1. जनश्रुति के अनुसार आबू पर्वत पर यज्ञ कुंड से किन राजपूत वंशों की उत्पत्ति हुई?
►-चालुक्य, प्रतिहार, चाहमान एवं परमार
2. राजस्थान में किस जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है?
►-मीणा
3. 1567-68 में चितौड़ के मुगल घेरे के दौरान दो राजपूत सामंतों ने दुर्ग की रक्षा करते हुए प्राण त्याग दिये, उनके नाम हैं?
►-जयमल व फत्ता
4. राजपूताना के किस स्थान पर अलाउद्दीन खिलजी को कठोर संघर्ष करना पड़ा?
►-चित्तौडग़ढ़ (1303), रणथम्भौर (1301), सिवाणा (1308), जालौर (1311)
5. चीनी यात्री जिसने भीनमाल की यात्रा की थी?
►-ह्वेनसांग
6. औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवन्त सिंह को 1658 के धरमत के युद्ध में पराजित किया था, धरमत किस राज्य में स्थित है?
►-मध्यप्रदेश
7. 1857 में आउवा में किस ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट की हत्या की गई?
►-कैप्टन मोंक मेसन
8. 'राज प्रमुख' के पद को 'राज्यपाल' (गवर्नर) का पदनाम दिया गया?
►-1 नवम्बर, 1956 को
9. ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं भाषा वैज्ञानिकों के आधार पर राजस्थानी की उत्पत्ति मानी जाती है?
►-गुर्जर अपभ्रंश से
10. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे?
►-पृथ्वीराज चौहान तृतीय
11. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया था?
►-कछवाह
12. वह कौनसा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
►-कुम्भलगढ़ शिलालेख
13. राजस्थान में जन्में एक उद्योगपति ने 1920 ई. में सी.वी. रमन को उनके महत्त्वपूर्ण शोध के लिए 22,000 रूपये की सहायता जुटाई जिसके कारण उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला?
►-घनश्याम दास बिड़ला
14. राजस्थान में 'राईका' है?
►-परम्परागत ऊँट पालन-पोषणकत्र्ता
15. राजस्थान में किस शहर को 'सन सिटी' के नाम से जाना जाता है?
►-जोधपुर
16. राजस्थान के किस नगर के संबंध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की टांगे ही आपको वहां से ले जा सकती है?
►-जैसलमेर
17. धावडिय़ा वे व्यक्ति होते थे?
►-जो कारवाँ व काफिले को लूटते थे।
18. किन दो अभिलेखों से ज्ञात होता है कि मौर्यों का राजस्थान से सम्बन्ध था?
►-कन्सुआ (कोटा) एवं पूठोली (चित्तौडग़ढ़)
19. बुद्ध और मीरा बाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य क्या था?
►-संसार दु:खपूर्ण है।
20. राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है और इस पत्थर को भी इसी शहर के नाम से जाना जाता है। यह शहर है?
►-जैसलमेर
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें