GK Questions Answers
- कौन सा एक उत्तर प्रदेश राज्य के अधीनस्थ न्यायिक सेवा के रूप में कार्य करता है – बाँदा
- जैव-विविधता को परिभाषित किया जाता है – किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की श्रेणी
- हाथी दांत का पैमाना हड़प्पीय सन्दर्भ में मिला है – लोथल में
- चन्द्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को किस वर्ष में पराजित किया था – 305 ई.पू.
- Second बौद्ध समिति का आयोजन कहाँ हुआ था – वैशाली में
- कौन से नगर का उल्लेख कनिष्क के ‘रबतक अभिलेख’ में नहीं है – चम्पा
- चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी – अंग
- कौन भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय था – लॉर्ड रीडिंग
- केरल में प्रथम साम्यवादी राज्य सरकार का गठन किया गया था – वर्ष 1957 में
- उत्तर प्रदेश राजमार्ग भू-नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था – 1945
- अम्बेडकर विशेष रोजगार [एवीआरवाई] के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी लाभार्थियों के लिए उपलब्ध इकाई लागत प्रतिशतता एवं अधिकतम आर्थिक सहायता [सब्सिडी] धनराशि क्या है – 33%, 75000
- दोपहर भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत, दोपहर भोजन के पकाने, परोसने व उपभोग करने में स्वछता का ध्यान रखने के लिए जाँच-पड़ताल कितनी आवृत्ति पर करनी चाहिए – दैनिक
- एक ग्राम पंचायत में महिलाओ के पद के लिए कितने प्रतिशत पद आरक्षित होने चाहिए – 50%
- ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में भूमि पंजीकरण किस अधिकारी द्वारा किया जाता है – लेखपाल
- राज्यसभा में कितनी सीटें उत्तर प्रदेश से है – 31
- बीपीएल सूचियों से छुटे हुए बीपीएल परिवारों को लाभ पहुँचाने के लिए कौन-सि योजना प्रारम्भ की गई – मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना
- हिंदी रचनाओं में कौन-सी पहले लिखी गई थी – मृगावती 1530
- ‘भारतीय राष्ट्रीय जैविक-विविधता प्राधिकरण’ स्थापित किया गया – 2003, चेन्नई में
- किसानों के लिए ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ लाई गई है – 1998-1999 में
- वाणिज्य विभाग की दीर्घकालीन दृष्टि में भारत को विश्व के व्यापार का मुख्य खिलाड़ी बनाना है – वर्ष 2020 तक
- भारत में ‘विशेष आर्थिक क्षेत्र [सेज] ‘ नीति घोषित की गई – अप्रैल, 2000 में
- ‘वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन’ स्थित है – जेनेवा में 1 जनवरी,1995
- भारत का कुल माल व्यापार का प्रतिशत जीडीपी वर्ष 2004-05 में 29.5% से बढकर वर्ष 2012-13 में कितने प्रतिशत हो गया – 6%
- वर्ष 2011-12 में भारत का बाहरी व्यापार का आँकड़ा पहुँच गया लगभग – 101000 करोड़
- भारत में कौन-सी वस्तु [कमोडिटी] के निर्यात अधिकतम होता है – कृषि एवं सह्बद्द उत्पाद
- दो दल वाली तिलहनी फसल कौन-सी है – लोबिया
- पिली [पित] क्रान्ति सम्बन्दित है – तिलहन उत्पादन से
- ‘राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र’ स्थित है – त्रिची में ( केरल )
- किस प्रान्त में दलहन का उत्पादन सर्वाधिक है – मध्य प्रदेश
- कौन सूक्ष्म तत्व नहीं है – गन्धक Gk Quiz
- कृषि क्षेत्र का शीर्ष बैंक है – नाबार्ड
- कौन-सा वितामिन शारीर में भण्डारित नहीं होता है – वितामन –c
- कौन-सा वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है – कार्बन मोनोक्साइड
- जलीय फर्न, जिसे जैव-उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जीता है वह है – एजोला
- अफीम प्राप्त किया जाता है – बिना पके फल के लैटेक्स से
- ऑक्सीजन, जो प्रकाश-संश्लेषण उत्तपन होती है, आती है – क्लोरोफिल से
- कौन फलों के पकने में बढावा देता है – एथिलीन
- प्रकाश-संश्लेषण में कौन सा प्रकाश सबसे अधिक प्रभावकारी होता है – लाल
- कौन से विटामिन में कोबाल्ट होता है – विटामिन B12
- गोल्डन चावल एक प्रचुरतम स्रोत है – विटामिन A
- दृश्य वर्णक्रम में सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला रंग है – बैगनी
- ‘एटीएम’ से तात्पर्य है – ऑटोमेटे डटेलर मशीन
- सदिश कौन-सी राशी है – विस्थापन
- सुमेलित कौन-सा नहीं है – कपडे धोने का सोडा-पोटेशियम
- ब्रिटिश सरकार द्वारा लन्दन में भारतीय नेताओका प्रथम गोलमेज सम्मलेन कब बुलाया गया – 1930 General Knowledge Question Answer
- किसने सर्वप्रथम भारत में एक पृथक मुस्लिम राज्य का प्रस्ताव रखा था – मुहम्मद इकबाल
- भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कोन था – W C बनर्जी
- ख्वाजा मौइनुद्दीन चिस्ती शिष्य थे – ख्वाजा उस्मान हारुनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें