1. भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है ?
►-राष्ट्रपति
2. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
►-डॉ. राजेंद्र प्रसाद (लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे) ।
3.दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स का नाम क्या है ?
►-डॉ. एस राधाकृष्णन
4. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी ?
►-वी.वी. गिरी
5. उस राष्ट्रपति का नाम क्या था जो एक चुनाव में हार गए और फिर बाद में निर्विरोध चुने गए ?
►-नीलम संजीव रेड्डी
6. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति का नाम ?
►-प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है ?
►-अनुच्छेद 52
8. भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है ?
►-राष्ट्रपति
9. भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें निहित है ?
►-राष्ट्रपति
10. भारत के राष्ट्रपति पद की योग्यता क्या होनी चाहिए ?
►-संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी व्यक्ति तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
भारत का नागिरक हो ।
35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।
लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो ।
चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो ।
11. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं ?
►-50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक
12. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है ?
►-राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य
13. नई व्यवस्था के तहत किन केंद्रशासित राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल किया गया है ?
दिल्ली और पुडुचेरी
14. कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है
►-जितनी बार निर्वाचित हो सके ।...
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें