Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 दिसंबर 2015

Interesting Facts about Indian Cinema in Hindi

Interesting Facts about Indian Cinema in 

Hindi

  • प्रदर्शन के पूर्व ही बैन कर दी जाने वाली पहली फिल्म ‘वंदे मातरम आश्रम’ थी जिसे कि पेंढारकर बंधुओं ने सन् 1926 में बनाया था।
  • सन् 1929 में प्रदर्शित ‘कपाल कुंडला’ भारत की पहली फिल्म थी जिसने सिल्वर जुबली मनाई थी।
  • भारत की पहली सवाक् (बोलती) फिल्म सन् 1931 में प्रदर्शित ‘आलमआरा’ थी जिसे कि आर्देशिर ईरानी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में 7 गाने थे। इस फिल्म का प्रदर्शन फिल्म बम्बई (वर्तमान मुम्बई) के मेजेस्टिक सिनेमा में हुआ था।
  • यद्यपि सन् 1933 में प्रदर्शित ‘सैरंध्री’ भारत की पहली रंगीन फिल्म थी किन्तु इस फिल्म का प्रिंट साफ न होने के कारण ‘किसान कन्या’ फिल्म को भारत की पहली रंगीन फिल्म माना जाता है।
  • फिल्म ‘किसान कन्या’ की नायिका पद्मा को, भारत की पहली कलर फिल्म नायिका होने की वजह से, ‘कलर क्वीन’ की उपाधि मिली।
  • सन् 1933 में निर्मित फिल्म ‘कर्मा’ भारत की पहली द्विभाषी फिल्म थी जिसे कि हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में बनाया गया था।
  • फिल्म ‘कर्मा’ ही भारत की पहली फिल्म थी जिसमें कि चुम्बन दृश्य फिल्माया गया था।
  • किसी उपन्यास के कथावस्तु पर बनाई गई पहली फिल्म सन् 1935 में निर्मित ‘देवदास’ थी जो कि शरतचंद के उपन्यास देवदास पर आधारित थी।
  • भारत की पहली स्टंट फिल्म सन् 1934 में प्रदर्शित ‘हंटरवाली’ थी।
  • फिल्म ‘हंटरवाली’ की नायिका नादिया को, पहली स्टंट फिल्म की नायिका होने के कारण, ‘स्टंट क्वीन’ का खिताब मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon