1. अणुशक्ति चालक
विद्युतगृह कहां पर स्थित
है?
►-रावतभाटा
(चित्तौडग़ढ़)
2. राजस्थान में
सर्वप्रथम गैस का भण्डार
मिला?
►-घोटारू
3. राजस्थान में चूलिया
जल प्रपात (चित्तौडग़ढ़)
किस नदी पर है?
►-चंबल
4. राजस्थान की
प्राचीन प्राकृतिक झील
है?
►-पुष्कर (अजमेर)
5. एशिया की दूसरी सबसे
बड़ी कृत्रिम झील है?
►-जयसमंद झील
6. नदी जिस पर
भीलवाड़ा में मेजा बांध
बना हुआ है?
►-कोठारी
7. राजस्थान का प्रथम
राष्ट्रीय उद्यान
(नेशनल पार्क) कौनसा है?
►-रणथम्भौर
8. क्षेत्रफल की दृष्टि से
राजस्थान का सबसे बड़ा
जिला है?
►-जैसलमेर
9. राजस्थान के किस जिले
में नेशनल वुड फॉसिल्स
पार्क स्थित है?
►-जैसलमेर
10. राजस्थान की खारी
झील किस सागर के अवशेष
हैं?
►-टैथिस सागर
11. माही नदी का
मुहाना है?
►-अरब सागर
12. राजस्थान के वे दो
जिले जिनमें कोई नदी
नहीं है?
►-बीकानेर व चूरू
13. पीवणा किस जीव की
प्रजाति है?
►-साँप
14. राजस्थान का राज्य
वृक्ष कौनसा है?
►-खेजड़ी
15. बणीयां किस फसल का
ग्रामीण भाषा का नाम
है?
►-कपास
16. कृष्ण मृग देखे जा सकते
हैं?
►-तालछापर अभ्यारण्य
(चूरू)
17. विश्व का सर्वश्रेष्ठ
लिग्नाइट पाया जाता
है?
►-पलाना (बाड़मेर)
18. पंचभद्रा में किस वस्तु
का निर्माण बड़े पैमाने
पर किया जाता है?
►-नमक
19. राजस्थान की प्रथम
चीनी उत्पादन मिल
स्थापित की गई?
►-भोपालसागर
20. राजस्थान में ताँबे की
खानें कहाँ हैं?
►-खेतड़ी
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें