Indian Gk: Pradhan Mantri Yojana Important Dates with Schemes [प्रधानमंत्री योजनाएं]
** उद्योग को प्रोत्साहन/बढ़ावा देने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई प्रमुख योजनाएं एवं प्रमुख उद्देश्य, विशेषताएँ इस प्रकार है **
स्टेण्ड अप इंडिया [STAND UP INDIA]-
केन्द्र सरकार द्वारा स्टेण्ड अप इंडिया योजना को 06 जनवरी 2016 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2016 को अपने अभिभाषण में घोषणा किया था। जिसे प्रधानमंत्री द्वारा 05 मार्च 2016 को बाबु जगजीवन राम की जन्म दिवस के अवसर पर नोएडा, उत्तरप्रदेश में शुभारंभ किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं में उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रोजगार प्रदान करने हेतु उद्यमियों को बढ़ावा देना। इसके प्रमुख विशेषताओं में अनूसूचित जाति/जनजाति महिला उधारकत्ताओं का समर्थन देना एवं 07 वर्षो तक बैंक ऋण चुकाने की सुविधा प्रदान कर 10 लाख रूपयों से एक करोड़ तक की राशि उपलब्ध कराना है। बैंक ऋण उचित माध्यम अर्थात राष्ट्रीय क्रेड्रिट गारंटी द्वारा लागू होगी।
स्टार्ट अप इंडिया [START UP INDIA] -
69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित इस योजना का आरंभ 16 जनवरी 2016 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया। योजना का उद्देश्य नये छोटे-बड़े उद्यमियो को नवाचार पर आधारित स्टार्ट अप कंपनी को प्रोत्साहन एवं रोजगार को भी बढ़ावा देना है। स्टार्ट अप कंपनी के तहत देश के 1.25 लाख बैंकों की शाखाओं को कम से कम एक जनजातिय व दलित महिला उद्यमी को प्रोत्साहन के रूप में राशि प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही उद्यमी के लघु उद्योग आरंभ करने हेतु सरल एवं आसन ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रमुख प्रावधान स्टार्ट अप कंपनियों के प्रारंभिक लाभ पर 03 साल तक कोई आयकर नहीं लगाया जायेगा। पेटेंट शुल्क में 80 प्रतिशत की कटौती कर इस प्रक्रिया को सरल किया जायेगा। श्रम व पर्यावरण से जुड़े 09 कानूनों में स्वप्रमाणन की सुविधा भी होगी। बौद्धिक सम्पदा व युवाओं को एक साथ लाने का सरकार प्रयास व अनुसंधान व विकास को बढ़ावा देने के लिये अटल अभिनव मिशन को लागू किया जायेगा।
मेक इन इंडिया [MAKE IN INDIA]
इस योजना का आरंभ 25 सितम्बर 2014 को प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के लाल किले पर घोषणा किया था, योजना का प्रमुख प्रतीक चिन्ह ‘‘सिंह‘‘ रखा गया। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य अर्थव्यवस्था के विनिर्माण क्षेत्रों को बढ़ावा देकर भारत में वस्तुओं के निर्माण हेतु सकारात्मक औद्योगिक वातावरण एवं नई तकनीकी, आधुनिकता का आगे लाना है। इसके तहत देश में बनी हुई स्वदेशी वस्तुओं का आयात-निर्यात के साथ उनके मूल्यों में भी कमी आयेगी व अन्य देशों में बनने वाले वस्तुओं पर उनके देश का नाम जैसा ही स्वदेशी वस्तुओं पर ‘‘मेक इन इंडिया‘‘ स्वदेशी प्रतीक होगा
स्किल इंडिया [SKILL INDIA]
इस अभियान की शुभारंभ 15 जुलाई 2015 को प्रथम "विश्व युवा कौशल दिवस" पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत आने वाले सभी 40 करोड़ भारतीय लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी प्रदान कर सुदृढ़ बना कौशल सिखाना है। इस योजना के तहत प्रमुख चार योजनाओं को लागू किया गया। कौशल विकास एवं उद्यमिता राष्ट्रीय नीति 2015, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कौशल ऋण योजना इत्यादि शामिल है। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा स्किल इंडिया अभियान का ब्राण्ड एम्बेसडर के रूप भारतीय क्रिकेटर ‘‘सचिन तेन्दुलकर‘‘ को 08 अप्रैल 2016 को बनाया गया।
डिजिटल इंडिया [DIGITAL INDIA]
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा 01 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें 01 जुलाई से 07 जुलाई 2015 तक डिजिटल सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस योजना का उद्देश्य भारत में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रणालियों के विस्तार एवं आधुनिकीरण के साथ तकनीक आधारित सेवाओं की स्थापना करना है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस योजना का ब्राण्ड एम्बेसडर के रूप में अंकित फाड़िया को बनाया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय: श्रमेव जयते योजना [SHRAMEV JAYATE SCHEME]
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 अक्टूबर 2014 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय- श्रमेव जयते योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश में पुराने श्रम कानूनों में परिवर्तन कर श्रम प्रक्रिया को ओर बेहतर व सरल बनाना है। जिसके तहत प्रधानमंत्री ने नई‘‘लेबर इंस्पेक्शन स्कीम‘‘ व ‘‘श्रम सुविधा‘‘ पोर्टल की शुरूआत की। जहाँ श्रम संबंधी कानूनी की जानकारी के साथ आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन पर मजदूरों/कर्मचारियों को उनके राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा अंतर्गत स्मार्ट कार्ड भी प्रदान किया जायेगा ।
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें