1. सीयूआई (CUI) का विस्ता रित रूप क्या है।
(1) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
(2) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
(3) कंप्यूजटर यूज इंडेक्स
(4) कूकी अपलोड इंटरचेंज
(5) इनमें से कोई नहीं Ans : (2)
2. वीएसएटी (VSAT)का अर्थ है:
(1) वेरी स्मॉनल एपर्चर टर्मिनल
(2) वेरिंग साइज एपर्चर टर्मिनल
(3) वेरी स्मॉरल एनालॉग टर्मिनल
(4) वेरी स्मॉेल ऐक्सेॉस टर्मिनल
(5) वेरी स्मॉेल अपैचे टर्मिनल Ans : (1)
3. निम्न लिखित में से वेबसाइट में जाने का मार्ग (doorway) कौन सा है।
(1) वेलकम पेज
(2) होम पेज
(3) लॉगइन पेज
(4) यूजर इंटरफेस पेज
(5) कॉन्टैंक्ट पेज Ans : (2)
4. एफ टीपी का अर्थ है:
(1) फाइल ट्रांसलेट प्रोटोकॉल
(2) फाइल ट्रांजिट प्रोटोकॉल
(3) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(4) फाइल टाइपिंग प्रोटोकॉल
(5) फाइल टेक्नॉ लॉजी प्रोटोकॉल (3)
5. फ्रीक्वेंाटली एक्सेॉस्ड मेमोरी प्रॉवाइड की जाती है।
(1) फलैश मेमोरी द्वारा
(2) कूकी मेमोरी द्वारा
(3) कैसे मेमोरी द्वारा
(4) सेकेण्डेरी मेमोरी द्वारा
(5) इनमें से कोई नहीं (3)
6. डाटा प्रोसेसिंग सिस्टरम , डाटा कंयूनिकेशन सिस्ट म और संबद्ध उपकरणों के मध्य इन्फॉ र्मेशन एक्सनचेंज करने के लिए एएससीआईआई (ASCII)का प्रयोग किया जाता है ASCIIद्वारा कितने कैरक्टंर्स वाले कोड का सेट प्रयोग किया जाता है।
(1) 5 बिट
(2) 7 बिट
(3) 12 बिट
(4) 32 बिट
(5) 64 बिट Ans : (2)
7. अंसॉलिसिटेड मेल किससे संबंधित है।
(1) जंक मेल
(2) ट्रैश
(3) स्पैमम
(4) स्पूसल
(5) स्पूबफ Ans : (3)
8. मशीनी लैग्विज में लिखा हुआ प्रोग्राम कहलाता है:
(1) असेम्बमलर
(2) ऑब्जेबक्ट
(3) कंप्यूलटर
(4) मशीन
(5) इनमें से कोई नहीं Ans : (1)
9. डीबगिंग की जाती है:
(1) डिफेक्ट स फाइंड करने के लिए
(2) डिफेक्ट का कारण जानने के लिए
(3) एरर वाले स्था न का पता लगाने के लिए
(4) केवल 1 और 2
(5) केवल 2 और 3 (5)
10. सीपीयू का अर्थ है:
(1) कंप्यूअटर प्रोसेसिंग यूनिट
(2) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(3) कंप्यूरटर प्रोटेक्शनन यूनिट
(4) सेंट्रल प्रोसेसिंग अपलोड
(5) इनमें से कोई नहीं (2)
11. ‘’ बिट ’’ शब्द किसका संक्षिप्त रूप है।
(1) बाइनरी लैंग्विज
(2) मेगाबाइट
(3) बाइनरी इन्फॉ र्मेशन यूनिट
(4) बाइनरी नम्बइर
(5) बाइनरी डिजिट (5)
12. ब्लूबटूथ ............... का उदाहरण है।
(1) पर्सनल एरिया नेटवर्क
(2) लोकल एरिया नेटवर्क
(3) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(4) वाइड एरिया नेटवर्क
(5) इनमें से कोई नहीं (1)
13. कंप्यूइटर के क्षेत्र में बूटिंग का अर्थ है:
(1) कंप्यूरटर स्टा्र्ट करना
(2) कंप्यूरटर को हाइबरनेट करना
(3) कंप्यूरटर के लिए इन्फेकक्टे ड प्रोग्राम सर्च करना
(4) कंप्यूरटर स्विच ऑफ करना
(5) कंप्यूरटर के लिए फॉर्मेटिंग करना (1)
14. आर टी जी एस ....... रिस्के कम करेगा ।
(1) क्रेडिट एडेक्यू.सी रिस्कट
(2) लाइबिलिटी रिस्क.
(3) सेटलमेंट रिस्क.
(4) ट्रांजेक्शंन रिस्कक
(5) एसेट रिस्क (3)
15. हैकिंग से तात्पटर्य है:
(1) यह कंप्यू्टर को दूसरे कंप्यू टर सिस्ट म में ब्रेक करने की क्रिया है
(2) यह सिस्टूम के रि – प्रोग्रामिंग या रि- कन्फिगरिंग की क्रिया है
(3) यह किसी व्यसक्ति के पर्सनल इन्फॉिर्मेशन स्पेंस में घुसपैठ करते हुए इसे दुर्भावपूर्ण उद्धेश्योंट के लिए प्रयोग करने की क्रिया है
(4) केवल 2 और 3
(5) उपर्युक्त सभी (5)
16. सॉफटवेयर का प्राथमिक उद्धेश्य डाटा को ........ में परिवर्तित करना है:
(1) वेबसाइटस
(2) इन्फॉेर्मेशन
(3) प्रोग्राम्स्
(4) ऑब्जे्क्टेस
(5) वेब इंजन्सि (2)
17. निम्नबलिखित में से कम्यू निकेशन डिवाइस का माध्य म है:
(1) बस
(2) पोर्ट
(3) मोडेम
(4) हब
(5) इनमें से कोई नहीं (3)
18. डॉक्यू मेंट के अंतिम पेज पर मुव करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाना चाहिए ।
(1) डाउन ऐरो
(2) इन्ड
(3) Ctrl+Down arrow
(4) Ctrl+end
(5) इनमें से कोई नहीं (4)
19. सी पी यू की क्षमता मापी जाती है:
(1) बी पी एस में
(2) एम आई पी एस में
(3) मेगाहर्टज में
(4) एम पी आई में
(5) टीबी में (3)
20. स्टोएरेज के लिए डाटा आइटम लोकेट करना कहलाता है।
(1) फील्ड
(2) फीड
(3) सर्च
(4) फेच
(5) फाइंड (4)
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें