Rajasthan GK Questions and answer,GK Of Rajasthan
कदम्बदास या कैमास, किसके प्रमुख सहायक थे—————-पृथ्वीराज तृतीय
कॉल बेड मिथेन के लिए सांचोर में 2 ब्लॉक किस कम्पनी को आवंटित हुए है—————रिलायंस
राज्य में धनिये का सर्वाधिक उत्पादन किस ज़िले में होता है—————–बारां
भीलवाड़ा के बाद सीसा-जस्ता का दूसरा प्रमुख उत्पादक जिला है—————–राजसमन्द 1
1वीं पंचवर्षीय योजना में राजस्थान में कुल प्रजनन दर का लक्ष्य रखा गया है————-1
धौलपुर की झील है————–तालाबशाही
राजस्थान में दरियां बनाने का काम किस स्थान पर विशेष रूप से किया जाता है———-टांकला [नागौर] मारवाड़ का लघु माउंट कौन-सा स्थान कहलाता है—————-पीपलूट [बाड़मेर]
भारत का सर्वाधिक ऊन उत्पादक राज्य है————————–राजस्थान
राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहां स्थित है————————बीकानेर
राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहां स्थित है ——————–जोधपुर
अमेरिकन कपास राजस्थान के किस जिले में होती है————-श्रीगंगानगर
Rajasthan GK Questions and answer,GK Of Rajasthan
राज्य में तहसीलों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है———–जयपुर
राजस्थान में रॉक फॉस्फेट कहां पाया जाता है———————–उदयपुर
राजस्थान का खेल नृत्य है——————————–नेजा
उत्तर भारत का सर्वप्रथम पूर्ण साक्षर जिला है———————-अजमेर
राजस्थान में तीन साके किस जिले में हुए हैं———————–चित्तौड़
“उस्ताद” कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाए हैं—————–बीकानेर में
रेडक्लिफ रेखा का अंतिम (दक्षिणी) छोर बाड़मेर का कौनसा गांव है—————–शाहगढ़
किस राज्य के साथ राजस्थान की सर्वाधिक सीमा लगती है————————–मध्यप्रदेश
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है———————-41%
राजस्थान का दक्षिण में विस्तार बांसवाड़ के किस गांव तक है———————-बोरकुंड गांव
(कुशलगढ़) डीग के महल (भारतीय एवं इस्लामी कला का समन्वय) स्थित है——— डीग
(भरतपुर) में रानी की बावड़ी, संठ की बावड़ी तथा हाड़ी रानी का कुण्ड स्थित है——– टोडारायसिंह में
राज्य में सर्वाधिक पंचायत समितियां किस जिले में हैं—————————–अलवर
राज्य में सर्वाधिक संरक्षित वन भूमि वाले जिले हैं——————————बारां व करौली
रसोईघर में काम आने वाले बर्तन ‘हाटड़ो’ (हटड़ी) में क्या संग्रह करके रखा जाता है————नमक-मिर्च मसाले
Rajasthan GK Questions and answer,GK Of Rajasthan
हमीदुदीन चिश्ती को मिट्ठे साहब के नाम से जनमानस में प्रसिद्धि मिली थी। इनकी दरगाह किस दुर्ग के भीतर स्थित है————————————-गागरोन
परमारों के शासन का प्रमाण बसन्तगढ़ का जीणशीर्ण दुर्ग किस जिले में स्थित है——————–सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग 8,79,89 किस स्थान पर मिलते हैं——————–अजमेर
चित्रकला संग्रह सरस्वती भंडार कहां स्थित है—————————उदयपुर
DOTS कार्यक्रम विश्व बैंक और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से इस रोग को नियंत्रित करने के लिए 1995 से संचालित है———————————–क्षय रोग
राज्य की पहली पवन ऊर्जा परियोजना जैसलमेर में शुरू की गई थी। दूसरी परियोजना किस जिले में स्थापित की गई थी——————प्रतापगढ़ गाढ़े
अपारदर्शक रंगों के प्रयोग की चित्रण पद्धति को कहते हैं—————————टैम्परा पद्धति
गलताजी के बाद रामानंद संप्रदाय की दूसरी महत्वपूर्ण पीठ कहाँ है—————————रेवासा
मंडरायल के किले को ग्वालियर की कुंजी कहा जाता था. यह किस जिले में स्थित है————-सवाई माधोपुर राजस्थान का यह स्थान देहली और मुंबई के ठीक बीच में होने से यहाँ एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया ने अपना केंद्र बना रखा है————————-प्रतापगढ़
सटका शरीर के किस अंग का आभूषण है———————–कमर
Rajasthan GK Questions and answer,GK Of Rajasthan
तलवार की नोक को क्या कहते है————————————-अणी
मेगा हाई वे परियोजना के संचालन के लिए गठित उपक्रम है————–रिडकोर
राजस्थान की स्थलीय सीमा रेखा की लंबाई है -5920 km कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती है———————बांसवाड़ा
राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े जिले स्थित है=————-पश्चिमी क्षेत्र में
राजस्थान की राज्यीय सीमा कितनें राज्यों से मिली हुई है————————-5
राजस्थान के आक्षांशीय विस्तार के कारण उत्तर से दक्षिण तक तापक्रम में कितना अंतर होता है———10 डिग्री से.
मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान के कितनें जिलों की सीमाएं लगती है——————-10
राजस्थान का आक्षांशीय व देशांतरीय विस्तार क्या है———–23 डिग्री
3 उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा 69 डिग्री 30 पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 पूर्वी देशांतर के मध्य
Rajasthan GK Questions and answer,GK Of Rajasthan
राजस्थान का वह जिला जिसकी अंतर्राज्यीय सीमा दो-दो सीमावर्ती राज्यों से मिलती है—————भरतपुर और हनुमानगढ़ दोनों की
किस जिले की सीमा गुजरात से लगती है ANS बाड़मेर
राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले जिलों में सर्वाधिक सीमा रेखा किसकी है————-जैसलमेर राजस्थान की पश्चिमी सीमा का कितना भाग पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है———–1070 km
राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है——————————–उत्तर-पश्चिम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें