1. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है? → 25 वर्ष
2. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब
हुआ?→ सितम्बर 1946
3. मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→ अक्टूबर
1946
4. संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई? → 9
दिसम्बर 1946
5. संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक
चला? → 9 दिसम्बर 1946 से 23
दिसम्बर 1946
6. देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली
बैठक कब हुई? → 31
अक्टूबर 1947
7. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?
→ सच्चिदानन्द सिन्हा
8. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था? → डॉ.
राजेन्द्र प्रसाद
9. संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य
प्रस्ताव’ था 22 जनवरी
1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→ जवाहर लाल
नेहरू
10. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का
चुनाव किया
गया था?→ संविधान सभा द्वारा
11. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के
शासन की सर्वोच्च सत्ता
किसमें निहित्त है? → जनता
12. भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री कौन है? → मनमोहन
सिंह
13. प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन
हैं? → मोरारजी
देसाई
14. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति
कौन करता है? →
राष्ट्रपति
15. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की
आख्या प्रदान की गयी है? →
प्रस्तावना
16. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? → एर्नाकुलम
17. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का
निर्वाचन कौन करता है?
→ विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
18. 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की
अधिकतम सदस्य संख्या
कितनी निर्धारित की गयी है? → 545
19. हरियाणा राज्य कब बना था? → 1 नवम्बर, 1966
20. दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान
गिरफ़्तार नहीं किया जा
सकता? → संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के
40 दिन पूर्व तक,
संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें