1. किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है -- शुक्र
2. किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ? -- सोडियम बेन्जोएट
3. वायुदाब मापने वाला यंत्र है -- बैरोमीटर
4. गुप्त वंश की स्थापना किसने की? -- श्रीगुप्त
5. इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? -- लैक्टो मीटर
6. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? -- राज्य के राज्यपाल के द्वारा
7. मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? -- भू-स्थिरीय उपग्रह
8. संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? -- नील
9. सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ? -- उत्तर प्रदेश
10. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? -- दुरी की
11. ताजमहल' किसकी याद में बनवाया गया ? -- मुमताज महल
12. R.O.M. मे R का पूरा नाम है? -- रीड
13. श्रावण (सावन) के महीने का प्रमुख त्यौहार कौन सा होता है ? -- रक्षाबंधन
14. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण हुई थी? -- मिथाइल आइसोसायनेट
15. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं -- कार्बन डाइऑक्साइड
16. यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे? -- उपराष्ट्रपति
17. सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्वकप किस देश ने जीता हैं ? -- आस्ट्रेलिया
18. मुगल वंश की स्थापना किसने की? -- बाबर
19. नेल्सन मंडेला का संबंध किस देश से हैं ? -- दक्षिण अफ्रीका
20. वेदों की ओर चलो किनका कथन था? -- दयानन्द सरस्वती
21. न्यूट्रान की खोज किसने की? -- जेम्स चैडविक
22. किस गायिका को सुर की रानी कहा जाता है? -- लता मंगेशकर
23. भारत का पहला बोलने चलचित्र कौनसा था ? -- आलम आरा
24. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर है -- परम
25. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है -- सहारा
26. भारत के राष्ट्रिय प्रतीक सत्यमेव जयते में कितने मुँख हैं ? -- 4
27. विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है ? -- हमिंग बर्ड
28. महलों का शहर किसे कहा जाता है ? -- कोलकाता
29. फेसबुक की स्थापना हुई थी ? -- 2004
30. कोशिका का इंजन किसे कहते है ? -- माइटोकानड्रीया
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें