Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

GK Question and Answers


1. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? -- उड़ीसा

2. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है -- राष्ट्रपति के द्वारा

3. गायत्री मंत्र किसमें हैं ? -- ऋग्वेद

4. वायु मंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है -- नाइट्रोजन

5. हैली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद दिखता है? -- 76

6. रविवार कि छुट्टी कब आरम्भ हूई? -- 1843

7. बाग्लादेश मेँ गंगा नदी को किस नाम से पुकारतेँ है ? -- पदमा

8. विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादक देश है -- चीन

9. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है ? -- ईटानगर

10. अंधोँ के पढने की लिपि को क्या कहते हैँ ? -- ब्रेल लिपि

11. माउंट अबू के दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण किस धर्म के अनुयायियों ने करवाया था? -- जैन धर्म

12. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य -- उत्तर प्रदेश

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे? -- डब्ल्यू सी बनर्जी (Womesh Chunder Bonnerjee)

14. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया ? -- जोन्स साल्क ने

15. कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक है? -- बुध

16. भारत मेँ साइमन कमीशन कब आया ? -- 1927

17. भगत सिंह के साथ केन्द्रीय असेंबली मे बम फेकने के कारण कौन गिरफ़्तार हुआ था? -- बटुकेस्वर दत

18. संसार का सबसे प्राचीन भाषा है -- संस्कृत

19. गरसोप्पा जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?-- शरावती

20. "मिले सुर मेरा तुम्हारा" लिखा है -- सुरेश माथुर





















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon