Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 26 नवंबर 2015

रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्न

        रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्न 


नल सरोवर बर्ड सेंट्यूरी कहाँ पर स्थित है । 
गुजरात ।
यूनाइटिड नेशन फ्लैग का रंग क्या है ।
नीला ।
यू. एन. यूनिवर्सिटी फॉर पीस कहाँ पर स्थित है ।
कॉस्टारिका ।
रूबल किस देश की मुद्रा है ।
यू. एन. की कौन सी एजेंसी बच्चों के लिए काम करती है 
यूनिसेफ ।
 इंडियन मिलिट्री अकेडमी कहाँ पर स्थित है ।
देहरादून । 
कमिस्ट्री का जनक किसे कहा जाता है ।
जबीर इब्न हय्यन । 
कार्बन डाई ऑक्साइड की खोज किसने की थी ।
जोज़फ़ ब्लैक ।
बैटरी की खोज किसने की थी ।
अलेजेंड्रा वोल्टा ।
10 कोणार्क का मंदिर किसने बनवाया था ।
नर्सिम्हा-I
11 विश्व का सबसे गरीब देश कौन सा है
भूटान ।
12 डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है ।
जेनेवा में (स्वीज़रलेंड) ।
13 गीता रहस्य के रचयिता कौन हैं ।
बी. जी. तिलक ।
14 सोडियम मेटल को किस के अंदर रखा जाता है । 
किरोसीन ।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon