Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 25 जनवरी 2017

Economics GK, GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi


GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi

  1. भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर खर्च करता है – पेट्रोलियम पदार्थ
  2. भारत में किस संगठन द्धारा ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि को बनाये रखता है – नाबार्ड NABARD
  3. भारत में रिजर्व बैंक करेन्सी नोट जारी करने के लिए कौन सी प्रणाली अपनाता है – न्यूनतम कोष प्रणाली
  4. किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय “इंफ़्रा फाइनेंस कमेटी का गठन किया था – राकेश मोहन की अध्यक्षता में
  5. पद “स्मार्टमनी SMART MONEY किसके लिए प्रयोग किया जाता है – क्रेडिट कार्डस CREDIT CARD
  6. उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है – 15 मार्च
  7. शिवारमन समिति की सिफारिशों के आधार पर किन बैंकिंग संस्थानों की स्थापना की गई थी – राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
  8. प्लास्टिक मनी किसे कहा जाता है – क्रेडिट कार्ड       
  9. हाल ही प्रतिष्ठापित हेल्पलाइन “उधमी”किसकी सहायता के लिए है – माइक्रो ,स्माल तथा मीडियम उद्योगों की सहायता के लिए
  10. प्रछन्न बेरोजगारी का सामान्य अर्थ होता है – श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य है
  11. वर्तमान भारत में रूपये की पूर्ण परिवरणशीलता प्राप्त है – केवल चालू खाते पर CURRENT ACCOUNT
  12. “काउंटर वेलिंग ड्यूटी” से अभिप्राय है – स्वदेशी निर्यात बढ़ाने हेतु दूसरे देश द्धारा अपने निर्यात पर दी जाने वाली सब्सिडी की प्रतिक्रिया में आयात पर शुष्क लगाना
  13. स्वाधार स्कीम किस्से संबधित है – विषम स्थिति में फांसी महिलाओ की राहत से
  14. मुद्रा – गुणक किसके बीच अनुपात है – प्राथमिक मुद्रा तथा कुल मुद्रा की मात्रा
  15. भारत में राज्य सरकार की आय का मुख्य श्रोत क्या है – बिक्री कर
  16. भारत की राष्ट्रीय आय की समिति का गठन कब किया गया –1949
  17. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है – प्राकृतिक संसाधन ,पूंजी निर्माण,और बाजार के आकार
  18. वर्ष 2010 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार को कितने अर्थशास्त्रियों ने शेयर किया था – 3 अर्थशास्त्रियों ने
  19. वार्षिक “विश्व निवेश रिपोर्ट “किस संस्था द्धारा प्रकाशित की जाती है – अंकटाड
  20. केंद्रीय बजट सामन्यता ;हर वर्ष किस महीने में पेश किया जाता है – फरवरी में
  21. HUMAN DEVELOPMENT INDEX 2015 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा –नार्वे
  22. भारत में जनसँख्या पिरामिड की आकृति कैसी है – विस्तृत आधार और शुंडाकार शीर्ष
  23. किसी अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण किस पर निर्भर करता है – कुल बचत पर
  24. राष्ट्रीय आय क्या होती है –उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
  25. आय कर से प्राप्त होने वाली राशि किसको जाती है – केंद्र और राज्य सरकार
  26. देशो के समूहो के साथ व्यापार करार करने की औपचारिकता पद्धति को क्या कहा जाता है – ट्रेडिंग ब्लॉक
  27. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमत निर्धारण किसके द्धारा होता है – मांग और पूर्ति
  28. भारत में पूंजी प्रधान ऊध्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन सा है –इस्पात उध्योग
  29. किसके अधिकार क्षेत्र में भारत के विदेशी विनिमय कोष रखे जाते है – भारतीय रिजर्व बैंक
  30. किस कारण से भारत की प्रति व्यक्ति आय वर्तमान में कम हो रही है – जनसंख्या वृद्धि
  31. किस वर्ष भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ था – वर्ष 1986
  32. भारत की किस पंचवर्षीय योजना में सम्वृद्धि दर लक्ष्य से ज्यादा थी – प्रथम पंचवर्षीय योजना में
  33. भारत की अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र द्धारा (GDP) gross domestic product सकल राष्ट्रीय उत्पादन में सबसे अधिक योगदान दिया जाता है – तृतीय क्षेत्र service sector
  34. किस अर्थशास्त्री ने मानव सूचकांक का अविष्कार किया –महबूब –उल –हक
  35. मुद्रास्फीति inflation के कारण कौन सा किस वर्ग को सबसे अधिक हानि होती है – लेनदार
  36. किसके संस्था द्धारा भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित की जाती है – केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
  37. किस सूचकांक द्धारा भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है – थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
  38. किस प्रणाली पर भारत में नोट निर्गम प्रणाली आधारित है –न्यूनतम कोष प्रणाली
  39. किस प्रकार की वाणिज्य बैंकिंग व्यवस्था भारत में अवस्थित है – मिश्रित बैंकिंग
  40. किस वर्ष भारत में मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति लागू की गयी – वर्ष 1957
  41. भारत में भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या होता है – अप्रैल –मार्च
  42. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना हेतू कौन सी पद्धति अपनायी जाती है – आय व उत्पादन पद्धति
  43. भारत में किसके द्धारा विदेशी वस्तु के आयात के लिए विदेशी विनिमय की स्वीकृति दी जाती है – भारतीय रिजर्व बैंक
  44. भारत में किस उद्देश्य के लिए free trade zone (स्वतन्त्र व्यापार क्षेत्र ) की स्थापना की गयी है – उद्योगों के निर्यात संवर्द्धन
  45. किस वर्ष SEZ विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति की घोषणा की गयी थी – वर्ष 2000
  46. भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी – 1 अप्रैल 1957
  47. भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है – भारतीय रिजर्व बैंक
  48. भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी – 1 अप्रैल 1957
  49. भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है – भारतीय रिजर्व बैंक
  50. भारत के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा किस वर्ष लागू हुआ था – 1 अप्रैल 2008







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon