Current GK Question and Answer, Current Affairs GK, GK in Hindi Questions Answers
हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर को ‘मेरिलबोन क्रिकेट क्लब’ की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया ?
जहीर खान
इटैलियन ग्रां प्री 2016 का खिताब जिसने जीता ?
निको रोसबर्ग
हाल ही में जिस भारतीय निशानेबाज ने संन्यास लेने की घोषणा की ?
अभिनव बिंद्रा
फ्रांस के ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ़ ऑनर’ के लिए जिसे नामित किया गया ?
किरण मजूमदार शॉ
जिसे पुनः भारत में नेपाल का राजदूत नियुक्त किया गया ?
दीप कुमार उपाध्याय
हाल ही में जिसे भारतीय चिकित्सा संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
के के अग्रवाल
हाल ही में भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य विज्ञान बैठक जिस स्थान पर संपन्न हुई ?
नई दिल्ली
भारत ने हाल ही में जिस देश के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने हेतु 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये ? वियतनाम
इस्लाम करिमोव जिनका हाल ही निधन हो गया, जिस देश के राष्ट्रपति थे ?
उज्बेकिस्तान
केंद्र सरकार ने भीड़ नियंत्रित करने हेतु पैलेट गन के प्रयोग के विकल्प के रूप में जिसे मंजूरी प्रदान की ?
पावा शैल्स
Current GK Question and Answer, Current Affairs GK, GK in Hindi Questions Answers
जिस भारतीय समाजसेवी को मरणोपरांत वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस द्वारा संत की उपाधि प्रदान की गयी ?
मदर टेरेसा
वर्ष 1954-55 में एमसीजी ग्राउंड में अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जिस पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी का हाल ही में निधन हो गया ?
लेन मैडॉक्स
जिस व्यक्ति के जन्मदिन 5 सितंबर को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
हाल ही में ‘जी-20’ काफी चर्चा में रहा. इस संगठन की स्थापना जिस वर्ष हुई थी ?
वर्ष 1999
आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी बल्लेबाजी रैंकिंग में एबी डीविलियर्स शीर्ष पर हैं. वे जिस देश के खिलाड़ी हैं ?
दक्षिण अफ्रीका
Current GK Question and Answer, Current Affairs GK, GK in Hindi Questions Answers
*Q.1 : कौन व्यक्ति हाल ही में, गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने गये है?*
(a) आनंदीबेन पटेल
(b) विलेश अक्षानी
(c) नितिन पटेल
(d) विजय रूपानी
~*Answer : विजय रूपानी*~
*Q.2 : हाल ही में, किसे ट्यूनिशिया के नये प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?*
(a) हबीब एजिद
(b) मेहदी जोम्मा
(c) युसूफ चाहेड
(d) अली लारयेध
~*Answer : युसूफ चाहेड*~
*Q.3 : हाल ही में, IOC ने 2020 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में 5 नए खेलों को शामिल किया है, जिनमे कौनसा खेल शामिल नही है?*
(a) साफ्टबॉल
(b) क्रिकेट
(c) बेसबॉल
(d) सर्फिंग
~*Answer : क्रिकेट*~
*Q.4 : RBI ने हाल ही में, अवैध धन की जांच हेतु किस नाम से पोर्टल आरंभ किया है?*
(a) सचेत
(b) सावधान
(c) ध्यान दे
(d) विश्वास
~*Answer : सचेत*~
*Q.5 : हाल ही में, कौन रियो ओलम्पिक में सबसे कम उम्र में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी बनी है?*
(a) दीपिका कुमारी
(b) युसरा मर्दिनी
(c) अश्विनी पोनप्पा
(d) गौरिका सिंह
~*Answer : गौरिका सिंह*~
*Q.6 : हाल ही में, कौन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की प्रथम भारतीय महिला सदस्य बनी है?*
(a) जूही अगरवाल
(b) अनीता राव
(c) नीता अंबानी
(d) पूनम शर्मा
~*Answer : नीता अंबानी*~
*Q.7 : किस निजी कंपनी को हाल ही में, चांद पर यान भेजने हेतु पहली बार लाइसेंस मिला है?*
(a) सी बी टेक्नोलॉजी
(b) एयरवाच
(c) एप्प नेक्सस
(d) मून एक्सप्रेस
~*Answer : मून एक्सप्रेस*~
*Q.8 : कौन व्यक्ति हाल ही में, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नियुक्त किये गये है?*
(a) डीके गायन
(b) नवीन लाम्बा
(c) प्रकाश जहाँ
(d) सुमित देसाई
~*Answer : डीके गायन*~
*Q.9 : हाल ही में, 1-7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह-2016’ मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?*
(a) वर्ष 1999 में
(b) वर्ष 1996 में
(c) वर्ष 1992 में
(d) वर्ष 1998 में
~*Answer : वर्ष 1992 में*~
*Q.10 : कौन भारतीय मूल के व्यक्ति हाल ही में, न्यूयार्क के मुख्य डिजिटल अधिकारी बने है?*
(a) हमजा खान
(b) श्रीनिवासन
(c) रेहान हुसैन
(d) अशोक भार्गव
~*Answer : श्रीनिवासन*~
*Q.11 : हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘कलिखो पुल’ का निधन हो गया है, वे थे?*
(a) पूर्व मुख्यमंत्री
(b) पूर्व उपमुख्यमंत्री
(c) पूर्व BJP सांसद
(d) इनमे से कोई नही
~*Answer : पूर्व मुख्यमंत्री*~
*Q.12 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, NCR टैक्सी स्कीम 2016 को मंजूरी प्रदान की है?*
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) मध्यप्रदेश
(d) हरियाणा
~*Answer : हरियाणा*~
*Q.13 : कौन व्यक्ति हाल ही में, दिल्ली के यातायात आयुक्त नियुक्त किये गये है?*
(a) मनीष वैष्णव
(b) संदीप कुमार
(c) सरफराज मलिक
(d) राहुल गुप्ता
~*Answer : संदीप कुमार*~
*Q.14 : हाल ही में, 7 अगस्त 2016 को देश भर में कौनसा हथकरघा दिवस मनाया गया है?*
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) सातवा
~*Answer : दूसरा*~
*Q.15 : हाल ही में, कौन वॉल्ट फाइनल्स में क्वालीफाई करने वाली प्रथम भारतीय जिम्नास्ट बनी है?*
(a) नायक शिवानी
(b) लीपिका कुलकर्णी
(c) दीपा करमाकर
(d) रेखा भट्टाचार्य
~*Answer : दीपा करमाकर*~
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें