GK Q&A in Hindi
प्रश्न: विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीनविसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में
लायी जाती है ?
उत्तर: Ne
प्रश्न: मनुष्य के जिगर व मांसपेशियों में
संचित ग्लाइकोजेन क्या है?
उत्तर: बहुशर्करा
प्रश्न: शुद्ध जल में ठोस पोटेशियम
सायनाइड मिलाने से pH में कैसा परिवर्तन
होगा ?
उत्तर: pH में कोई परिवर्तन नहीं होता है
प्रश्न: अग्निशमन यंत्र में एक बोतल में
रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ
निम्नलिखित में से और क्या रखा जाता है ?
उत्तर: सोडियम बाईकार्बोनेट
का शक्तिशाली विलयन
प्रश्न: सीमेंट का जमकर कठोर होने
का कारण क्या है?
उत्तर: जल-योजन व जल-अपघटन
प्रश्न: सीमेंट के प्रयोग में बालू
का क्या उपयोग होता है?
उत्तर: सीमेंट जल
या नमीं का अति सुग्राही है| नमीं के कारण
इसमे आंतरिक प्रतिबल उत्पन्न
हो जाता है, जिससे इसमे दरार पड जाती है
और इसकी क्षमता कम हो जाती है | बालू
मिलाने से सीमेंट में आंतरिक प्रतिबल
नहीं उत्पन्न होता है, जिससे सीमेंट में दरार
नहीं पड़ती |
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें