Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

कुछ रोचक जानकारियाँ

कुछ रोचक जानकारियाँ

==============================

1. छछूंदर एक रात में लगभग 300 फीट की दूरी तक खोद सकती है
2. धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
3. मछलियोँ की याद औसत सिर्फ कुछ सेकेंड की होती है.
4. ’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
5. ’Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
6. 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.
7. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें
तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश
साल पहले का प्रकाश होता है.
8.आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.
9.छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon