१•किस गोलमेज सम्मेलन की असफलता के बाद गांधी जी ने पुन : सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू की ?
०👉>>> दूसरे गोलमेज की असफलता के बाद(3 जनवरी 1932) ।
२•सविनय अवज्ञा आंदोलन को अंतिम रूप से कब वापस लिया गया ?
०👉>>> 7 अप्रैल 1934 ई.
३•सविनय अवज्ञा आंदोलन में किस सैन्य टुकड़ी ने पठान सत्याग्रहियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया ?
०👉>>> गढ़वाल राइफल्स
४•सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु को फांसी कब हुई ?
०👉>>> 23 मार्च 1931 ई.
५•कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई ?
०👉>>> मई 1934 ई.
६•सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस के ही भीतर किस गुट का गठन किया ?
०👉>>> फारवर्ड ब्लाक 1मई 1939
७•फ्री इंडियन लीजन नामक सेना किसने बनाई ?
०👉>>> सुभाषचंद्र बोस
८•किस आंदोलन को दिल्ली चलो आंदोलन कहा गया ?
०👉>>> 17 अक्टूबर 1940 ई. को पावनार में गांधीजी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया । इसे ही दिल्ली चलो भी कहा गया ।
८•भारत से अलग पाकिस्तान राष्ट्र की मांग कब की गई ?
०👉>>> 24 मार्च 1940 ई.
९•लाहौर अधिवेशन में जिस समय अलग देश पाकिस्तान की मांग की गई उस समय मुस्लिम लीग का अध्यक्ष कौन था ?
०👉>>> मुहम्मद अली जिन्ना
०•मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नाम से अलग देश का प्रस्ताव रखा गया ?
०👉>>> 1940 ई. के दिल्ली अधिवेशन में ।
९१•किसने दिल्ली अधिवेशन में पाकिस्तान नाम का प्रस्ताव पहली बार रखा ?
०👉>>> खलीकुज्जमान
९२•मुस्लिम लीग के दिल्ली अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था जिसमें पहली बार पाकिस्तान नाम से अलग देश का प्रस्ताव पेश किया गया ?
०👉>>> अल्लाबक्स
९३•अंग्रेजों भारत छोड़ो का प्रस्ताव कांग्रेस ने कहां पास किया ?
०👉>>> वर्धा (1942ई.)
९४•गांधी जी के भारत छोड़ो प्रस्ताव को कांग्रेस कार्य समिति ने कब स्वीकार किया ?
०👉>>> 8 अगस्त 1942 ई.
९५•भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई
०👉>>> 9 अगस्त 1942 ई.
९६•आजाद हिंद फौज की स्थापना का विचार सबसे पहले किसके मन में आया ?
०👉>>> कैप्टन मोहन सिंह
९७•आजाद हिंद फौज का सफलतापूर्वक स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ?
०👉>>> रास बिहारी बोस
९८•सुभाषचंद्र बोस को आजाद हिंद फौज का सर्वोच्च सेनापति कब बनाया गया ?
०👉>>> अक्टूबर 1943 ई.
९९•सुभाष चंद्र बोस का जन्म कब और कहां हुआ ?
०👉>>> 23 जनवरी 1897 ई. को कटक (उड़ीसा) में हुआ था ।
१००•सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज को 8 नवंबर 1943 ई. में जापान ने कौन सी जगह सौंप दी ?
०👉>>> अंडमान और निकोबार द्वीप
१०१•अंडमान और निकोबार द्वीप का नेताजी ने क्रमश:क्या नाम रखा ?
०👉>>> शहीद द्वीप और स्वराज्य द्वीप
१०२•आजाद हिंद के अभियुक्तों की तरफ से किसने पैरवी की थी ?
०👉>>> जवाहरलाल नेहरू, तेजबहादुर सप्रू, भोला भाई देसाई और के एन काटजू
१०३•वायु सेना के सैनिकों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कब और कहां हड़ताल की ?
०👉>>> 20 फरवरी, 1946 में कराची में ।
१०४•ब्रिटिश राज्य में नौसेना विद्रोह कब और कहां किया गया ?
०👉>>> 19 फरवरी 1946 ई. को मुंबई के आईएनएस तलवार नामक जहाज पर । 5000 सैनिकों ने आजाद हिंद फौज के बिल्ले लगाए ।
१०५•कैबिनेट मिशन योजना को मुस्लिम लीग ने कब स्वीकार किया ?
०👉>>> 6 जून 1946 ई.
१०६•कांग्रेस ने कब कैबिनेश मिशन योजना स्वीकार की ? ०👉>>> 25 जून 1946 ई.
१०७•मुस्लिम लीन ने किस दिन पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाया ?
०👉>>> 27 मार्च 1947 ई.
१०८•जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ?
०👉>>> 2 सितंबर 1946 ई.
१०९•अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग कब सम्मिलित हुआ ?
०👉>>> 26 अक्टूबर 1946 ई.
११०•कैबिनेट मिशन योजना को स्वीकार किए जाने के बाद संविधान सभा के निर्माण के लिए कब चुनाव हुए ?
०👉>>> जुलाई 1946 ई.
४१•गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
०👉>>> सोहन सिंह भक्खाना
४२•महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
०👉>>> सन् 1915 में ।
४३•किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
०👉>>> लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)
४४•मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
०👉>>> लखनऊ अधिवेशन
४५•स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
०👉>>> होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)
४६•ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
०👉>>> सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।
४७•ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
०👉>>> जार्ज अरुण्डेल
४८•भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
०👉>>> चंपारण (बिहार)1917
४९•महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
०👉>>> 1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।
५०•1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
०👉>>> कर नहीं आंदोलन
५१•गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
०👉>>> 6 अप्रैल 1919 ई.
५२•जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
०👉>>> सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।
५३•किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?
०👉>>> लॉर्ड हंटर
५४•जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
०👉>>> तीन
५५•कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?
०👉>>> मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।
५६•जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
०👉>>> जल्ली नाम के व्यक्ति ।
५७•खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?
०👉>>> मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ ।
५८•खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
०👉>>> टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।
५९•पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
०👉>>> 19 अक्टूबर 1919 ई.
६०•हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?
०👉>>> 23 नवंबर 1919 ई.
६१•रॉलेट एक्ट, जालियांवाला बाग कांड और खिलाफत आंदोलन के उत्तर में गांधी जी ने कौन सा आंदोलन शुरू किया ?
०👉>>> असहयोग आंदोलन
६२•भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आंदोलन की पुष्टि किस अधिवेशन में की ?
०👉>>> दिसंबर 1920 ई. के नागपुर अधिवेशन में ।
६३•सबसे पहले असहयोग आंदोलन में गिरफ्तार होने वाले क्रांतिकारी का नाम क्या था ?
०👉>>> मुहम्मद अली
६४•वह कौन थे जिन्होंने असहयोग आंदोलन पर असहमति जताई और कांग्रेस से बाहर हो गए ?
०👉>>> मुहम्मद अली जिन्ना, ऐनी बेसेंट तथा विपिन चंद्रपाल
६५•गांधी जी को कब गिरफ्तार कर 6 वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई ?
०👉>>> 13 मार्च 1922 ई.
६६•स्वास्थ्य संबंधी कारणों को देखते हुए गांधी जी को कैद से कब रिहाई मिली ?
०👉>>> 5 फरवरी 1924 ई.
६७•मेवाड़ भील आंदोलन कब शुरु हुआ था ?
०👉>>> 1922 ई.
६८•काकोरी कांड में शामिल क्रांतिकारों को ब्रिटिश सरकार ने कब फांसी दी ?
०👉>>> दिसंबर 1927 ई.(राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी, रोशन सिंह, अशफाकउल्ला खां)
६९•काकोरी कांड में किसे आजीवन कारावास की सजा मिली ?
०👉>>> शचींद्र सान्याल
७०•राम प्रसाद बिस्मिल क्या कहते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए ?
०👉>>> मैं ब्रिटिश राज्य के पतन की इच्छा करता हूं’
७१•पहला भारतीय क्रांतिकारी मुसलमान कौन था जो देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी पर लटक गए ?
०👉>>> अशफाकउल्ला खां
७२•स्त्रियों ने स्वयं के अधिकारों के लिए आंदोलन करने के उद्देश्य से किस संस्था की स्थापना की ?
०👉>>> अखिल भारतीय महिला संघ (1926 ई.)
७३•साइमन कमीशन को विरोध नहीं करने वाले कौन से दल थे ?
०👉>>> जस्टिस पार्टी और पंजाब यूनियस्टि पार्टी ।
७४•भगत सिहं के नेतृत्व में पंजाब के क्रांतिकारियों ने किस अंग्रेज को गोली मार दी ?
०👉>>> लाहौर के तात्कालीन सहायक पुलिस कप्तान सॉण्डर्स को । (17 दिसंबर 1928 ई. में)
७५•मध्य रात्री को जवाहरलाल नेहरू ने किस नदी के तट पर नव गृहीत तिरंगे झंडे को फहराया ?
०👉>>> रावी नदी
७६•पहली बार तिरंगा कब फहराया गया ?
०👉>>> 31 दिसंबर 1929 ई.
७७•कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वतंत्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया ?
०👉>>> लाहौर अधिवेशन (26 जनवरी 1930 ई. में) ।
७८•गांधी- इरविन पैक्ट (8 मार्च 1931 ई.)
गांधी-इरविन समझौता को और किस नाम से जानते हैं ?
०👉>>> दिल्ली समझौता
७९•तीनों गोलमेज सम्मेलन के समय इंगलैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?
०👉>>> जेम्स रेम्जे मैकाडोनाल्ड
८०•किन्हें अधूतों के प्रतिनिधि के तौर पर तीनों गोलमेज सम्मेलनों में बुलाया गया ?
०👉>>> डॉ भीमराव अम्बेडकर
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें