** मुगल काल - हुमायूं **
----------------------------1. कितने साल की उम्र में हुमायूं
राजगद्दी पर बैठा ?
►-23 साल
2. दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूं
कहां का सबेदार था ?
►-बदख्शां
3. हुमायूं का पूरा नाम क्या था ?
►-नसीरुद्दीन हुमायूं
4. दिल्ली के नजदीक हुमायूं ने किस नगर
की स्थापना की ?
►-दीन पनाह
5. चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
►-शेरशाह सूरी और हुमायूं
6. चौसा के युद्ध में किसकी पराजय हुई ?
►-हुमायूं
7. चौसा का युद्ध कब हुआ था ?
►-1539 ई.
8. किस युद्ध में हारने के बाद हुमायूं
को भारत से बाहर शरण लेनी पड़ी ?
►-कन्नौज (बिलग्राम)
9. कन्नौज का युद्ध कब हुआ ?
►-1540 ई.
10. अपने निर्वासन काल के शुरू में हुमायूं ने
कहां शरण ली ?
►-राणा वीरसाल
11. बाद में हुमायूं ने भारत के बाहर
कहां शरण ली ?
►-ईरान के शाह
12. किसकी मदद से हुमायूं ने दोबार
सत्ता हासिल की ?
►-ईरान के शाह और बैरम खां । (1555 ई.
में हुमायूं दोबारा दिल्ली की गद्दी पर बैठा)
13. हुमायूं की मृत्यु कैसे हुई ?
►-1556 ई. में दिल्ली के शेरमंडल नामक
पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने से ।
14. हुमायूं द्वारा लड़े गए चार
युद्धों का क्रम क्या है ?
►-दौहरिया, चौसा, बिलग्राम और सरहिंद
का युद्ध ।
15. किसने दिल्ली में हुमायूं
का मकबरा बनवाया ?
►-हाजी बेगम
16. हुमायूंनामा की रचना किसने की ?
►-हुमायूं की सौतेली बहन गुलबदन बेगम ।
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें