Question Answer General Knowledge
भारत में संचार सेवा
● विश्व में सबसे अधिक डाकघर किस देश में है— भारत
● भारत में लगभग कितने डाकघर हैं— 1.5 लाख
● भारत में कुल डाकघरों का कितने % ग्रामीण क्षेत्रों में हैं— 89%
● भारत में सार्वजनिक डाक सेवा कब प्रारम्भ हुई— 1837 ई.
● वर्तमान डाक विभाग की स्थापना कब की गई— अक्टूबर 1854 ई.
● भारत में प्रथम डाक टिकट किस गवर्नर जनरल के शासन में शुरू किया गया— लॉर्ड डलहौजी
● विश्व में सबसे अधिक डाकघर किस देश में है— भारत
● भारत में लगभग कितने डाकघर हैं— 1.5 लाख
● भारत में कुल डाकघरों का कितने % ग्रामीण क्षेत्रों में हैं— 89%
● भारत में सार्वजनिक डाक सेवा कब प्रारम्भ हुई— 1837 ई.
● वर्तमान डाक विभाग की स्थापना कब की गई— अक्टूबर 1854 ई.
● भारत में प्रथम डाक टिकट किस गवर्नर जनरल के शासन में शुरू किया गया— लॉर्ड डलहौजी
Question Answer General Knowledge
● भारत में पहला डाक टिकट कब मुद्रित हुआ— 1854 ई.
● डाकघर बचत योजना कब प्रारम्भ हुई— 1885 ई.
● भारत में डाक सूचकांक प्रणाली (पिन कोड प्रणाली) का शुभारम्भ कब हुआ— 1972 ई.
● भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब प्रारम्भ हुई— 1986 ई.
● भारत में टेलीकॉम मिशन की स्थापना कब की गई— 1 अप्रैल, 1986 ई.
● भारत में विदेश संचार निगम लि. की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
● भारत में मनीऑर्डर सेवा का आरंभ कब हुआ— 14 जनवरी, 1995 ई.
● भारत में कितने पिन कोड जोन हैं— 9
● ग्रीन चैनल क्या है— स्थानीय पत्रों के लिए डाक सेवा
● डाक सूचंकाक में कुल कितनी संख्या होती है— 6
● भारत में S.T.D. सेवा कब प्रारम्भ हुई— 1960 ई.
● पहली S.T.D. सेवा किन दो नगरों के मध्य प्रारम्भ हुई— लखनऊ-कानपुर
Question Answer General Knowledge
============
● दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था— एडवर्ड लुटियंस
● तत्कालीन उड़ीसा किस वर्ष बिहार से पृथक हुआ— 1936 ई.
● सैडलर आयोग का संबंध किससे था— शिक्षा से
● नागरिकों की सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली कब आंरभ हुई— 1853 ई.
● भारत में सर्वप्रथम किसके अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ई.
● भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— कलकत्ता
● बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे— मदन मोहन मालवीय
● भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए किसका योगदान सर्वाधिक है— सर सैय्ययद अहमद खाँ
Question Answer General Knowledge
● ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह किसकी रचना है— सरोजनी नायडू
● माँटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिर्पाट किसका आधार बनी— भारत सरकार अधिनियम 1919
● कांग्रेस नेताओं में कौन-सा नेता कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूर्ण रूप से था— सरदार पटेल
● भारत में ब्रिटेन के सभी नियमों में सबसे कम समय कौन-सा नियम चला— 1909 का इंडियन कौंसिल एक्ट
● ‘सोम प्रकाश’ नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया— ईश्वर चंद्र विद्यासागर
● आर्य महिला सभा किसने की थी— पंडित रमाबाई
● ‘वीमेंस इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना कब व किसने की— 1917 ई., सदा शिव अय्यर ने
● सर्वप्रथम ‘प्रेस सेंसरशिप’ लागू किसने की— लॉर्ड वेलेजली
● किस एक्ट के अंतगर्त भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई— इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
Question Answer General Knowledge
● कांग्रेस का विभाजन गरमदल व नरमदल में कब हुआ— 1907 ई.
● आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की— रासबिहारी बोस
● भारत का विभाजन जब हुआ तो वायसराय कौन था— लॉर्ड माऊंटबेटन
● कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की माँग कब की— 31 दिसंबर, 1929
● ‘क्रिप्स मिशन’ भारत कब आया— 1942
● सर्वप्रथम मुसलमानों के लिए पृथक राज्य का सुझाव किसने दिया— शायर इकबाल ने
● मोपला विद्रोह कब हुआ— 1921
● भारत और अफगानिस्तान के मध्य सीमा रेखा का निर्धारण किसके काल में हुआ— लॉर्ड लैंसडाऊन के काल में
● विश्व भारती की स्थापना कब व किसने की— 1912 में रवींद्र नाथ टैगोर ने
● भगत सिंह को फाँसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था— जी. सी. हिल्टन
● ‘भवानी मंदिर’ नामक पुस्तक किसने लिखी— बरिन्द्र कुमार घोष ने
● ‘नया पोस्ट ऑफिस एक्ट’ कब पारित हुआ— 1854 में
● 1857 के संग्राम में भारत का बादशाह किसे घोषित किया गया— बहादुरशाह जफर कोReply
Question Answer General Knowledge
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें