1.वायरस (VIRUS) का अर्थ है:
(1) वाइटल इन्फॉर्मेशन रिसोर्स अंडर सीज
(2) वाइटल इन्फॉर्मेशन रिजन अंडर सीज
(3) वाइटल इन्फॉर्मेशन रिकोर्स अंडर
सिस्टम
(4) वायरस इन्फॉर्मेशन रिकोर्स अंडर सीज
(5) इनमें से कोई नहीं (1)
2. यूएसबी (USB) का अर्थ है:
(1) यूनाइटेड सीरियल बस
(2) यूनिवर्सल सीरियल बाई- पास
(3) यूनिवर्सल सिस्टम बस
(4) यूनिवर्सल सीरियल बस
(5) इनमें से कोई नहीं (4)
3. एमआई सी आर का अर्थ है:
(1)मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर
(2) मैग्नेटिक इंक कोड रीडर
(3) मैग्नेटिक इंक केस रीडर
(4)मैग्नेटिक इनपुट कैरेक्टर रीडर
(5) मैग्नेटिक इन्स्टैन्ट कोड रीडर (1)
4. निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क
कनेक्शन इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए उपयुक्त नहीं है।
(1) टीसीपी / आईपी
(2) डायल-अप
(3) आईएसडीएन
(4) टी 1
(5) इनमें से कोई नहीं (1)
5. एक स्प्रेडशीट में डाटा किस प्रकार
ऑर्गेनाइज्ड किया जाता है।
(1) लाइन और स्पेस में
(2) लेयर्स और चैनल्स में
(3) अट्रिब्यूटस और ट्रांसपैरेंसी में
(4) रोज और कॉलम्स में
(5) इनमें से कोई नहीं(4)
6. पहले से सेव डॉक्यूमेंट को पुन:
प्राप्त करने के लिए किस प्रोसेस का प्रयोग करना चाहिए ।
(1) कॉपी
(2) सेव
(3) ओपन
(4) इंटर
(5) रिवर्ट (3)
7. कंप्यूटर की वह मेमोरी जो सीपीयू
द्वारा प्रोसेसिंग करने के दौरान डाटा , इन्स्ट्रक्शन , इंटरमीडिअट रिजल्टस और
इन्फॉर्मेशन होल्ड करती है:
(1) सेकेण्डरी मेमोरी
(2) प्राइमरी मेमोरी
(3) ऑगजिलिअरी मेमोरी
(4) सब्सिडियरी मेमोरी
(5) इनमें से कोई नहीं (2)
8. प्रत्येक डिस्क के लिए ......
डायरेक्ट्री अति आवश्यक है।
(1) रूट
(2) बेस
(3) सब
(4) केस
(5) डिर (1)
9. डेस्कटॉप पब्लिशिंग निम्नलिखित में से
किस प्रकार के सॉफटवेयर का अत्यधिक उन्नत सोफिटिकेटिड रूप है।
(1) स्प्रेडशीट
(2) ग्राफिंग
(3) वर्ड प्रोसेसिंग
(4) डाटाबेस
(5) इनमें से कोई नहीं (3)
10. इन्फॉर्मेशन ...... के द्वारा मदर बोर्ड
पर कम्पोनेन्टस के बीच में ट्रेवल करती है।
(1) फलैश मेमोरी
(2) सीएमओएस
(3) पोर्टस
(4) पेरिफेरल्स
(5) बसेस (5)
11. वह डाटा कम्यूनिकेशन फैसिलिटी जिस पर डाटा
दोनों डायरेक्शन में ट्रांसमिट किया जा सकता है:
(1) डयूपलेक्स
(2) सिम्पलेक्स
(3) ट्रिपलेक्स
(4) टीसीपी
(5) इनमें से कोई नहीं (1)
12. वह नियम जो डाटा कम्यूनिकेशन को नियंत्रित
करता है:
(1) वर्चुअल ड्रेगन
(2) प्रोटोकॉल
(3) पैकेट
(4) मल्टीटास्किंग
(5) इनमें से कोई नहीं (2)
13. लाइनक्स ........ ऑपरेटिंग सिस्टम
है।
(1) माइक्रोसॉफट
(2) ऐपल
(3) इंटरफेस
(4) ऐन्ड्रॉइड
(5) ओपन सोर्स (5)
14. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य बुकमार्कस
के प्रयोग द्वारा सफलतापूर्वक निष्पादित किया जाता है ।
(1) डॉक्यूमेंट में किसी विशेष लोकेशन पर
शीघ्रता से जंप करना
(2) वेब पेज मे हाई पर लिंकस एड करना
(3) वेब पेज में ऐकर्स एड करना
(4) डॉक्यूमेंट के पेज की एंडिंग मार्क
करना
(5) इनमें से कोई नहीं
(1)
15. डिफ्रैगमेंटेशन का परम उद्धेश्य क्या
है।
(1) पर्सनल कंप्यूटर (पीसी)की स्पीड तेज करना
(2) अधिक फ्री स्पेस क्रिएट करना
(3) टेम्पररी फाइल डिलीट करना
(4) पॉवर कन्जम्पशन कम करना
(5) उपर्युक्त सभी
(2)
16. कंप्यूटर इन्स्ट्रक्शन को प्रोग्रामिंग
लैंग्विज में लिखने की प्रक्रिया कहलाती है:
(1) असेम्बली
(2) कम्पाइलिंग
(3) एक्सिक्यूटिंग
(4) कोडिंग
(5) इनमें से कोई नहीं
(1)
17. एनआईसी (NIC)का अर्थ है:
(1) नेटवर्क इंटेग्रेटेड कार्ड
(2) नेटवर्क इंट्रानेट कार्ड
(3) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड
(4) नो इंटरनेट कनेक्शन
(5) इनमें से कोई नहीं
(3)
18. कौन-सा कोडिंग सिस्टम नॉन – इंग्लिश
कैरक्टर्स और स्पेशल कैरक्टर्स को रिप्रेजेन्ट करने की सुविधा प्रदान करता
है।
(1) एएससीआईआई
(2) यूनिकोड
(3) ईबीसीडीआईसी
(4) ऐन्सिक
(5) इनमें से कोई नहीं (2)
19. ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य क्या
है।
(1) रिसोर्स को कमांड देना
(2) रिसोर्स मैनेज करना
(3) यूटिलिटीज प्रोवाइड करना
(4) यूजर फ्रेंडली होना
(5) इनमें से कोई नहीं
(2)
20. सॉफटवेयर में आई खराबी (bug) को रिपेयर
करने के लिए यूज किया जाने वाला सॉफटवेयर , जो इंटरनेट पर सामान्यत: बिना किसी
चार्ज के उपलब्ध है, कहलाता है:
(1) वर्जन
(2) पैच
(3) टयूटोरिअल
(4) एफएक्यू
(5) इनमें से कोई नहीं (2)
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें