Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 26 नवंबर 2015

रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्न

         रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्न 

1 दुनिया का सबसे लम्बा नाम क्या है ।
Taumatawhakatangihangakoa: ये तोमाटा की पहाडियों का नाम है जो कि  305 मीटर ऊंची हैं, ये पहाडी परांगहाउ, न्यूजीलेंड में स्थित हैं
ऐसे शब्द जो सीधे या उल्टे दोनो तरफ से एक ही अर्थ निकालते हैं क्या कहलाते हैं । 
पैलीड्रोम: वो शब्द जो दोनो तरफ से पढे जा सकते हैं उनकी स्पेलिंग में कोई फर्क नही पडता। उदाहरण : राडार
 नीली व्हेल के दिल का वजन कितना होता है ।
600 किलोग्राम: व्हेल का वजन 170 टन होता है ।
गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की पुस्तक क्या है । 
ये एक ऐसी पुस्तक है जो सबसे ज्यादा बिकती है इस में साल के सभी किर्तीमानों को दर्ज किया जाता है ।
दुनिया में सबसे ज्यादा आसमानी बिजली कहाँ पर गिरती है ।
अफ्रीका के कागो में: इस जगह पर साल भर बादल छाए रहते हैं ।
प्लेन की आवाज़ हमें प्लेन के जाने के बाद क्यों सुनाई देती है । 
क्योंकि प्रकाश की गति आवाज़ की गति से ज्यादा तेज होती है । 
 ट्रैफिक सिगनल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी । 
रेल्वे ने 
भारत में टी. वी पर सबसे पहले समाचार किसने पढे थे । 
प्रतिमापुरी ने । 
पेन ड्राइव का अविष्कार किसने किया था । 
अप्रैल 1999 में एम-सिस्टम नें ।
10 रॉकेट हमेशा पश्चिम से पूर्व की और ही क्यों छोडा जाता है ।
क्योंकि धरती पश्चिम से पूर्व की और घूमती है इस लिए जब रॉकेट को पूर्व की और छोडा जाता है तो उसका वेग धरती के वेग से जुड जाता है इस से उर्जा की बचत होती है और रॉकेट धरती के गुरूत्वाकर्षण को भी आसानी से पार कर लेता है । 
11  मनुष्य ने गहने पहनने कब शुरु किए ।
लगभग 75,000 साल पहले: उस समय गहने लकडी, हाथी दांत आदि के बने होते थे 7000 साल पहले मनुष्य ने सोने चांदी कि खोज कर ली थी और उस से गहने बनाना भी आरम्भ कर दिया था 
12 अंग्रेज़ अपने नाम के आगे लोर्ड क्यों लगाते हैं । 
लोर्ड एक समंति युग का शब्द है जिसका अर्थ स्वामी, प्रभु या मालिक होता है इंग्लेंड में ये एक सम्मान का शब्द है इसलिए अंग्रेज अपने नाम के आगे इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं । 
13 मनुष्य ने नाम रखना कब शुरू किया । 
इस के कोई साक्ष्य नही मिलतेपरंतु संभवत ही भाषा के विकास के साथ ही नाम रखने का चलन आरम्भ हो गया था । 
14 भारत का नाम इंडिया कैसे पडा ।
प्राचीन काल में भारत को सिंधु नदी के पास के इलाके के रूप में पहचानते थे वे सिंधु को इंडस नाम से पुकारते थे इसी शब्द से इंडिया नाम अस्तित्व में आया । 
15 दुनिया का सबसे बडा रेल्वे स्टेशन कौन सा है । 
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (न्यूयार्क): इसमें 44 प्लेटफार्म और 67 ट्रैक हैं ।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon