Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 25 जून 2014

राजस्थान की विभिन्न इकाइयों के प्रचलित नाम

राजस्थान की विभिन्न इकाइयों के प्रचलित नाम







जांगलदेश  
बीकानेर और जोधपुर का उत्तरी भाग
योद्धेय
हनुमानगढ़ और गंगानगर के आस पास का क्षेत्र
शूरसेन
भरतपुर, धोलपुर, करौली
गिरवा
उदयपुर नगर क्षेत्र
गोडवाड
द. पूर्वी बाड़मेर जालोर व पश्चिमी सिरोही
शेखावाटी
चुरू, सीकर, झुंझुनू
भोराठ का
पठार
उदयपुर जिले की गोगुन्दा, राजसमन्द जिले की कुम्भ्लगढ़
तहसील
मेरवाडा
अजमेर व राजसमन्द जिले का दिवेर क्षेत्र
खेराड व
माल खेराड
भीलवाडा जिले की जहाजपुर पुर तहसील व अधिकांश टोंक
जिला
शिवि, मेदपाट
मेवाड़
उदयपुर और चित्तोडगढ़ ( इस क्षेत्र को प्राचीन काल में
प्राग्वाट भी कहते थे )
मालव देश
प्रतापगढ़ और झालावाड़
ढूंढाड
जयपुर के आस पास का क्षेत्र
मांड या वल्लभ देश
जैसलमेर
वागड
डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़  
आर्बुद व चन्द्रावती
सिरोही व आबू के आस पास का क्षेत्र
मारवाड या मरुदेश
 जोधपुर
मेवल
डूंगरपुर , बांसवाडा के मध्यभाग
मेवात
अलवर
हाडोती
कोटा, बारां , बूंदी , झालावाड़
कुरुदेश
अलवर राज्य का उत्तरी भाग
बांगड़
पाली, नागौर, सीकर, व झुंझुनू का कुछ भाग
भोमट क्षेत्र
डूंगरपुर, पूर्वी सिरोही व उदयपुर जिले का अरावली
पर्वतीय आदिवासी प्रदेश
थली
( उत्तरी मरू भूमि )
बीकानेर ,चुरू  का अधिकांश भाग एवं दक्षिणी गंगानगर
की मरुभूमि  
मत्स्य क्षेत्र
अलवर , भरतपुर , धोलपुर , करौली
डांग क्षेत्र
धोलपुर करौली व सवाई माधोपुर के कुछ क्षेत्र 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon