Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 11 जुलाई 2016

GK in science

1 . Kidney हमारे शरीर का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है। एक वयस्क व्यक्ति में Kidney की लम्बाई 12 cm होती है और इसका वजन करीबन 140 ग्राम होता है।
2 . Kidney हमारे शरीर में बहते हुए खून को साफ़ करता है और जो अपशिष्ट पदार्थ होते है उसे मूत्राशय के जरिये बाहर निकालता है।
3 . एक समय में हमारा ह्रदय जितना खून Pump करता है उसका 25% Kidney से होकर गुजरता है और इसमें खून का प्रवाह दिमाक और ह्रदय से ज्यादा होता है।
4 . हर एक Kidney में लगभग एक से दो मिलियन तक नेफ्रॉन्स हो सकते है जो खून में से अपशिष्ट पदार्थ को अलग कर के खून को साफ़ करते है।
5 . Kidney हर दिन करीबन 400 gallon तक खून साफ़ करता है।
6 . कुछ बच्चे एक Kidney के साथ ही पैदा होते है उनमे समय के साथ एक Kidney का वजन इतना बढ़ जाता है की वो दो Kidney के वजन के बराबर हो जाता है।
7 . हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों में kidney के खराब होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
8 . पूरी दुनिया में करीबन 500 मिलियन लोग Kidney की समस्या से जूझ रहे है।
9 . मर्दो में औरतो के मुकाबले Kidney में पथरी होने की सम्भावना ज्यादा होती है।
10 . जब हमारे शरीर में पानी की कमी होती है तब Kidney मूत्र के बनने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है ताकि हमारे शरीर में और पानी की कमी ना हो।
11 . एक Kidney का आधा भाग ही दोनों Kidney के बराबर कार्य करने की क्षमता रखता है।
12 . अगर दोनों Kidney के सारे नेफ्रॉन को एक के बाद एक जोड़ दिया जाए तो ये करीबन 16 किलोमीटर लम्बा हो जाएगा।
13 . पूरे दिन में kidney खून को क़म से क़म 50 बार साफ़ करता है जिसमे Kidney द्वारा प्राप्त कुल 99% खून में से 0.1% मूत्र बनता है।
14 . पहली बार kidney का सफल ट्रांसप्लांट Dr. Joseph E. Murray द्वारा दिसंबर 1954 में किया गया था। ये ट्रांसप्लांट दो जुड़वाँ बच्चों के बीच किया गया था।
15 . किसी व्यक्ति की दोनों ख़राब हो चुकी Kidney की जगह एक kidney ट्रांसप्लांट करने से Kidney देने वाला और प्राप्त करने वाला दोनों ही एक एक Kidney के साथ सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन बिता सकते है।
16 . हमारे पेशाब का रंग पीला उसमे उपस्थित bilirubin नाम के पिग्मेंट के कारण होता है।
17 . 40 साल के बाद हमारे kidney के नेफ्रॉन की संख्या 1% प्रति वर्ष की दर से घटने लगती है।
18 . अगर kidney को पर्याप्त मात्र में खून ना मिले तो ये खून की वाहिकाओं को खून का pressure बढ़ाने का निर्देश देती है।
19 . तम्बाकू और शराब हमारे kidney के कार्य में रुकावट डालते है और kidney को पूरी तरह से नष्ट भी कर सकते है।
20 . kidney हमारे शरीर के अंदर विटामिन डी की मात्रा को सक्रिय रखता है ताकि हमारी हड्डिया मजबूत रहे।























सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon