अद्भुत तथ्य -
1.लेम्बोरगिनी कारों का Idea एक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी को Ferrari कंपनी के मालिक द्वारा किए गए अपने अपमान के बाद आया था.
2.किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट या नई Language सीखने से आपके दिमाग की क्षमता बढ़ती है.
3.आप किसी लड़की के साथ कोई Movie देखना चाहते है? उससे पूछिए कि उसकी पसंद की Movie कौन-सी है जब वह फिल्म का नाम बता दे तो कहिए की आपने Movie नही देखी है. वह अपने आप कहेगी की हम साथ में देखते हैं.
4.आप चाहे तो Maths Assignment Online भी पा सकते हैं। Text Book का नाम और फिर Answers लिखकर देखिए.
5.आप बैटरी को 6 इंच की हाईट से गिरा कर देखिए बैटरी अगर एक बार उछलती है तब यह ठीक हालत में है. अगर ज्यादा बार उछलती है तो यह खराब हो चुकी है या खराब होने वाली है.
6.नाश्ते के समय Chocolate का एक छोटा टुकड़ा खाने से दिनभर आपका मूड अच्छा बना रहता है.
7.अगर आपका Dog घर से बाहर निकल गया है तो इसका पीछा मत कीजिए। फर्श पर लेट जाइए और दिखाइए की आपको चोट लगी है. आपका Dog खुद ही आपको देखने के लिए लौट आएगा.
8.पीले दांत ज्यादा अच्छे होते हैं। क्योकिं दांतो का असली रंग हल्का पीला ही है। दांतो को White करने की कोशिश कभी न करे.
9.सोने में परेशानी महसूस हो रही है, अपनी पलकों को तेजी से खोलिए, बंद कीजिए। थकी हुई आंखें सोने में आपकी हेल्प करेंगी.
10.अगर आप हर हफ्ते 5 या इससे ज्यादा Chocolate खाएं तो हार्ट की बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है.
11.किसी Restaurent में Order देने के बाद अपने हाथ जरूर साफ करे। क्योकिं Menu Card वहां सबसे ज्यादा गंदा होता है.
12.औसतन हवाई यात्रा के टिकट यात्रा के दिन से 54 दिन पहले सबसे अधिक सस्ते होते हैं.
13.मांस और दूध से बने उत्पाद खाने से आपके शरीर में मेलानिन नाम के तत्व का उत्पादन बढ़ता है, जिससे आप सर्दी के मौसम में सूरज की नुकसानदायक किरणों से बचे रहते हैं.
14.नाचने से हृदय रोगों से बचाव होता है, साथ ही साथ इससे उच्चरक्तचाप में भी फायदा होता है.
15.अगर आप अपने दांत ब्रश करते समय और ऐसे ही कुछ अन्य छोटे कार्यों के लिए दूसरे हाथ का प्रयोग करेंगे तो आपके दिमाग को दूसरी तरह से काम करना पड़ता है. इससे आपका कंट्रोल बढ़ता है.
16.अगर आप जल्दी से वजन घटाना चाहते हैं तो वर्क आउट के पहले बिना शक्कर और दूध के कॉफी पीजिए.
17.हर दिन कम से कम तीन ऑपोजिट सेक्स के लोगों से बात करने की कोशिश करें। फिर देखना आपके अंदर अपने आप आत्मविश्वास बढ़ जाएगा.
18.अगर आप 5 मिनट से भी कम समय में सो जाते हैं तो इससे साबित होता है कि आप में नींद की जबरदस्त कमी है.
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें