Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 29 मार्च 2016

President Pranab Mukherjee conferred Padma Awards.


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीनेपद्म सम्मान प्रदान किए.


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 28 मार्च 2016 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म सम्मान प्रदान किए.
इनमें 5 पद्म विभूषण, 8 पद्म भूषण और 43 पद्म श्री पुरस्कार हैं.
केंद्र सरकार ने 112 प्रख्यात व्यक्तियों को पद्म सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस पर की थी. शेष 56 लोगो को अप्रैल 2016 में पद्म सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
पद्म विभूषण
• दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी (मरणोपरांत)
• अभिनेता रजनीकांत
• मीडिया दिग्गज रामोजी राव
• नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति
• गिरिज देवी
• डॉ विश्वनाथ शांता
• आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर
• भारतीय-अमेरिकी अर्थशाष्त्री अविनाश कमलाकर दीक्षित
• जम्मू और कश्मीर के भूतपूर्व गवर्नर जगमोहन

  पद्म भूषण
• कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय
• बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर
• राम सुतार
• गायक उदित नारायण
• एच कन्हाईलाल
• बरजिंदर सिंह हमदर्द
• स्वामी तेजोमयानंद
• प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य
• प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी
• भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल
• सायना नेहवाल
• सानिया मिर्जा
• बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदू जैन
• पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती (मरणोपरांत)
फिल्मी हस्तियों को पद्म श्री
फिल्मी दुनिया में अहम योगदान देने के लिए एक्टर्स अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और एस.एस. राजमौली को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इनके अलावा गुलाबो सपेरा, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा प्रहलाद को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा.






















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon