प्र. किस कार्बनिक यौगिक को सभी एलीफैटिक यौगिकों का जन्मदाता माना जाता है?
उ. मिथेन
प्र. इथिलीन अणु की आकृति कैसी होती है?
उ. समतलीय त्रिकोणीय
प्र. इथिलीन सल्फर मोनो क्लोराइड के साथ प्रतिक्रिया कर कौन सी विषैली गैस बनाता है।
उ. मस्टर्ड गैस
प्र. शीत प्रधान देशों में आॅटोमोबाइल्स के रेडियेटर्स में एण्टीफिज मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है? इस मिश्रण में क्या-क्या होता है?
उ. पानी और इथिलीन ग्लाइकाॅल
प्र. मूत्र रोगों में प्रयुक्त यूरोट्रोपीन बनाई जाती है?
उ. फाॅर्मल्डिहाइड से
प्र. प्रयोगशाला में यूरिया का संश्लेषण सर्वप्रथम किया?
उ. वोहलर
प्र. ऐरोमैटिक यौगिकों का जन्मदाता कहा जाता है?
उ. बेन्जीन
प्र. बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है?
उ. पाॅली कार्बोनेट्स
प्र. टेलीफोन रिसीवर तथा रेडियो एवं टेलीविजन के कैबिनेट किस प्लास्टिक के बने होतें हैं?
उ. बैकेलाइट
प्र. खाद्य तेलों को किस प्रक्रिया से वनस्पति घी में बदला जाता है?
उ. हाइड्रोजनीकरण
प्र. डायनामाइट बनाने में किस द्रव का उपयोग किया जाता है?
उ. नाइट्रो ग्लिसरीन
प्र. आर डी एक्स का पूरा नाम क्या है?
उ. रिसर्च डवलप्ट एक्सफ्लेासिव
प्र. डाॅक्टरों की राय है कि गुर्दे व गाॅल ब्लैडर की पथरी से पीडि़त व्यक्तियों को अधिक मात्रा में टमाटर, अंडे, दूध, और गोभी नहीं लेनी चाहिए ताकि कौन सा क्रिस्टलेन न बन सके?
उ. कैल्यिसयम आॅक्जैलेट
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें