1. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को आलू वर्ष के रूप में मनाया – वर्ष 2008 को
2. देश का ‘प्रथम’ राज्य कृषि विश्वविद्यालय कौन-सा है? – पं. गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर
3. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ की स्थापवना कब की गयी थी? – 2 अक्टूबर 1958 को
4. देश का ‘प्रथम’ कृषि विज्ञान केन्द्र कहाँ पर स्थित है – पुदुचेरी (पांडिचेरी)
5. गाजर किस विटामिन का अच्छा स्त्रोत है? – विटामिन ‘A’ का
6. आम की ‘रूमानी’ प्रजाति कौन-सी है? – ऑफ सीजन वैराइटी
7. ‘सोडियम बेन्जोएट’ किसके फल उत्पाद संरक्षण हेतु प्रयुक्त होता है? – अमरूद जैली (Guava Jelly)
8. आलू (Potato) की कौन-सी प्रजाति ‘चिप्स’ (Chips) के लिए उपयुक्त है? – चिप्सोना-1, 2 व 3
9. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई थी? – 1905 में
10. भारत में ‘हरित क्रान्ति’ का आगमन किस योजना के अंतर्गत हुआ? – तृतीय पंचवर्षीय योजना
11. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है? – थाइरॉक्सीन की कमी से
12. प्रतिजैविक पेनिसिलीन किससे प्राप्त की जाती है? – कवक (Fungus) से
13. विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर कहाँ है? – तिरुवनन्तपुरम् में
14. एअरकंडीशनर किसको नियंत्रित करता है? – ताप तथा आर्द्रता को
15. कम्प्यूटर के सम्बन्ध में DOS का क्या अर्थ है? – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
16. विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का क्या नाम है? – इन्टरनेट
17. मिश्र धातु ‘बैल धातु’ में क्या होता है? – ताँबा (80%) तथा टिन (20%)
18. जीवन रक्षक हॉर्मोन्स किस ग्रन्थि से स्रावित होते हैं? – एड्रीनल से
19. नियासिन की कमी से किस रोग की संभावनाएँ होती हैं? – पैलाग्रा की
20. एक मेगावाट घंटा (mWh) कितने जूल के बराबर होता है? – 3.6×109 जूल
21. एड्स (AIDS) की बीमारी किसके द्वारा फैलती है? – विषाणु (Virus) द्वारा
22. ‘पारसेक’ (Parsec) किसकी इकाई है? – खगोलीय दूरी की
23. पॉवर एल्कोहल किसे कहते हैं? – बेंजीन, पेट्रोल तथा एथिल एल्कोहल के मिश्रण को
24. कौन-सी अधातु विद्युत की सर्वाधिक चालक होती है? – ग्रेफाइट
25. किस गैस को हँसाने वाली गैस कहते हैं? – नाइट्रस ऑक्साइड
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें