Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

Rajasthan Public Service Commission GK



राजस्थान के प्रख्यात खेल व्यक्तित्व पार्थसारथी शर्मा, जिनका देहावसान हाल ही में हुआ था, किस खेल से संबंधित थे-क्रिकेट पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में शीत काल में होने वाली वर्षा कहलाती है–मावठ गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिन्ह उपस्थित हैं–सीकर में चित्तौड़ का राणा रतनसिंह किस वंश से सम्बन्धित था–गुहिल वंशी राजस्थान की वह कौन सी एकमात्र नदी है, जो कर्क रेखा को दो बार पार करती है-माही कोलायत झील है-बीकानेर 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है-200 व्यक्ति/वर्ग किमी. सौरमण्डल का एकमात्र ग्रह कौनसा है, जो घड़ी की विपरीत दिशा में घूमता है-शुक्र जिप्सम के उत्पादन के लिए आजादी के पहले और आज भी अग्रणी है——————बीकानेर 2001 की जनगणना और 2007 की पशुगणना में किस ज़िलों में सर्वाधिक लिंगानुपात, सर्वाधिक पशुधनत्व और सर्वाधिक हिंदू आबादी का प्रतिशत पाया गया है—————डूंगरपुर राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत किस प्रकार के वनों का पाया जाता है——————–धौंक वन राज्य में तिल के उत्पादन में अग्रणी ज़िलों का सही अवरोही क्रम है——पाली, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, करौली कुड़क, मुरकी, ओगन्या, टोटी व गुड़दा, शरीर के किस भाग में पहने जाने वाले गहने हैं———-कान भरतेश्वेर बाहुबलि घोर (1168 ई.) राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन जैन ग्रन्थ है, जिसमें भरतेश्वर और बाहुबलि के बीच हुए घोर युद्ध का वर्णन है। इसके लेखक कौन थे———-ब्रजसेन सूरि पृथ्वीराज राठौड़ किस भाषा में रचनाएं लिखते थे———डिंगल जयपुर की अनुकृति (नकल) पर बसे इस छोटे शहर का किला स्थल दुर्ग है। चारों ओर 20 फीट चौड़ी तथा 30 फीट गहरी खाई है। कौनसा शहर है————माधोराजपुरा वर्तमान में इस किले के ध्वंसा शेष, रावण दैहरा, के नाम से जाने जाते हैं। किसी जमाने में यह बाला दुर्ग के नाम से प्रसिद्ध था——–अलवर का किला यह महल मात्र एक खम्भे पर खड़ा होने से ‘एक खम्भा महल’ कहलाया था। एक खम्भा और उस पर तीन मंजिला महल। इस आश्चर्यजनक रचना को कहां देखा जा सकता है————————–मंडोर अजबदे पंवार कौन थी–=———–महाराणा प्रताप की पत्नी महिला शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित पद्मश्री मिस लूटर का कार्य क्षेत्र था———–जयपुर पद्मभूषण और पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले पं. झावर मल्ल शर्मा का जन्म किस ज़िले में हुआ था—झुन्झुनु भेड़ व ऊन प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है ———– जयपुर ‘जर्सी’ गाय किस महाद्वीप से आई है————अमेरिका आसपास के निवासी इन्हें ‘सीता जी का मांडणा’ कहते हैं, परन्तु विषय के जानकार इन्हें प्राचीन शैल चित्र कहते हैं। इस स्थान पर ऐसे चित्र मिले है————————–अलनिया राजीव गांधी जनसंख्या मिशन की स्थापना कब की गई————————05 जुलाई 2001 1920 में भीलों व किसानों में पूर्ण एकता स्थापित करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर एक्की आंदोलन प्रारम्भ करने वाले थे – ———————– मोतीलाल तेजावत लांगूरिया’ का संबंध किस देवी से है————————–कैलादेवी राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरूआत इस दिन और इस स्थान से हुई—————28 मई, नसीराबाद अलवर जिले में स्थित ऊँची पर्वत चोटियां हैं—————————-भैराच, बैराठ माध्यमिक शिक्षा अभियान को किस ऐजेन्सी से सहायता मिल रही है———-विश्व बैंक बांडी-सिणधरा मध्यम सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है——————-जालोर राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्सरचंना कार्यक्रम को सहयोग दे रहा है————–विश्व बैंक ‘विश्वास’ योजना का सम्बन्ध है———————विकलांगों से मीरा-महोत्सव का आयोजन किस जिले में किया जाता है———————चित्तौड़गढ़ में जयपुर की इमारतों पर गुलाबी रंग करवाने का श्रेय इन्हें दिया जाता है———सवाई रामसिंह द्वितीय विश्व की सबसे बड़ी तोप किस किले में स्थित है—————जयगढ़ दुर्ग गालव ऋषि का आश्रम जो वर्तमान में “मंकी वैली” के उपनाम से प्रसिद्ध है—————–गलता रमकडा उद्योग (सोप स्टोन के तराशे हुए खिलौने) किस जिले के प्रसिद्ध हैं————डूंगरपुर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, उदयपुर के जिंक स्मेल्टर राजस्थान में कहां स्थित हैं————-देबारी, चंदेरिया किस झील पर शाहजहां द्वारा 1627 ई. में बारहदरियों का निर्माण किया गया———–आना सागर झील राजस्थान के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे——————————–चंदनमल बैद देव सोमनाथ मेला किस जिले में भरता है——————————-डूंगरपुर चित्र कला के लिए प्रसिद्ध संग्रहालय ‘सरस्वती भण्डार’ कहां है————————-उदयपुर कौनसी सम वर्षा रेखा राजस्थान को दो लगभग बराबर भागों में बाँटती है———50 सेमी राजस्थान में वर्ष में सबसे अधिक दिनों तक वर्षा किस स्थान पर होती है———- माउंट आबू उस्ता कला को बीकानेर के यही शासक भारत में लाये थे ——-रायसिंह ज्वलनशील चूना पत्थर का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन किस ज़िले में होता है————-नागौर छापरवाड़ा वृद्ध सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस ज़िले से है————-जयपुर आमेर में जगतशिरोमणी मंदिर और वृन्दावन में गोविंद देव जी के मंदिर बनवाने वाले आमेर के शासक थे————————–मानसिंह प्रथम कच्छी घोड़ी नृत्य के साथ बजता है————————–झांझ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से लगते हमारे ज़िलों में शामिल नहीं है———————–बाड़मेर




















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon