Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 11 अगस्त 2016

Patwari, RPSC-Clerk, RAS, Rajasthan GK IN HINDI




Current Affairs Like Patwari, RPSC-Clerk, RAS, Rajasthan
1.राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ? – 342239 Km
2.राजस्थान की लम्बाई कितनी है ? – उत्तर से दक्षिण 826 किमी पूर्व से पश्चिम 869 किमी
3.राजस्थान राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? -10 .41 % (प्रथम स्थान)
4.राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कोनसा है ? – जैसलमेर (38401 वर्ग किमी )
5.राजस्थान का सबसे छोटा जिला कोनसा है ? -धोलपुर (3034 वर्ग किमी )
6.राजस्थान का नवगठित जिला कोनसा है ? – प्रतापगढ़
7.राजस्थान का नवीन संभाग कोनसा है ? – भरतपुर
8.राजस्थान की सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कोनसा है ? – जयपुर (13)
9.राजस्थान की सबसे कम तहसीलों वाला जिला कोनसा है ? – जैसलमेर (3)
10.राजस्थान का सबसे अधिक गाँव वाला जिला कोनसा है ? – श्री गंगानगर
11.राजस्थान का सबसे कम गाँव वाला जिला कोनसा है ? – सिरोही
12.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ? – झालावाड
13.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ? – माउन्ट आबू (सिरोही)
14.राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ? – फलोदी (जोधपुर)
15.राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है ? – चूरू
16.राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ? – माउन्ट आबू
17.राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ? – श्रीगंगानगर
18.राजस्थान के सबसे नजदीक कोनसा बंदरगाह कोनसा है ? – कांडला
19.राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ? – जैसलमेर
 20.राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ? – मध्यप्रदेश
21.राजस्थान की सीमा सबसे कम किस राज्य से लगती है ? – पंजाब
22.राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है ? – पाली
23.राजस्थान में कितने जिले है ? – 33
24.राजस्थान में कितने उपखंड है ? – 244
25.राजस्थान में कितनी तहसील है ? – 244
26 Total Divisions in Rajasthan संभाग - 7
27. Jila Prishad जिला परिषद - 33
28. नगर निकाय - 184
29. Municipal Corporations नगर निगम - 5
30. Municipal Councils नगर परिषद - 13 and Municipalities नगरपालिकाएं - 166





















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon