Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 26 नवंबर 2016

GK Questions Answers

GK Questions Answers


1. दक्षिण ध्रुव लगातार सूर्य का प्रकाश प्राप्त करता है → शरद अयनांत
2. ओज़ोन परत अवस्थित है → समतापमण्डल में
3. वायुमंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्न में से किसके कारण होते हैं → क्षोभमंडल
4. वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है → नाइट्रोजन
5. निम्नलिखित में कौन-सा उच्च मेघ है → पक्षाभ मेघ
6. किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है → काली मिट्टी
7. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है → काली मिट्टी
8. निम्नलिखित में से किसे 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है → ज्वालामुखी
9. हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में 'मेन सेण्ट्रल थर्स्ट' कहाँ स्थित है → वृहद एवं लघु हिमालय के बीच
10. प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाली धातु कौन-सी है → जस्ता
11 विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजुली' का निर्माण करने वाली नदी हैं → ब्रह्मपुत्र
12. निम्न में से कौन सी जलधारा एटलाण्टिक महासागर में हीं प्रवाहित होती है → सुशिमा धारा
13. ठण्डी तथा भारी वायु द्वारा गर्म एवं हल्की वायु के ऊपर उठा देने से निर्मित वाताग्र क्या कहलाता है → शीतवाताग्र
14. निम्नलिखित में से किस उद्योग को 'धुरी उद्योग' या 'उद्योगों का आधार' कहा जाता है → लौह-इस्पात उद्योग
15. 1948 औद्योगिक नीति, में सरकारी नियंत्रण के क्षेत्र में रखे गये उद्योगों की संख्या कितनी थी → 18
16. कांगो नदी घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है → भूमध्यरेखीय
17. सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविधुत परियोजना निम्न में से कहाँ स्थापित की गयी थी → शिवसमुद्रम
18. सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है → 1600° C
19. संध्याकाल में सर्वाधिक लाल दिखने वाला मेघ है → पक्षाभ
20. पृथ्वी के आरम्भिक वातावरण में नहीं था → ऑक्सीजन

General Knowledge Question Answer

21. भारत में देश का पहला दियासलाई बनाने का कारख़ाना सन् 1921 में किस स्थान पर स्थापित किया गया था, जोआज भी सुचारु रूप से चल रहा है → अहमदाबाद
22. दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का थाला सबसे बड़ा है → गोदावरी
23. शस्य गहनता की दृष्टि से भारत का सबसे समृद्ध राज्य कौन-सा है → पंजाब
24. विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
25. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है → अरस्तू
26. नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है → ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से
27. अलमत्ती बांध किस नदी पर है → कृष्णा नदी
28. निम्नलिखित में से किस नदी को 'उड़ीसा का शोक' कहा जाता है → महानदी
29. 'लैपीज' किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थालाकृति है → कार्स्ट
30. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है → देशांतर रेखा
31. स्थल मण्डल का तात्पर्य है → पृथ्वी की बाह्य पपड़ी
32. ख़ैबर दर्रे से कौन से दो देश जुड़े हैं → अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान
33. निम्न में से किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है → कोसी
34. वर्ष 2006 के लगभग मध्य में निम्नलिखित हिमालय दर्रों में से कौन-सा एक भारत और चीन के बीच व्यापारबढ़ाने के लिए पुनः खोला गया → नाथुला
35. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है → बेतवा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon