Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

GK in Hindi Questions Answers


1 गिर राष्ट्रीय अभ्यारण किस राज्य मेँ हैँ? -- गुजरात

2 सिकंदर कंहा का शासक था? -- मकदूनिया

3 लक्षद्रीप की राजधानी कहाँ है ? -- कवारती

4 हिमालय पर्वत की ऊँचाई कितनी है? -- 8848m

5 आर्यसमाज की स्थापना की? -- दयानन्द सरस्वती

6 भारत रत्न पदक (मैडल) का आकार..... ..... होता है? -- पीपल के पत्ते के आकार जैसा

7 अकबर के बचपन का नाम क्या था ? -- जलाल

8. इटली की मुद्रा है? -- यूरो

9. सर्वाधिक बुध्दिमान पशु -- चिम्पांजी

10. भारत का अंतिम वायसराय था -- लार्ड माउंटबेटन
11. शिवसेना‬ किस राज्य का प्रमुख क्षेत्रिय दल है? -- महाराष्ट्र

12. नीलगिरि पर्वत शृंखला किस भारतीय राज्य में स्थित है? -- तमिलनाडु

13. AIR का फुल फारम कया है? -- ALL INDIA RADIO, ALL INDIA RANK

14. विश्व में एकमात्र हिंदु देश है -- नेपाल

15. शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है ? -- ह्रदय

16. पोर्टब्लेयर कहां स्थित है ? -- Andaman Nicobar

17. पीतल किन दो धातुओं का एक मिश्रण है? -- कॉपर और जिंक

18. 'बुद्धचरित' की रचना किसने की? -- अश्वघोष

19. सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किन्होंने दिया था? -- गौतम बुद्ध

20. सोयाबीन प्रदेश किस राज्य का उपनाम है? -- मध्य प्रदेश
 
21. भूकंप की तीव्रता की माप किस यंत्र के द्वारा की जाती है ? -- रिक्टर स्केल

22. कौन सी पर्वत चोटी भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी है? -- कंचनजंघा

23. कबीर के गुरु थे ? -- रामानन्द

24. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है ? -- सातवाँ

25. भारत में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है ? -- मासिनराम

26. तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दुंगा किसका नारा था? -- सुभाष चन्द्र बोस

27. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई है ? -- रेडक्लिफ रेखा द्वारा

28. विश्व की सबसे मीठे पानी की झील है -- कैस्पियन

29. रेशम के कीड़े किस पेड़ पर पाये जाते है? -- शहतूत

30. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? -- 28 February

31. सोडियम को किसमें रखा जाता है ? -- मिट्टी का तेल में

32. अंतिम मुगल बादशाह कौन था ? -- बहादुरशाह जफर

33. बैंकों का बैंक किसे कहते हैं ? -- RBI

34. अगरतल्ला किस राज्य की राजधानी है ? -- त्रिपुरा

35. जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया? -- शास्त्री

36. देव भूमि किस को कहा गया है? -- उत्तराखंड

37. विश्व का सबसे ऊँचा पठार है -- तिब्बत का पठार

38. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? -- उड़ीसा

39. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है -- राष्ट्रपति के द्वारा

40. गायत्री मंत्र किसमें हैं ? -- ऋग्वेद

41. वायु मंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है -- नाइट्रोजन

42. हैली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद दिखता है? -- 76

43. रविवार कि छुट्टी कब आरम्भ हूई? -- 1843

44. बाग्लादेश मेँ गंगा नदी को किस नाम से पुकारतेँ है ? -- पदमा

45. विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादक देश है -- चीन

46. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है ? -- ईटानगर

47. अंधोँ के पढने की लिपि को क्या कहते हैँ ? -- ब्रेल लिपि

48. माउंट अबू के दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण किस धर्म के अनुयायियों ने करवाया था? -- जैन धर्म

49. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य -- उत्तर प्रदेश

50. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे? -- डब्ल्यू सी बनर्जी (Womesh Chunder Bonnerjee)
51. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया ? -- जोन्स साल्क ने

52. कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक है? -- बुध

53. भारत मेँ साइमन कमीशन कब आया ? -- 1927

54. भगत सिंह के साथ केन्द्रीय असेंबली मे बम फेकने के कारण कौन गिरफ़्तार हुआ था? -- बटुकेस्वर दत

55. संसार का सबसे प्राचीन भाषा है -- संस्कृत

56. गरसोप्पा जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?-- शरावती

57. "मिले सुर मेरा तुम्हारा" लिखा है -- सुरेश माथुर

58. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वाला मुखी पर्वत है ? -- कोटोपैक्सी

59. शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं? -- प्लीहा

60. मानव हृदय का एक मिनट में कितनी बार स्पंदन होता है? -- बहत्तर बार


61. योजना आयोग को कब समाप्त किया गया था ? -- 15 अगस्त 2014

62. मनुष्य की एक कोशिका में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं? -- 23

63. "पैराडाइज लास्ट" पुस्तक की रचना किसने है? -- जॉन मिल्टन

64. बैंक नोट जारी करने वाला पहला देश कौन सा है ? -- स्वीडन

65. संसद की स्वीकृति के पश्चात राष्ट्रपति शासन कितने दिन प्रभावी रहता हैं? -- छ: माह

66. "रंगोली" कहॉ की प्रमुख लोक कला है? -- महाराष्ट्र की

67. भारत में कितने राज्य व केन्द्रशसित प्रदेश हैं? -- 29 राज्य व 7 केन्द्रशासित प्रदेश

68. विश्व का सबसे लम्बा लिखित संविधान किस देश का है? -- भारतीय संविधान

69. संसद के तीन सत्र कौन-कौन से होते हैं? -- बजट सत्र, मानसून सत्र,शीतकालीन सत्र

70. जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे और किस पार्टी की सरकार थी? -- क्लीमेण्ट एटली, लेबर पार्टी
















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon