बाग (जम्मू-कश्मीर) में भारत-पाकिस्तान के मध्य फ्लैग मीटिंग सम्पन्न.
• भारतीय मूल की हलीमा याकूब सिंगापुर संसद की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित.
15 जनवरी
• पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की गिरफ्तारी का निर्देश.
• भारत ने अटारी-वाघा संयुक्त चौकी पर एक वीजा केंद्र खोला.
• भारत और वियतनाम ने सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्योगों के क्षेत्र में सहयोग के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
16 जनवरी
• भारत के सोमदेव देववर्मन पोलैंड के येर्जी यानोविच से पराजित होकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर.
• चीन के राजनियक वई वई को भारत में चीन का राजदूत नियुक्त किया गया.
• वर्ल्ड इन 2050 दी ब्रिक्स एंड बियोंड : प्रोस्पेक्ट्स, चैलेंजेज एंड अपॉच्युनिटीज रिपोर्ट जारी.
17 जनवरी
• भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन संघ की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
• आईओसी ने साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से वर्ष 2000 सिडनी ओलंपिक का कांस्य पदक वापस लिया.
• हॉकी इंडिया ने हॉलैंड के कोच रोलैंट ओल्टमेंस को हाई परफार्मेंस डायरेक्टर नियुक्त किया.
18 जनवरी
• ब्रिक्स देशों (ब्राजील,रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के मध्य आपसी हित के विभिन्न मुद्दों के बारे में अपने कर विभागों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति.
• हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्राजील की कंपनी नोवेलिस इंक के मध्य समझौता.
19 जनवरी
• विराट कोहली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय बने.
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रो यूआर राव को सैटेलाइट हाल ऑफ फेम सम्मान.
20 जनवरी
• बराक ओबामा ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली.
• जारी रिपोर्ट में भारत-चीन का द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2012-13 में 10.1 प्रतिशत घटकर 66.47 अरब डॉलर.
• 10वीं स्टैडंर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन 2013 में पुरूषों का खिताब युगांडा के जैक्सन किपरॉप ने जीता.
Part - 1
14 जनवरी
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2012 हेतु 50 लोगों का जीवन रक्षा पदक के लिए चयन किया.
• महिलाओं की ड्रेस व मोबाइल पर खाप पंचायतों का आदेश गैरकानूनी: सर्वोच्च न्यायालय.
• भारत की 64 वर्षीय मूर्तिकार जसू शिल्पी का अहमदाबाद में निधन.
15 जनवरी
• अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मोहन बागान क्लब पर लगा 2 वर्ष का प्रतिबंध हटाया.
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यों को वर्ष 2011-2012 हेतु कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किए.
• बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2 वर्ष बाद 20000 अंकों के पार.
16 जनवरी
• आंध्रप्रदेश सरकार ने विशेष चावल योजना-माना बियाम की शुरूआत की.
• टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया संस्करण लॉन्च किया.
• शिक्षक भर्ती घोटाला : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला सहित 55 दोषी करार.
17 जनवरी
• संसदीय समिति द्वारा 67 प्रतिशत जनसंख्या को 5 किलो अनाज रियायती दरों पर देने की सिफारिश.
• 11वां पुणे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह पुणे में संपन्न.
• मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने एक वित्तवर्ष में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेन्डरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ की.
18 जनवरी
• राष्ट्रपति ने केंद्र की सिफारिश को मंजूरी देते हुए झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया.
• नीलामी रूट से कंपनियों के शेयरों की बोली लगाने वाले निकायों हेतु मार्जिन मनी की अनिवार्यता समाप्त.
19 जनवरी
• बिहार के पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता रामाश्रय प्रसाद सिंह का गुडगांव में निधन.
• कांग्रेस पार्टी ने महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया.
• अनंत सुब्रम्ण्यन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के अध्यक्ष नियुक्त.
20 जनवरी
• 58वें आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड में फिल्म कहानी हेतु विद्या बालन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से सम्मानित.
• भारतीय टीम एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची.
Part - 2
14 जनवरी
• चकां-दा-बाग (जम्मू-कश्मीर) में भारत-पाकिस्तान के मध्य फ्लैग मीटिंग सम्पन्न.
• भारतीय मूल की हलीमा याकूब सिंगापुर संसद की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित.
15 जनवरी
• पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की गिरफ्तारी का निर्देश.
• भारत ने अटारी-वाघा संयुक्त चौकी पर एक वीजा केंद्र खोला.
• भारत और वियतनाम ने सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्योगों के क्षेत्र में सहयोग के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
16 जनवरी
• भारत के सोमदेव देववर्मन पोलैंड के येर्जी यानोविच से पराजित होकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर.
• चीन के राजनियक वई वई को भारत में चीन का राजदूत नियुक्त किया गया.
• वर्ल्ड इन 2050 दी ब्रिक्स एंड बियोंड : प्रोस्पेक्ट्स, चैलेंजेज एंड अपॉच्युनिटीज रिपोर्ट जारी.
17 जनवरी
• भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन संघ की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
• आईओसी ने साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से वर्ष 2000 सिडनी ओलंपिक का कांस्य पदक वापस लिया.
• हॉकी इंडिया ने हॉलैंड के कोच रोलैंट ओल्टमेंस को हाई परफार्मेंस डायरेक्टर नियुक्त किया.
18 जनवरी
• ब्रिक्स देशों (ब्राजील,रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के मध्य आपसी हित के विभिन्न मुद्दों के बारे में अपने कर विभागों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति.
• हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्राजील की कंपनी नोवेलिस इंक के मध्य समझौता.
19 जनवरी
• विराट कोहली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय बने.
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रो यूआर राव को सैटेलाइट हाल ऑफ फेम सम्मान.
20 जनवरी
• बराक ओबामा ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली.
• जारी रिपोर्ट में भारत-चीन का द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2012-13 में 10.1 प्रतिशत घटकर 66.47 अरब डॉलर.
• 10वीं स्टैडंर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन 2013 में पुरूषों का खिताब युगांडा के जैक्सन किपरॉप ने जीता.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें