1. वह झील जिसमें गोमती नदी आकर गिरती है व जिसका उत्तरी भाग नौ चौकी के नाम से विख्यात है?
►-राजसमंद
2. इन्दिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारम्भ हुआ और इसका उद्गम स्थान है?
►-सतलज-व्यास नदी पर हरिके बांध से (पंजाब)
3. जैसलमेर के उत्तर-पश्चिमी भाग में भारत पाक सीमा के सहारे 60 किलोमीटर चौड़ी पट्टी 'लाठी सीरिज क्षेत्र' में मामूली वर्षा से उगने वाली घास, जो अत्यन्त पौष्टिक होती है?
►-सेवण (साइपगस रोटेडस)
4. इसरो द्वारा रिमोट सेंसिग एप्लिकेशन सेंटर की स्थापना राज्य में कहाँ की गर्ई है?
►- जोधपुर
5. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की स्थापना किस जिले में की गई?
►-सीकर
6. हिन्दुस्तान सांभर साल्ट किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
►-केन्द्रीय सरकार
7. चम्बल घाटी परियोजना पर दो बांध राजस्थान में है?
►-जवाहरसागर एवं राणाप्रताप सागर
8. विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौनसी है?
►-गंगनहर
9. पुष्कर झील को स्वच्छ रखने की योजना में सहयोग दे रहा है?
►-कनाडा
10. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स को स्थापित किया गया है?
►-चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन में
11. राजस्थान में लेटा, मांगरोल एवं सालावास जाने जाते हैं?
►-कपड़े की मदों की बुनाई के लिए
12. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (RIICO) जिसकी स्थापना कम्पनी अधिनियम 1956 के अन्तर्गत 1969 में की गई, मदद करता है?
►-औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करने में, सामाजिक आधारभूत सुविधाएं देने में, परियोजना रिपोर्ट, परियोजना प्रोफाईल एवं प्रबंधकीय सेवाऐं प्रदान करने में
13. मंगला-भाग्यम, शक्ति एवं ऐश्वर्या?
►-बाड़मेर सांचौर बेसिन में खोजे गए तेल क्षेत्र हैं।
14. राजस्थान में देश का करीब 90 प्रतिशत एसबेस्टोस उत्पादित किया जाता है। यह किन जिलों में उत्पादित
किया जाता है?
►-उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं अजमेर
15. राजस्थान में टायर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है?
►-कांकरोली (राजसमंद)
16. राजस्थान में प्रस्तावित 'निर्यात संवद्र्धन औद्योगिक पार्क' को निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किया जायेगा?
►-भारत सरकार
17. पावरलूम उद्योग में प्रथम 'कम्प्यूटर एडेड डिजायन सेंटर' स्थापित किया जायेगा?
►-भीलवाड़ा
18. राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए वृहद् एवं मध्यम आकार के उद्योगों को अवधि ऋण एवं अंश पूंजी प्रदान करने के लिए कार्य करने वाले संगठन का नाम है?
►-रीको
19. ''विकास के लिए फैशन'' संबंधित है?
►-खादी एवं कोटा डोरिया को लोकप्रिय बनाना
20. औद्योगिक श्रमिकों के लिए सामान्य उपभोक्ता सूचकांक बनाने के लिए सम्मिलित राजस्थान के दो शहर हैं?
►-जयपुर तथा बीकानेर
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें