- गुप्त साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ? – श्रीगुप्त
- कांगड़ा ( हिमाचल प्रदेश ) के पठियार और कन्हियारा के प्राचीन चट्टानी शिलालेख किस लिपि में है ? – ब्राह्मी और खरोष्ठी
- उस पुरास्थल का नाम बताइए जहाँ पर हड़प्पाकालीन जुते हुए खेत का प्रमाण मिलता है ? – कालीबंग
- बौद्ध संघ के नियमो का उल्लेख कहाँ मिलता है ? – विनय पिटक में
- जोर्वे संस्कृति का सबसे बड़ा स्थल किसे माना जाता है ? – बनवाली ( हरियाणा )
- अथर्ववेद में किसे प्रजापति की दो पुत्रियों के समान माना गया है ? – सभा एवं समिति को
- ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में भूमि पंजीकरण किस अधिकारी द्वारा किया जाता था ? – लेखपाल
- किस सुल्तान ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘ खलीफा का सहायक ‘ कहा है ? – अल्ल्लाउद्दीन खिलजी
- अशोक के किस शिलालेख में पशुबलि को निषिद्ध किया गया ? – प्रथम शिलालेख
- सर्वप्रथम सती-प्रथा का उल्लेखनीय प्रमाण किस अभिलेख में मिलता है ? – एरण अभिलेख में ( गोपराज नामक सेनापति की पत्नी के सती होने का )
- प्राचीन काल में बौद्ध संस्कृति का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र माना जाता था ? – नालंदा
- एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ? – राष्ट्रकूट नरेश कृष्ण प्रथम
- उर, सभा तथा नगरम का सम्बन्ध किस राजवंश से था ? – चोल
- मुसलमानों से लिया जाने वाला एकमात्र कर था ? – जकात
- अकबर के शासनकाल में प्रचलित चौकोर चांदी के सिक्के किस नाम से प्रचलित थे ? – जलाली
- फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि कौन था ? – आमिर खुसरो
- दोआब की आर्थिक क्षमता समझने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ? – इल्तुतमिश
- मुग़ल शासको के अंतर्गत मनसबदारी प्रथा की उत्पत्ति कहाँ से हुई थी ? – मध्य एशिया
- आगरा के किले की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ? – शाहजहाँ
- चौरी-चौरा की घटना किस वायसराय के काल में हुई थी ? – लार्ड रीडिंग ( 1921-1926
- किस वायसराय के काल में कलकत्ता , मद्रास , तथा बम्बई में उच्च न्यायलयो की स्थापनो हुई ? – जॉन लॉरेंस
- भारतीय सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक-साथ कब से आयोजित की जाने लगी ? – वर्ष 1922 से History Questions Answers
- ‘ भारतीय सुधार संघ ‘ की स्थापना वर्ष 1870 में की गई – केशवचंद्र सेन द्वारा
- ‘ अमृत बाजार पत्रिका ‘ की स्थापना की गई – शिशिर कुमार घोष द्वारा
- ऋग्वेद के नौवें मंडल में किस देवता का उल्लेख किया गया है ? – सोम देवता
- महात्मा बुद्ध के पूर्वजन्म की कहानियां किस ग्रन्थ में वर्णित है ? – जातक
- किस नवपाषाणिक पुरास्थल से गर्तावास ( गद्दा घर ) के साक्ष्य मिले है ? – बुर्जहोम ( कश्मीर )
- सिन्धु सभ्यता में मनके बनाने के कारखाने किस स्थल से प्राप्त हुए है ? – लोथल व चनहुदडो
- द्वितीय बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में संपन्न हुई थी ? – कालाशोक ( शिशुनाग वंश )
- अशोक के किस शिलालेख में ‘ मनुष्य एवं पशु ‘ दोनों की चिकित्सा-व्यवस्था का उल्लेख किया गया है ? – द्वितीय शिलालेख
- किस गुप्त शासक ने गिरनार पर्वत पर स्थित सुदर्शन झील का पुनरुद्धार कराया था? – स्कंदगुप्त
- राजदरबार में ‘ सिजदा ‘ और ‘ पैबोस प्रथा ‘ की शुरुआत किस शासक ने करवाई थी ? – बलबन
- 1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता है ? – खानवा का युद्ध
- अकबर ने ‘ नरहरी के महापात्र ‘ की उपाधि किसे प्रदान की थी ? – बीरबल
- महात्मा गाँधी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ? – बेलगाम
- किस ब्रिटिश एक्ट को ‘ बिना अपील , बिना वकील तथा बिना दलील का कानून ‘ कहा गया है ? – रालेट एक्ट
General Knowledge, Free GK Quiz, GK in Hindi, samanya gyan in hindi question answer, gk for ssc, banking gk, gk for gram sewak, GK Quiz in hindi, Rajasthan GK, GK for all competition exams, Railway GK Police, CRPF GK, GK for Public service commission, Govt Jobs GK, GK for IAS RAS IPS, India GK, Science GK, Social Science GK, History GK, Chemistry GK, Maths GK, Reasoning GK, GK for competitive exams, computer GK, current affairs, current GK, world GK, Geography GK, RRB GK, RPSC GK, samanya vigyan
मंगलवार, 22 नवंबर 2016
History Questions Answers
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें