Rajasthan General Knowledge Question
.1 राजस्थान के लोक साहित्य में किस देवी-देवता का गीत सबसे लम्बा है?
Ans.जीणमाता का गीत सबसे लम्बा है।
Q.2 इंग्लिश चैनल को पार करने वाली राजस्थानी तैराक कौन है?
Ans. भक्ति शर्मा इंग्लिश चैनल को पार करने वाली राजस्थानी तैराक है। 2008 में भक्ति शर्मा ने इंग्लिश चैनल पार किया था।
Q.3 राजस्थान में खेल के सामान हेतु कौनसा जिला प्रसिद्ध है?
Ans.राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला खेल सामान के लिए प्रसिद्ध है।
Q.4 राजस्थान के किस क्रान्तिकारी ने पुलिस अधिकारी प्राणनाथ डोगरा पर गोली चलाई थी?
Ans.ज्वालाप्रसाद शर्मा ने पुलिस अधिकारी प्राणनाथ डोगरा पर गोली चलाई थी।
Q.5 ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ राजस्थान के किस नगर में स्थित है?
Ans.‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ अजमेर में स्थित है। मुहम्मद ग़ोरी ने इसे बनवाया था इतिहासकारों का मानना है कि इसे मंदिर से मस्जिद बनाने में सिर्फ अढाई दिन का समय लगा और तभी से इसका नाम अढाई दिन का झोपड़ा पड़ गया। कुछ का मानना है कि यहां हर साल ढाई दिन का मेला लगता है इसीलिए इसे अढाई दिन का झोपड़ा कहते हैं। यह ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह से आगे कुछ ही दूरी पर स्थित है।
Q.6 राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है?
Ans.राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जयपुर है।
Q. 7 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का पूरे देश में कौनसा स्थान है?
Ans.जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का पूरे देश में आठवां स्थान है।
Q.8 राजस्थान में सर्वाधिक जनजातियां किस जिले में पाई जाती हैं?
Ans.बांसवाड़ा
Q.9 लोकसभा में निर्वाचित होने वाली प्रथम राजस्थानी महिला कौन हैं?
Ans. गायत्री देवी लोकसभा में निर्वाचित होने वाली प्रथम राजस्थानी महिला हैइन्होंने सन् 1 9 62 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी द्वारा स्थापित स्वतंत्र पार्टी की उम्मीदवार के रूप में जयपुर संसदीय क्षेत्र से समूचे देश में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव में विजयी होने का गौरव प्राप्त किया।
Q10 राजस्थान के मुख्यमंत्री जो निर्वाचित व मनोनीत दोनों रहे
Ans. जयनारायण व्यास निर्वाचित और मनोनीत दोनों रहे।
Q.11 खेजड़ी को राजस्थान राज्य वृक्ष कब घोषित किया गया था?
Ans.खेजड़ी को राज्य वृक्ष 1983 में घोषित किया गया था।
Q.12 साहिबद्दीन व मनोहर किस शैली के चित्रकार हैं?
Ans. यह दोनो उदयपुर शैली के चित्रकार हैं।
Q.13 हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व किन दो सेनापतियों ने किया?
Ans.जयपुर के राजा मानसिंह और आसफ खां ने अकबर की सेना का नेतृत्व किया।
Q.14 किस राजपूत शासक ने औरंजेब के समय के हिन्दू देवमूर्तियों को संरक्षण प्रदान किया
Ans. मेवाड के महाराणा राजसिंह ने
Q.15 वर्तमान के मीणा किसके वंशज हैं?
Ans. मत्स्य राज्य के शासकों के।
RAJASTHAN GK,RAJASTHAN GK QUESTION ANSWER,RAJASTHAN HISTORY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें