Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

Rajasthan GK in Hindi,General Knowledge Question Answer

GK Questions Answers
  1. राजस्थान का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलो मीटर में फेला है – 3 ,42 ,239 
  2. राजस्थान का जनसँख्या घनत्व कितना है – 201 (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी )
  3. राजस्थान का लिगानुपात कितना है – 926 (1000 पुरुषो में महिलाओ की संख्या )
  4. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है – जयपुर (66 ,63 ,971 व्यक्ति )
  5. राजस्थान में सबसे कम जनसख्या वाला जिला कौन सा है – जैसलमेर (6 ,72 ,008 )
  6. राजस्थान ने सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है – जयपुर (598 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी )      General Knowledge Question Answer
  7. राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है – डूंगरपुर (990 )
  8. राजस्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है – धौलपुर (845 )
  9. राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है – 67.06 %     GK Question
  10. राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है- कोटा (77. 48 %)
  11. राजस्थान का सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है- जालोर (55.58 %)
  12. राजस्थान का सर्वाधिक महिला साक्षरता वाल जिला कौन सा है – कोटा (66 . 32 %)
  13. कौनसा जिला राजस्थान का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला है – प्रतापगढ़ (70.13%)
  14. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार कुल कितनी तहसील है – 244
  15. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार गांवो की कुल संख्या कितनी है – 44672
  16. राजस्थान में कुल जनसख्या का प्रतिशत कितना है – 31 %
  17. राजस्थान की सर्वाधिक जनसख्या वृद्धि दर वाले पाँच जिले है-बाड़मेर(32.55%),जैसलमेर (32.22 %),जोधपुर (27.69%),जयपुर (26.91)बांसवाड़ा(26.58%)
  18. राजस्थान की सर्वाधिक साक्षरता दर वाले पांच जिले है – कोटा (77.48% ),जयपुर (76. 44 ),झझनू (74.72%),सीकर (72. 98 %),अलवर (71.68 %)
  19. राजस्थान की सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले पांच जिले कौन से है – कोटा (66.32%),जयपुर (64.63%),झझनू (61.15%),गंगानगर (60.07%),प्रतापगढ़ (42.40 )
  20. राजस्थान के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले पांच जिले है – झंझनू (87.88%),कोटा (87.63%),जयपुर (87.27%),सीकर (86.66%),भरतपुर (85.70%)    GK Quiz In Hindi
  21. राजस्थान का कुल क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान का है – दो -तिहाई (2 /3 )
  22. राजस्थान के किस क्षेत्र में तांबे की खाने स्थित है – खेतड़ी
  23. राजस्थान में पुष्कर का मेला किस माह में लगता है – नवम्बर
  24. राजस्थान में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है – मीणा
  25. राजस्थान को देश में किस खनिज के उत्पादन में एकाधिकार प्राप्त है – सीसा व जस्ता
  26. राजस्थान में कौन सी नदी सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है – चंम्बल
  27. राजस्थांन में किस खनिज का सर्वाधिक उत्पादन है – ग्रेनाइट
  28. राजस्थान के कौन सा क्षेत्र इंदिरा गांधी नहर से लाभाविन्त होता है – उत्तर – पश्चिम
  29. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है – डूंगरपूर (दक्षिण से )
  30. राजस्थान का प्रथम सम्पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला कौन सा है – डूंगरपूर
  31. राजस्थान में किन जिलो में रेड क्लिफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा स्थित है – बाड़मेर ,जैसलमेर ,बीकानेर व गंगानगर
  32. राजस्थान के किस जिले पीले पत्थर की खाने स्थित है – जैसलमेर
  33. राजपूताना के भोगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम किस वर्ष दिया गया – 1 नवम्बर 1956
  34. प्रथम राजस्थानी फिल्म कौन सी थी – नजरानी
  35. राजस्थान के प्रथम राज्य लोक सेवा अध्यक्ष कौन थे – एस. के. घोष
  36. किस व्यक्ति को राजस्थान का प्रथम परमवीर चक्र प्रदान किया गया था – हवालदार मेजर पीरु सिंह (1948)
  37. एवरेस्ट की चोटी (सागर माथा ) चढ़ने वाला प्रथम राजस्थानी कौन था – सौरव शेखावत (अलवर )
  38. राजस्थान के प्रथम राज्य पाल कौन थे – गुरुमूख निहाल सिंह
  39. राजस्थान का प्रथम ग्रेमी अवार्ड किस व्यक्ति को मिला था – विषमोहन भट्ट (1994 (जयपुर)
  40. राजस्थान में किस वर्ष प्रथम राष्ट्रपति शासन लगा था – 13 मार्च 1967 से 25 अप्रैल 1967 (45 दिन) तक 
  41. राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है – सांभर झील
  42. राजस्थान की सबसे मीठे पानी की झील कौन सी है – जयसमन्द
  43. राजस्थान का सर्वाधिक जनजातीय संख्या वाला जिला कौन सा है – उदयपुर
  44. राजस्थान का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है – बीकानेर
  45. राजस्थान की प्रथम महिला पाइलेट कौन बानी थी – नम्रता भट्ट
  46. राजस्थान की प्रथम सुपर ताप विधुत गृह कहा बानी थी – सूरत गढ़ (गंगा नगर)
  47. राजस्थान का प्रथम सोर ऊर्जा विधुतीकृत गांव कौन सा था – नया गांव
  48. राजस्थान की मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थी – श्रीमती कांता भटनागर
  49. राजस्थान में किस स्थान पर प्रथम लोक अदालत खुली थी – कोटा (1975 )
  50. राजस्थान के प्रथम समाचार पत्र कौन से थे – सर्वहित , बूंदी (1890 )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon