Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 10 मार्च 2016

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर



सामान्य ज्ञान  प्रश्न उत्तर



सम-सामयिक
1. ताशी और नुंग्शी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की प्रथम जुड़वां बहनें हैं। यह दोनों बहनें किस देश की हैं? उत्तर : भारत
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
2. ट्रान्सपेरेंसी इंटरनेशनल के करप्शन पर्सेप्शन इंडेक्स-2014 में भारत की रैंकिंग कौन-सी है? उत्तर :85वीं
(उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15)
3. काले धन की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष कौन हैं? उत्तर : एम.बी. शाह
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
4. मिस वर्ल्ड-2014 के रूप में चयनित ‘रोलेन स्ट्रॉस’ किस देश की हैं? उत्तर : दक्षिण अ​फ्रीका
(उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15)
5. भारत की सबसे बड़ी 130 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना किस राज्य में प्रारंभ हुई है? उत्तर : मध्य प्रदेश
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
भारतीय इतिहास
1. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ी इमारत कौन-सी थी? उत्तर : विशाल स्नानागार
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
2. दिल्ली की जाम्मा मस्जिद का निर्माण किसने कराया था? उत्तर : शाहजहां
(दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड पीजीटी परीक्षा-14)
3. ऐहोल शिलालेख किसके कार्यों को दर्शाता है? उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
4. खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों का निर्माण किसने कराया था? उत्तर : चंदेल राजवंश
(दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड पीजीटी परीक्षा-14)
5. गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था? उत्तर : शुद्धोधन
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेवले ग्रुप-डी परीक्षा-14)
स्वतंत्रता आंदोलन
1. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य किस षड्यंत्र में शामिल थे? उत्तर : काकोरी ट्रेन डकैत षड्यंत्र
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
2. भारत में सन् 1916 में कितने होम रूल संघों की स्थापना की गई थी? उत्तर : दो
(दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड पीजीटी परीक्षा-14)
3. कौन-सा आंदोलन खिलाफत आंदोलन के साथ शुरू किया गया था? उत्तर : असहयोग आंदोलन
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी? उत्तर : जवाहरलाल नेहरू
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15)
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे? उत्तर : बदरूद्दीन तैयबजी
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
अर्थव्यवस्था
1. ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ के अंतर्गत उद्घाटन दिवस पर ही कितने बैंक खाते खोले गए थे? उत्तर :लगभग डेढ़ करोड़
(उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15)
2. अरुंधती भट्टाचार्य किस बैंक की पहली महिला अध्यक्ष हैं? उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15)
3. ग्लोबल वेल्थ डेटा बुक-2014 के अनुसार वर्तमान में भारत के सर्वाधिक 10 प्रतिशत धनी लोगों के पास देश की कुल कितनी संपत्ति का नियंत्रण है? उत्तर : 75 प्रतिशत
(उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15)
4. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय किस शहर में स्थित है? उत्तर : मुंबई
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15)
5. भारत का रक्षा खर्च सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग कितने प्रतिशत है? उत्तर : 2.5 प्रतिशत
(उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15)
भूगोल
1. नदी के किस प्रकार के प्रवाह से डेल्टा का निर्माण होता है? उत्तर : समतल प्रवाह
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
2. जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए तो यह किस बात का द्योतक है? उत्तर : आंधी या झंझावात की संभावना
(बिहार एसएससी स्नातक स्तर प्रारंभिक परीक्षा-15)
3. तुंगभद्रा, मालप्रभा तथा घाटप्रभा किसकी सहायक नदियां हैं? उत्तर : कृष्णा नदी
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
4. 452 ज्वालामुखियों वाला ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र किस महासागर द्रोणि में स्थित है? उत्तर : प्रशांत महासागर
(बिहार एसएससी स्नातक स्तर प्रारंभिक परीक्षा-15)
5. दुनिया में कॉफी का प्रमुख उत्पादक देश कौन-सा है? उत्तर : ब्राजील
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
भारतीय राजव्यवस्था
1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर : राष्ट्रपति
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
2. किस संशोधन द्वारा संविधान में नौवीं अनुसूची जोड़ी गई थी? उत्तर : पहला संविधान संशोधन
(दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड पीजीटी परीक्षा-14)
3. भारत की पहली लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे? उत्तर : जी. वी. मावलंकर
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
4. संविधान ने हमें कितने मौलिक अधिकार दिए हैं? उत्तर : सात
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15)
5. राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते भारत की किस निधि पर भारित होते हैं? उत्तर : संचित निधि
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
विज्ञान और प्रौद्योगिकी
1. क्रेस्कोग्राफ के आविष्कारक कौन थे? उत्तर : जगदीश चंद्र बसु
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
2. 18 दिसंबर, 2014 को इसरो ने श्रीहरिकोटा से अब तक का सबसे बड़ा अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। इसका नाम क्या है? उत्तर : जीएसएलवी मार्क–III
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
3. विटामिन-क्च2 का रासायनिक नाम क्या है? उत्तर : राइबोफ्लेविन
(आआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
4. यूएसबी (USB) का अर्थ क्या है? उत्तर : यूनिवर्सल सीरियल बस
(आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा-14)
5. थायरोक्सिन हॉर्मोन में कौन-सा तत्व होता है? उत्तर : आयोडीन
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
खेलकूद 
1. फटबॉलर ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ किस देश के नागरिक हैं? उत्तर : पुर्तगाल
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
2. टेरेन्स आर्थर वाल्श (टेरी वाल्श)​ किस खेल से संबंधित हैं? उत्तर : हॉकी
(भारतीय डाक वि​भाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15)
3. पुरुष हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी-2014 किस देश ने जीती है? उत्तर : जर्मनी
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
4. इंचियॉन एशियाई खेल-2014 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते थे? उत्तर : 11
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्ष-15)
5. रितु रानी किस खेल से संबंधित हैं? उत्तर : हॉकी
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
पुरस्कार और पुस्तकें 
1. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? उत्तर : संयज बारू
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
2. मान बुकर पुरस्कार-2014 किसे प्रदान किया गया है? उत्तर : रिचर्ड फ्लेन्गान
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15)
3. वर्ष 2014 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसने जीता है? उत्तर : पैट्रिक मोदियानो
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
4. ‘द गाइड’ उपन्यास के लेखक कौन थे? उत्तर : आर. के. नारायण
(बिहार एसएससी स्नातक स्तर प्रारंभिक परीक्षा-15)
5. ‘द गुड, द बैड एंड द रिडिक्युलस’ के लेखक कौन हैं? उत्तर : खुशवंत सिंह तथा हुमरा कुरैशी
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
अंतरराष्ट्रीय राजनीति 
1. ईरान की संसद को क्या कहा जाता है? उत्तर : मजलिस
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
2. इंटरपोल का मुख्यालय कहां स्थित है? उत्तर : लियोन (फ्रांस)
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
3. फिनलैंड की राजधानी का नाम क्या है? उत्तर : हेलसिंकी
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
4. ओमान की मुद्रा का नाम क्या है? उत्तर : रियाल
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
5. पूर्वी तिमोर जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ का 191वां सदस्य बना है, किस महाद्वीप में स्थित है? उत्तर :एशिया महाद्वीप
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)

















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon