प्र. भूरे कोयले के नाम से किसे जाना जाता है?
उ. लिग्नाइट
प्र. भारत में एल्युमिनियम उपक्रम की स्थापना हेतु आवश्यक न्यूनतम मापदण्ड है?
उ. बाॅक्साइड और विद्युत की उपलब्धता
प्र. कौन सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनता है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है?
उ. क्रोमियम
प्र. फ्लूरोसेन्ट टयूब में सर्वाधिक सामान्य रूप से प्रयुक्त होने वाला पदार्थ क्या है?
उ. मरकरी वेपर और आॅगर्न
प्र. वाहनों से निकलने वाली पदूषित गैस होती है?
उ. कार्बन मोनो आॅक्साइड
प्र. डाॅक्टर जिसे एनस्थीसिया के रूप में उपयोग करते हैं वह हास्य गैस क्या है?
उ. नाइट्रस आॅक्साइड
प्र. ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरायी है?
उ. क्लोरो फ्लोरो कार्बन
प्र. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे है?
उ. रैम्जे
प्र. गोताखोरों द्वारा सांस लेने में प्रयुक्त होने वाली गैस क्या है?
उ. आॅक्सीजन तथा हीलियम
प्र. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली अक्रिय गैस क्या है?
उ. आर्गन
प्र. जीवन शक्ति के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया रसायनज्ञ ने किया था?
उ. बर्जीलियस
प्र. ठोस कपूर से वाष्प बनने की किया को कहते हैं?
उ. उध्र्वपातन
प्र. लकड़ी का भंजक किस आसवन से प्राप्त होता है?
उ. पायरोलिग्नियस अम्ल
प्र. कार के इंजन में नाॅकिंग से बचने के लिए उपयोग में लाया जाता है?
उ. लेड टेट्राइथाइल
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें