Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

Current Affairs GK Jan. 2013

जनवरी करेंट अफेयर्स 2013.....जनवरी करेंट अफेयर्स 2013>>
*******************
>>केन्द्रीय चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा, मेघालय और नागालेंड में विधान सभा चुनाव 11 जनवरी 2013 को करवाने का निर्णय लिया, जिसके तहत 14 फरवरी को मेघालय और 23 फरवरी को नागालेंड में चुनाव होंगे।

>>पद्मभूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित आयुर्वेदाचार्य और नाड़ी वैद्य बृहस्पति देव त्रिगुणा का 1 जनवरी 2013 को निधन हो गया। ये केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद के निदेशक और राष्ट्रीय आयुर्वेद अकादमी के अध्यक्ष भी रह चुके थे।

>>केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने अश्विनी कुमार को नूपुर मित्रा के स्थान पर देना बैंक का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक 1 जनवरी 2013 को बनाया ।

>>एयर मार्शल रवि बुरली ने 1 जनवरी 2013 को वायुसेना अकादमी (हैदराबाद) के प्रमुख का पद संभाला।

>>30 दिसंबर 2013 को भारतीय मूल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ एमजी वेंकटेश मन्नार को कनाडा की सरकार ने कनाडा के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ऑर्डर ऑफ कनाडा” से सम्मानित किया गया।

>>20 दिसंबर 2012 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने पुरातन वस्तुओं के एक प्रदर्शनी का उदघाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच द्वारा किया गया । इस प्रदर्शनी का शीर्षक “ भारत की पुन: खोज: 1961-2011″ है।

>>यह प्रदर्शनी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्षय में आयोजित की गई है, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की स्थापना वर्ष 1861 में की गई थी।

>>टेनिश में विश्व के तीसरे बड़े खिलाड़ी एंडी मरे ने वर्ष 2013 का ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट (पुरुष एकल) का खिताब 6 जनवरी 2013 को जीत लिया ।

>>5 जनवरी 2013 को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व वर्ष 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी पीए संगमा (पूर्णो अगातो संगमा, Purno Agitok Sangma) ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी ) का गठन किया ।

>>सनमीत कौर साहनी कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रुपए जीतने वाली पहली महिला बनी।

>>4 जनवरी 2013 को विराट कोहली को वर्ष 2012 के लिए सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया ।

>>अरुणाचल प्रदेश को वर्ष 2010-11 के दौरान अन्न उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि दर प्राप्त करने के लिए कृषि कर्मन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया ।




घरेलु उपचार सम्बंधित देशी नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon