Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 8 नवंबर 2017

सामान्य ज्ञान के प्रश्न

सामान्य ज्ञान के प्रश्न 


1. महाराणा सांगा व बाबर के मध्य खानवा का युद्ध (war) किस जिले में हुआ था।
– भरतपुर


2. अष्टभुजाकार वाद्य है।
– घेरा


३. कामधेनु (kaamdhenu) योजना शुरू की गई।
– 1997


4. ब्रिटिश (british) साम्राज्य के किस सदस्य के स्वागत में जयपुर शहर (jaipur city) को 1876 में गुलाबी रंग से रंगवाया गया।
– प्रिंस अलबर्ट


5. राजपूत वैदिक आर्यो की संतान है, इस मत के प्रतिपादक थे।
– गौरीशंकर हीराचंद ओझा


६. किस अनुच्छेद में संसद को संविधान के किसी भी भाग में परिवर्तन (change) करने का अधिकार है।
– अनुच्छेद 368


7. अंतरराज्यीय नदियों (international sea’s) या नदी-घाटियों के जल के वितरण एवं नियंत्रण से संबंधित विवादों के लिए संसद विधि द्वारा निर्णय कर सकती है।
– अनुच्छेद 262


8. किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के गठन का वर्णन है।
– अनुच्छेद 124


9. पांडिचेरी (pondecherry) की स्थापना किसने की।
 फ्रांसिस मार्टिन


10. भारत में फ्रांसीसियों (france) की प्रथम कोठी किसने स्थापित की थी।
– फैंको कैरों


11. कोलकता की नींव किसने रखी थी।
– जॉर्ज चारनौक


12. पृथ्वी की अक्षीय चाल को क्या कहते हैं।


– घुर्णन, परिभ्रमण


13. पृथ्वी (earth) की कक्षीय चाल को कहते हैं।
– परिक्रमण


14. वायु सेना (air army) की दक्षिणी-पश्चिमी कमांड कहां पर स्थित है।
– जोधपुर


15. वायु सेना की पूर्वी कमांड कहां पर स्थित है।
– शिलांग


16. जल सेना की पूर्वी कमांड कहां पर स्थित है।
– विशाखापट्टनम


17. थल सेना की दक्षिणी-पश्चिमी कमांड कहां पर स्थित है।
– जयपुर (Jaipur)


18. वायु सेना की ट्रेनिंग कमांड कहां पर है।
– बेंगलूर (bangalore)


19. थल सेना की दक्षीण कमांड का कहां पर स्थित है।
– पुणे


20. थल सेना का प्रधान (head) कौन होता है।
– चीफ ऑफ दी आर्मी स्टाफ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon