General Knowledge Question Answer, Gk Question Answer
Question (1) रेबीज के टीके के खोज किसने की थी ?
Answer:- लुई पाश्चर ।
Question (2) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है ?
Answer:- अमेरिका के संविधान ।
Question (3) ‘चित्रकूट जलप्रताप’ किस राज्य में स्थित है ?
Answer:- छत्तीसगढ़ ।
Question (4) सतलज, चिनाब और रावी किसकी सहायक नदियां हैं ?
Answer:- सिन्धु नदी ।
GK Quiz In Hindi
Question (5) जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने कौन-सी उपाधि लौटा दी थी ?
Answer:- कैसर-ए-हिंद उपाधि ।
Question (6) ‘सोमनाथ’ किस राज्य में स्थित है ?
Answer:- गुजरात ।
Question (7) पर्यटक स्थल ‘सूरजकुंड’ किस राज्य में स्थित है ?
Answer:- हरियाणा ।
Question (8) जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा बनायी गयी समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Answer:- मदनमोहन मालवीय ।
Question (9) किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है ?
Answer:- वृहस्पति ।
Question (10) कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ ?
Answer:- वास्तुकला ।
Question (11) किसने एयर ब्रेक का आविष्कार किया था ?
Answer:- जार्ज वेस्टिंगहाउस ।
Question (12) भारत में इक्विटी बाजार पर किस संस्था का नियंत्रण है ?
Answer:- सेबी का ।
Question (13) एबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Answer:- गणित ।
Question (14) कौन-सा तत्व पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
Answer:- ऑक्सीजन ।
Question (15) ‘अलास्का’ किस देश का भाग है ?
Answer:- संयुक्त राज्य अमेरिका ।
Question (16) ‘थोक मूल्य सूचकांक’ किस मंत्रालय से सम्बद्ध है ?
Answer:- उद्योग मंत्रालय ।
Question (17) झारखंड राज्य का कब गठन किया गया ?
Answer:- 15 नवम्बर, 2000 ।
Question (18) पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम क्या है ?
Answer:- मकरान तट ।
Question (19) नागरिकता के संबंध में संविधान के किस भाग में उल्लेख है ?
Answer:- भाग-2 में ।
Question (20) ‘डंडानाट’ किस राज्य का लोकप्रिय लोकनृत्य है ?
Answer:- ओडिशा का ।
Question (21) टमाटर में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
Answer:- विटामिन ‘सी’ ।
Question (22) किसे ‘भारतीय जागृति का जनक’ कहा जाता है ?
Answer:- राजा राममोहन राय ।
Question (23) कोयला किस प्रकार का चट्टान है ?
Answer:- परतदार चट्टान ।
Question (24) कौन-सा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रीन ऑस्कर’ के नाम से जाना जाता है ?
Answer:- गोल्डन पांडा पुरस्कार ।
Question (25) ‘‘गिरा अनयन नयन बिनु बानी’’ किस कवि की उक्ति है ?
Answer:- तुलसीदास ।
Question (26) वसा की अधिकता से कौन-से रोग होते हैं ?
Answer:- मोटापा व उच्च रक्तचाप ।
Question (27) विश्व के एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले राष्ट्रों में भारत का स्थान कौन-सा है ?
Answer:- दूसरा ।
Question (28) ‘बीबी का मकबरा’ किसने बनवाया ?
Answer:- औरंगजेब ।
Question (29) ‘इंडियन मिरर’ का प्रकाशन किस वर्ष से प्रारंभ किया गया ?
Answer:- 1861 ई. ।
Question (30) ओडिशा उपन्यास ‘सौदमनी’ के कौन उपन्यासकार हैं ?
Answer:- रामशंकर राय ।
Question (31) पृथ्वी की तीन संकेन्द्रीय परतों में कौन-सी परत मध्यवर्ती परत है ?
Answer:- मैंटल ।
Question (32) ‘शक् संवत’ किसने चलाया ?
Answer:- कनिष्क ।
Question (33) जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहा जाता है ?
Answer:- जनसंख्या की वृद्धि-दर ।
Question (34) ‘यूरोपा’ किस ग्रह का उपग्रह है ?
Answer:- वृहस्पति ।
Question (35) एसोसिएटेड प्रेस किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Answer:- अमेरिका ।
Question (36) संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार महान्यावादी की व्यवस्था की गई है ?
Answer:- अनुच्छेद 76 ।
Question (37) विश्व में सबसे बड़ा क्षेत्रफल कौन से देश का है ?
Answer:- रूस ।
Question (38) एक मिनट में मानव हृदय सामान्यतः कितनी बार धड़कता है ?
Answer:- 72 बार ।
Question (39) दूरबीन की आविष्कार किसने किया था ?
Answer:- गैलिलियो ।
Question (40) भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
Answer:- मौ4लाना अबुल कलाम आजाद ।
Question (41) ‘एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज’ कहां स्थित है ?
Answer:- बंगलुरू ।
Question (42) भारत में टेबल टेनिस एसोसिएसन कब बना ?
Answer:- 1938 ई. ।
Question (43) किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैं ?
Answer:- औद्योगिक नीति, 1956 ।
Question (44) सर्वाधिक शुह् सोना कितने कैरेट का होता है ?
Answer:- 24 कैरेट ।
Question (45) वह कौन-सा देश है जहाँ पर मृत शरीर को हजारों साल तक संरक्षित रखा जाता है ?
Answer:- मिस्र ।
Question (46) योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
Answer:- गुजजारी लाल नंदा ।
Question (47) ‘ताजमहल’ का निर्माण करनेवाला मुख्य स्थापत्य कलाकार कौन था ?
Answer:- उस्ताद अहमद लाहौरी ।
Question (48) सीमेंट उत्पादन में किस राज्य का भारत में प्रथम स्थान है ?
Answer:- राजस्थान ।
Question (49) राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?
Answer:- निर्वाचन आयोग द्वारा ।
Question (50) राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब किया गया था ?
Answer:- 6 अगस्त, 1952 ।
Answer:- विटामिन ‘सी’ ।
Question (22) किसे ‘भारतीय जागृति का जनक’ कहा जाता है ?
Answer:- राजा राममोहन राय ।
Question (23) कोयला किस प्रकार का चट्टान है ?
Answer:- परतदार चट्टान ।
Question (24) कौन-सा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रीन ऑस्कर’ के नाम से जाना जाता है ?
Answer:- गोल्डन पांडा पुरस्कार ।
Question (25) ‘‘गिरा अनयन नयन बिनु बानी’’ किस कवि की उक्ति है ?
Answer:- तुलसीदास ।
Question (26) वसा की अधिकता से कौन-से रोग होते हैं ?
Answer:- मोटापा व उच्च रक्तचाप ।
Question (27) विश्व के एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले राष्ट्रों में भारत का स्थान कौन-सा है ?
Answer:- दूसरा ।
Question (28) ‘बीबी का मकबरा’ किसने बनवाया ?
Answer:- औरंगजेब ।
Question (29) ‘इंडियन मिरर’ का प्रकाशन किस वर्ष से प्रारंभ किया गया ?
Answer:- 1861 ई. ।
Question (30) ओडिशा उपन्यास ‘सौदमनी’ के कौन उपन्यासकार हैं ?
Answer:- रामशंकर राय ।
Question (31) पृथ्वी की तीन संकेन्द्रीय परतों में कौन-सी परत मध्यवर्ती परत है ?
Answer:- मैंटल ।
Question (32) ‘शक् संवत’ किसने चलाया ?
Answer:- कनिष्क ।
Question (33) जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहा जाता है ?
Answer:- जनसंख्या की वृद्धि-दर ।
Question (34) ‘यूरोपा’ किस ग्रह का उपग्रह है ?
Answer:- वृहस्पति ।
Question (35) एसोसिएटेड प्रेस किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Answer:- अमेरिका ।
Question (36) संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार महान्यावादी की व्यवस्था की गई है ?
Answer:- अनुच्छेद 76 ।
Question (37) विश्व में सबसे बड़ा क्षेत्रफल कौन से देश का है ?
Answer:- रूस ।
Question (38) एक मिनट में मानव हृदय सामान्यतः कितनी बार धड़कता है ?
Answer:- 72 बार ।
Question (39) दूरबीन की आविष्कार किसने किया था ?
Answer:- गैलिलियो ।
Question (40) भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
Answer:- मौ4लाना अबुल कलाम आजाद ।
Question (41) ‘एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज’ कहां स्थित है ?
Answer:- बंगलुरू ।
Question (42) भारत में टेबल टेनिस एसोसिएसन कब बना ?
Answer:- 1938 ई. ।
Question (43) किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैं ?
Answer:- औद्योगिक नीति, 1956 ।
Question (44) सर्वाधिक शुह् सोना कितने कैरेट का होता है ?
Answer:- 24 कैरेट ।
Question (45) वह कौन-सा देश है जहाँ पर मृत शरीर को हजारों साल तक संरक्षित रखा जाता है ?
Answer:- मिस्र ।
Question (46) योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
Answer:- गुजजारी लाल नंदा ।
Question (47) ‘ताजमहल’ का निर्माण करनेवाला मुख्य स्थापत्य कलाकार कौन था ?
Answer:- उस्ताद अहमद लाहौरी ।
Question (48) सीमेंट उत्पादन में किस राज्य का भारत में प्रथम स्थान है ?
Answer:- राजस्थान ।
Question (49) राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?
Answer:- निर्वाचन आयोग द्वारा ।
Question (50) राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब किया गया था ?
Answer:- 6 अगस्त, 1952 ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें