1. वेसे तो मेक्सिको में कई भाषाए बोली जाती है लेकिन स्पैनिश मेक्सिको की मात्र भाषा है।
2. मेक्सिको दुनिया का 13वा सबसे बड़ा और आज़ाद देश है।
3. दुनिया में सबसे ज़्यादा स्पेनिश बोलने वाले लोग भी मेक्सिको में ही है।
4. मेक्सिको का असल नाम "United Mexican States" है।
5. मेक्सिको में 68 से भी ज़्यादा आधिकारिक भाषाएं बोली जाती है।
6. मेक्सिको हर साल औसतन 75 लाख टन नमक का उत्पादन करता है। जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है।
7. मेक्सिको ने ही दुनिया को चॉकलेट, मक्की और मिर्च के बारे में बताया है।
8. आपको यकीन नहीं होंगे लेकिन पोपकोर्न को 9 हज़ार साल पहले मैक्सिको के आदिवासियों द्वारा खाया जाता था।
9. मेक्सिको की राजधानी मैकिस्को सिटी में हर रोज़ 1 लाख से भी ज्यादा टैक्सी चलती हैं।
10. सन् 1913 में एक घंटे के अंदर मेक्सिको के तीन अलग-अलग राष्ट्रपति बने थे । 33वें राष्ट्रपति मेडिरो के हटने के बाद 34वें राष्ट्रपति पेड्रो लैसक्यूरेन बने पर 26 मिनट के बाद ही उन्हें हटा दिया गया और उनके बाद मैकिस्को के 35वें राष्ट्रपति क्युरेटा बने थे।
11. इतना ही नहीं मेक्सिको के 34वें राष्ट्रपति "पेड्रो लैसक्यूरेन" के नाम दुनिया में सबसे कम समय (26 मिनट) तक राष्ट्रपति बने रहने का रिकार्ड़ भी है।
12. मेक्सिको का सबसे पुराना पेड़ लगभग 2 हज़ार साल पुराना है। जो दुनिया के सबसे पुराने पेड़ो मे से एक है।
13. मैक्सिको में हथियारों की सिर्फ एक दुकान है।
14. मेक्सिको का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल है और मेक्सिको सन् 1970 और 1986 में फुटबाल वर्ल्डकप की मेज़बानी भी कर चुका है।
15. मेक्सिको कोई छोटा मोटा देश नहीं है बल्कि मेक्सिको में भारत से से भी ज़्यादा 31 राज्य है।
16. मेक्सिको को 15 सितंबर सन् 1810 को स्पेन से आज़ादी मिली थी।
17. दुनिया का सबसे छोटा ज्वालामुखी क्युस्कोमेट (Cuexcomate) मेक्सिको में स्थित है।
18. अमेरिका और मैकिस्को की 3201 किलोमीटर लंबी सीमाएं जुडी हुई है, इस वजह से अमेरिका में होने वाली अवैध घुसपैठ ज्यादातर मेक्सिको से ही मानी जाती है।
19. 1845 ईसवी तक अमेरिका का टेक्सस (Texax) राज्य मेक्सिको का ही एक हिस्सा हुआ करता था।
20. सन् 2004 में मेक्सिको की साक्षरता दर 97% थी
21. मेक्सिको आबादी के मामले में दुनिया में 10वे नंबर पर पर है।
22. मेक्सिको की जीडीपी 2.22 खरब डॉलर है जो इसे दुनिया में 11वे मुकाम पर लाती है।
23. मेक्सिको के लगभग हर व्यक्ति की आय 19-20 हज़ार डॉलर है।
24. मेक्सिको की मुद्रा "Peso (MXN)" है।
25. मेक्सिको का एक राज्य "यूटेकन" है, इसका यह नाम एक गलतफहमी की वजह से पड़ा। दरासल जब स्पेन के कुछ नाविक यहां आए तो उन्होंने यहां कि लोगों से पूछा, ” कि इस जगह का नाम क्या है?” इस पर एक व्यक्ति ने उत्तर दिया – ‘Yucatan’. जिसका मतलब होता है कि, "मैं आपको समझा नहीं।” और तभी से इसका यह नाम पड़ गया।
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें