Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 4 दिसंबर 2016

General Knowledge Question Answer

 
General Knowledge Question Answer

• अगस्त 2016 में जिस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद कानून लागू किया गया:मलेशिया


• अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति एथलीट आयोग का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया:एंजेला रुग्गीरो


• हाल ही में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का महाप्रबंधक जिसे नियुक्त किया गया:सुधांशु मणि


• DNA एवं RNA में अंतर का पता लगाये जाने हेतु किये गये शोध में मुख्य शोधकर्ता की भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक का नाम:हाशिम अल-हाशिमी


• हाल ही में राज्यसभा में पारित किया गया 122वां संविधान संशोधन बिल जिससे संबंधित है:वस्तु एवं सेवा कर


• वर्ष 2014-15 के पर्यटन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जिसे दिया गया:मध्य प्रदेश


• वर्ष 1999 के नोबल केमिस्ट्री पुरस्कार विजेता एवं फेमटोकेमिस्ट्री के जनक, जिनका हाल ही में निधन हो गया:अहमद ज़ेवेल


• जिस भारतीय मूल की लेखिका को ‘पेन/हेम ट्रांसलेशन फंड ग्रांट-2016’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया:अनीता गोपालन

GK Questions Answers

गुजरात भाजपा के उस नेता का जिसे गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया गया -विजय रूपाणी


• बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा भारतीय दल के फ्लैग बेयरर बने. वह जिस खेल के लिए जाने जाते हैं-शूटिंग


• वह व्यक्ति जो आनंदी बेन पटेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है-नितिन पटेल


• वह संस्था जो रियो में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख देगी -आईओए


• हाल ही में 23वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार हेतु जिसके नाम की घोषणा की गई-शुभा मुदगल


• निम्न में से जिस व्यक्ति को हाल ही में पूर्व मध्य रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया-डीके गायन


• हाल ही में संसद से पारित वस्तु और सेवा कर विधेयक के प्रावधानों को लागू करने हेतु सरकार ने जब तक का समय निर्धारित किया है-अप्रैल 2017


• रियो-डि-जेनेरो में शुरू हो रहा ओलिम्पिक खेल, ओलिम्पिक खेलों का जिस नंबर का सत्र है-31वां


• रियो ओलंपिक में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र (13 वर्ष) की खिलाड़ी का नाम:गौरिका सिंह (नेपाल)


• टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने जिस व्यक्ति को हाल ही में कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया:दीपक प्रेमनारायण


• हाल ही में जिस व्यक्ति को नेपाल का प्रधानमंत्री चुना गया:पुष्प कमल दहल/प्रचंड


• हिमाचल प्रदेश के जिसस शहर में देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को मंजूरी मिली:बिलासपुर
• पुस्तक ‘आर डी बर्मनिया: पंचमेमोयर्स’ के लेखक:चैतन्य पादुकोण


• पुस्तक ‘ग्रासरुट्स इनोवेशन’ अगस्त 2016 के प्रथम सप्ताह में चर्चा में रहा. इस पुस्तक के लेखक का नाम:प्रोफेसर अनिल के. गुप्ता


• ब्राजील के रियो में आयोजित होने वाले 31वें ओलंपिक खेलों में भारतीय दल में भारतीय रेल के जितने खिलाड़ी भाग लेंगे:35


• प्रधानमंत्री के सचिव के रूप में हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया:भास्कर खुल्बे


• वह व्यक्ति जिसे ‘भारत भूषण कविता पुरस्कार-2016’ हेतु चुना गया:शुभमश्री


• हाल ही में मोंडेलेज इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया:दीपक अय्यर


• माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया:अनंत माहेश्वरी


• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर जिस देश के ‘महिला बिग बैश टी-20 लीग’ से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं:ऑस्ट्रेलिया


• जिस तूफ़ान के कारण चीन के दापेंग पेनिन्सुला के नजदीक स्थित गुआंगडोंग में भूस्खलन हुआ:नीडा


• पुस्तक ‘इंडिया राइजिंग: फ्रेश होप, न्यू फीयर्स’ के लेखक हैं:रवि वेल्लूर


• मद्रास उच्च न्यायालय का नाम बदलकर जो रखने का प्रस्ताव पारित किया गया:तमिलनाडु उच्च न्यायालय


• जिस खिलाड़ी ने टोरंटो मास्टर्स का खिताब जीता:नोवाक जोकोविक


• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में जिस जगह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) का शुभारंभ किया:गोवा


• लेनोवो के ई-कॉमर्स और ऑनलाइन प्रमुख के रूप में जिसे नियुक्त किया गया:राजेश थडानी


• नोवाक जोकोविच ने जिसे हराकर ATP टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया:केई निशिकोरी


• जिस देश में 31 जुलाई 2016 को पांडा की थीम पर बनी ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ:चीन


• जिस व्यक्ति ने बिना पैराशूट के 25000 फुट की ऊंचाई से कूदने का रिकॉर्ड बनाया:ल्यूक एकिंस


• वह व्यक्ति जिसे हाल ही में CBDT अध्यक्ष के रूप में चुना गया:रानी नायर


• विज्ञापन एजेंसी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वर्ष 2016 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जिसे दिया:श्रीनिवासन कश्मीर स्वामी


• केंद्रीय IT मंत्रालय की नई सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया:अरुणा सुंदरराजन


• न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले ने जिस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की:इलाहाबाद उच्च न्यायालय


• प्रो-कबड्डी सीज़न-4 में जिस टीम ने ख़िताब जीता:पटना पायरेट्स


• जिसे टोक्यो की पहली महिला गवर्नर चयनित किया गया:यूरिका कोइके


• 30 जुलाई 2016 को मनाये गये अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी दिवस पर जिस नाम से अभियान का आरंभ किया गया:#गिवहोप


• अक्टूबर 2016 में आयोजित किये जा रहे कबड्डी विश्वकप का आयोजन जिस देश में प्रस्तावित है:भारत


• वह भारतीय पहलवान जो हाल ही में डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण काफी चर्चा में रहे:नरसिंह यादव


• GST बिल पास करने वाला पहला राज्य बना-असम


• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने गैंडे के सींगों के सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ की:असम सरकार


• जिसे हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया लैब का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया:श्रीराम राजामणी


• जिसे हाल ही में केन्द्रीय रेशम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया:के एम हनुमानथरयप्पा


• जिस व्यक्ति को SBI ने अपना मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया:दिनेश कुमार खरे


• हीरो मोटोकॉर्प ने जिसको पुन: अपना चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया:पवन मुंजाल


• हाल ही में चर्चा में रहा कुडनकुलम परमाणु पवार प्लांट जिस देश की तकनीकी सहायता से बनाया गया:रूस


• रियो ओलंपिक में खेले गये पहले ‘महिला रग्बी सेवन’ श्रेणी में जिस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता:ऑस्ट्रेलिया


• अमेरिकी तैराक माइकल फेलेप्स ने ओलंपिक खेलों में अब तक कुल जितने स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया:21


• वह राज्य जो हाल ही में ‘मुस्कान-2’ अभियान एवं इसके तहत 1051 बच्चों को छुड़ाने और उनके परिजनों से मिलवाने के कारण चर्चा में रहा:ओडिशा


• हाल ही में दिल्ली का यातायात आयुक्त जिसे नियुक्त किया गया:संदीप कुमार


• जिस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ चेस चैंपियनशिप का ख़िताब जीता:अभिजीत गुप्ता


• रियो ओलम्पिक 2016 (जूडो) में पहला स्वर्ण पदक जिस देश ने हासिल किया:ब्राजील


• जिस भारतीय वन्यजीव संस्थान में पहले टाइगर सेल का शुभारंभ हुआ:देहरादून


• सेंसर बोर्ड ने हाल ही में फिल्म '31 अक्टूबर' को हरी झंडी दी. यह फिल्म जिस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित है:इंदिरा गांधी


• इरोम शर्मिला ने 9 अगस्त 2016 को 16 साल बाद अपना अनशन तोडा. वह इतने दिन जिस कारण से अनशन पर थीं:मणिपुर से आफ्स्पा कानून हटाने की मांग


• अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिनका 9 अगस्त 2016को निधन हो गया:कलिखो पुल


• अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) ने हाल ही में जिस देश पर पैरालम्पिक-2016 खेलों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया:रूस


• ओलंपिक में वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई होने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम:दीपा करमाकर


• RBI ने हाल ही में जिस राज्य के सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया:छत्तीसगढ़


• चीन का एक विमान पूरी दुनिया का चक्कर लगाने के लिए हाल ही में रवाना हुआ. इस विमान के पायलट/नेतृत्वकर्ता का नाम:झांग बो


• 12 अगस्त 2016 को मनाये गये ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ का विषय था:गरीबी उन्मूलन और सतत उत्पादन लक्ष्य


• जिस देश द्वारा पहली बार क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित किया गया:चीन


• हाल ही में चर्चा में रहा ‘जल तरंग’ है:नौकायन अभियान


• जिसे हाल ही में पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया:वी. पी. सिंह बदनौर


• जिसे हाल ही में असोम (असम) का राज्यपाल नियुक्त किया गया:बनवारी लाल पुरोहित


• जिस वैज्ञानिक को हाल ही में एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया:पी शणमुगम


• 'अन्ने घोड़े दा दान' नामक प्रसिद्ध पंजाबी उपन्यास के लेखक निम्न में से कौन हैं, जिनका 16 अगस्त 2016 को निधन हो गया:गुरदयाल सिंह


• भारत ने जिम्बा ब्वे में जिस तूफ़ान के प्रभाव को देखते हुए उसे दस लाख अमरीकी डॉलर की सहायता दी:अलनीनो


• जिसे हाल ही में अंदमान एवं निकोबार का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया:जगदीश मुखी


• हाल ही में जिस कलाकार को 'संगीत मार्तंड उस्ताद चांद खान लाइफटाइफ अचीवमेंट पुरस्कार' हेतु चुना गया:पंडित शिवकुमार शर्मा


• रियो ओलंपिक में पदक जीतने के कारण चर्चा में रही साक्षी मलिक मूल रूप से जिस राज्य से संबंधित हैं:हरियाणा


• हाल ही में केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानीयों के पेंशन में जितने राशि की वृद्धि की घोषणा की:5,000 रूपये


• बिहार का वह जिला जो हाल ही में जहरीली शराब के सेवन से 17 लोगों की मृत्यु के कारण चर्चा में रहा:गोपालगंज


• वह भारतीय महिला बैडमिन्टन खिलाड़ी जो रियो ओलंपिक के फ़ाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाकर चर्चा में रहीं:पीवी सिंधू


• रियो ओलंपिक के फर्राटा दौड़ प्रतियोगिता के सबसे प्रसिद्ध एवं सफल खिलाड़ी उसेन बोल्ट जिस देश के खिलाड़ी हैं:जमैका


• असम के नवनिर्वाचित राज्यपाल हैं:बनवारी लाल पुरोहित


• भारतीय पहलवान जिन्हें रियो ओलंपिक में कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स द्वारा चार वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया:नरसिंह यादव


• जिन्हें हाल ही में मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया:नजमा हेपतुल्ला


• हाल ही में चर्चा में रहा ‘एयरलैंडर 10’ है:हीलियम से चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा विमान


• विश्व भर में 19 अगस्त 2016 को मनाये गये अंतरराष्ट्रीय मानवीय दिवस का विषय था –एक मानवता


• विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को पहली बार इस देश में शुरू किया गया:सिंगापुर


• भारत में प्रथम ब्रिक्सट फिल्म महोत्सव की आयोजन इस शहर में होगा:दिल्ली


• दक्षिण भारत के इस शहर में पहली बाल अदालत आरंभ किया गया:हैदराबाद


• हाल ही में 2015-16 सत्र के लिए UEFA बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित किए गए:क्रिश्चियानो रोनाल्डो


• रियो असफलता पर एनआरएआई समीक्षा समिति के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया:अभिनव बिंद्रा


• फ़ोर्ब्स द्वारा वर्ष 2016 में विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री ये है:जेनिफ़र लॉरेंस


• झारखंड के इस पूर्व ओलंपियन को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की:सिलवानुस डुंगडुंग


• हाल ही में 2015-16 सत्र के लिए UEFA गोल ऑफ़ द सीजन अवार्ड के विजेता घोषित किए गए: लॉयनल मेसी


• वह खिलाड़ी जिसे हरियाणा के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया:साक्षी मलिक


• एयरलाइन्स कंपनी ‘विस्तारा’ ने बॉलीवुड के जिस एक्ट्रेस को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया:दीपिका पादुकोण


• भारतीय क्रिकेट के जिस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट का पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के साथ शुभारम्भ किया गया:दलीप ट्रॉफी


• न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा विश्व के शीर्ष दस धनी देशों की सुची में भारत का स्थान है:सातवां


• वायु सेना एयरोस्पेस संग्रहालय का निर्माण जिस शहर में किया जायेगा:दिल्ली


• GST विधेयक विधान सभा में पारित करने वाला छठा राज्य बना:गुजरात


• पुस्तक ‘द ओशियन ऑफ़ चर्न: हाउ द इंडियन ओशियन शेप्ड ह्यूमन’ हिस्ट्री के लेखक हैं:संजीव सान्याल
• भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के नवनियुक्त स्वतंत्र निदेशक:आर एस सोढ़ी


• भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज़ जिस देश में पहली बार खेली जाएगी:अमेरिका


• जिन दो राज्यों के मध्य लम्बे समय से चला आ रहा गोदावरी जल विवाद मुददा हाल ही में सुलझा लिया गया:महाराष्ट्र और तेलंगाना


• राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित भारत की पहली महिला जिमनास्ट:दीपा करमाकर


• भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति जिनका हाल ही में निधन हो गया:एस आर नाथन


• हाल ही में संपन्न भारत-वेस्टइंडीज़ की चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में जिन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया:रविचंद्रन अश्विन


• जिन्हें अंडमान निकोबार द्वीप समूह का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया:जगदीश मुखी


• दो भारतीय-अमेरिकी महिलाएं व्हाइट हाउस की फैलो चुनी गईं. उनके नाम हैं:अंजली त्रिपाठी और टीना आर शाह


• राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कोलकाता में आकाशवाणी के जिस चैनल का शुभारंभ किया:मैत्री चैनल


• रियो ओलंपिक में भारत कुल दो पदकों के साथ जिस स्थान पर रहा:67वें


• टाटा (TATA) ने अपनी एयरलाइंस‘विस्तारा’ के लिए जिस भारतीय अभिनेत्री को हाल ही में अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया:दीपिका पादुकोण


• जिन चार खिलाडियों को हाल ही में ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ हेतु एक साथ चुना गया:पीवी सिंधू,साक्षी मलिक,दीपा करमाकर और जीतू राय


• जिसे हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक का 24वां गवर्नर नियुक्त किया गया:उर्जित पटेल


• जिस भारतीय अभिनेता को फ्रांस के ‘शेवलियर’ अवॉर्ड के लिए चुना गया:कमल हासन


• जिस देश में कुष्ठ रोग से छुटकारा पाने में सहायक विश्व का पह्ला टीका विकसित किया गया है:भारत


• वर्ष 2016 की ब्रिक्स महिला पार्लियामेंट कांफ्रेंस भारत के जिस शहर में आयोजित की गयी:जयपुर
• युवा मतदाता महोत्सव-2016 जिस राज्य में आयोजित किया जायेगा:नागालैंड


• उस भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष का नाम, जिन्हें हाल ही में ओलंपिक ऑर्डर सम्मान से पुरस्कृत किया गया:एन रामचंद्रन


• ‘जी-20’ शिखर सम्मेलन जहाँ आयोजित होने जा रहा है:हांगझोउ (चीन)


• उजाला योजना के तहत 2 करोड़ LED वितरित करने वाला पहला राज्य:गुजरात


• उस पहलवान का नाम जिसका लंदन ओलंपिक-2012 में जीता गया रजत पदक योगेश्वर दत्त को दिया गया:बेसिक कुदुखोव


• जिस केन्द्रीय बल ने पीवी सिंधू को कमांडेंट और ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्ति किया: CRPF


• बेल्जियन ग्रां प्री 2016 का खिताब जिसने जीता:निको रोसबर्ग


• इन्हें भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ( IBJA ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया:मुकेश मेहता


• भारत में 29 अगस्त 2016 मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस इस खिलाड़ी के स्मरण में मनाया जाता है:ध्यान चंद


• पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर यह रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया:बांग्ला


• भारत का पहला राज्य जिसमे पहली बार एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा आरंभ की गयी: हिमाचल प्रदेश


• वर्ष 2016 का कनेक्टिकट ओपन टेनिस ख़िताब जीतने वाली महिला जोड़ी:सानिया मिर्ज़ा एवं मोनिका निकुलेस्कु


• संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय संस्थान की तरफ से पब्लिश द वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016 में भारत को स्थान दिया गया:77वां


• केंद्र सरकार ने 14वां प्रवासी भारतीय दिवस इस शहर में आयोजित करने की घोषणा की:बेंगलुरु


• दिल्ली पुस्तक मेले का ये संस्करण हाल ही में शुरू हो गया है:22वें


• हाल ही में इस देश के वैज्ञानिकों ने दुर्लभ गहरे पृथ्वी कंपन का पता लगाया गया:जापान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon