Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi

GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi
1. प्रसिद्ध उपन्यासकार गौरा पन्त 'शिवानी' की पुत्री लेखिका मृणाल पांडे की किस नवीनतम पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली में जनवरी 2016 में हुआ? – ध्वनियों के आलोक में स्त्री
2. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की नयी सूची के अनुसार दुनिया में कम भ्रष्टाचार देश कौन सा है? – डेनमार्क
3. उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्ति किस समिति ने जनवरी 2016 में प्रस्तुत की गई अपनी रिपोर्ट में राजनेताओं (मंत्रियों) एवं नौकरशाहों को बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) में प्रमुख पदों पर नियुक्ति न करने की संस्तुति की है? – जस्टिस आर. एम. लोढ़ा समिति
4. किस मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी ने युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के लोहे से बाइक बनाने की घोषणा की है? – बजाज   GK Question and Answer
5. किस अनुच्छेद के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की? – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत
6. भारत में 9वां राष्ट्रीय बालिका दिवस ​कब मनाया? – 24 जनवरी
7. जनवरी 2016 को पुर्तगाल में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले व्यक्ति क्या नाम? – मार्सेलो रेबोले डिसूजा
8. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी पांच मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में किसे मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया? – रोहित शर्मा
9. अभी हाल में ट्विटर इंक की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर किसे नियुक्त किया गया है? – लेस्ली बरलैंड
10. हाल में पाया गया वह वायरस जिसके प्रभाव के कारण नवजात शिशुओं के सिर छोटे होते हैं? – जीका
11. पहली बार अमेरिका में ही मस्जिदों का दौरा वहां का कौन सा राष्ट्रीय नेता करेगा? – बराक ओबामा
12. वर्ष 2016 में अर्द्ध कुम्भ मेला कहाँ आयोजित किया जा रहा है? – हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में 
13. दूसरी बार श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने वाले क्रिकेटर का क्या नाम है? – ग्राहम फोर्ड 
14. फरवरी 2016 में भारत में जन्में किस मशहूर पाकिस्तानी साहित्यकार का निधन हुआ? – इंतिजार हुसैन 
15. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार किस देश के खिलाफ टी20 श्रंखला जीत कर इतिहास रचा? – आस्ट्रेलिय

16. जर्मनी के एडॉल्फ ​हिटलर की ​पुस्तक मीन केम्फ (Mein Kampf) का नया व्याख्यायित अंक किस शीर्षक से जनवरी 2016 में प्रकाशित हुआ? – हिटलर, मीन केम्फ-ए ​क्रिटिकल एडीशन (Hitler, Mein Kampf – A Critical Edition) 
17. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा द्यारा जनवरी 2016 को किस व्यक्ति की स्मृति में 150 रुपये मूल्य का सिक्का जारी किया गया?-लाला लाजपत राय 
18. भारत ने जनवरी 2016 को चांदीपुर (ओडिशा) में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से स्वदेश में विकसित किस मिसाइल का परीक्षण किया?-आकाश 
19. जनवरी 2016 में उत्तर कोरिया ने किस बम का परीक्षण किया? – हाइड्रोजन बम 
20. किसे उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया है? – संजय मिश्र
21. जनवरी 2016 को मेक्सिको में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – मुक्तेश कुमार परदेशी
22. अर्जेन्टीना एवं एफ.सी. बार्सिलोना के किस फुटबाल खिलाड़ी ने जनवरी 2016 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का बेलॉन डी ओर (Ballon d'Or) अवार्ड देने की घोषणा की है? – लियोनेल मैसी (Lionel Messi)
23. भारत की किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने स्विट्जरलैण्ड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर वर्ष 2016 का पहला युगल महिला खिताब ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में जनवरी 2016 में जीता? – सानिया मिर्जा
24. भारत के किस राज्य में जहाँ इसका भी अपना संविधान है, 9 जनवरी, 2016 को राज्यपाल शासन लागू किया गया? – जम्मू-कश्मीर
25. भारत में भारतीय वायुसेना के किस एयर बेस पर आतंकवादियों ने जनवरी 2016 में आक्रमण किया जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया? – पठानकोट (पंजाब)
26. 26 जनवरी, 2016 को भारत के गणतन्त्र दिवस पर मुख्य अतिथि किन्हें बनाया गया है? – फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद (Francois Hollande)
27. उत्तर प्रदेश में जनवरी, 2016 में सम्पन्न जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में किस राजनीतिक दल के प्रत्याशी सर्वाधिक सीटों (74 में से 60 सीटों) पर विजयी रहे? – समाजवादी पार्टी
28. हैदराबाद में फरवरी 2016 में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का महिला एवं पुरुष एकल खिताब क्रमश: किसने जीता? – मनिका बत्रा एवं एंथोनी अमलराज
29. जनवरी 2016 में केन्द्र सरकार द्वारा तमिलनाडु के किस प्रतिबन्धित खेल, जिसमें साँड का प्रयोग होता है, को पुन: अनुमति प्रदान कर दी, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इपर रोक लगा दी? – जल्लीकट्टू (Jallikattu)
30. इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन वर्ष 2016 में कहाँ आयोजित हो रहा है? – बांग्लादेश में
31. किस व्यक्ति ने पुणे स्थि​त फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का अध्यक्ष पद छात्रों एवं अन्य लोगों के विरोध के बावजूद 7 जनवरी, 2016 को सँभाला? – गजेन्द्र चौहान
32. केन्द्र सरकार के किस मन्त्रालय का विलय विदेशी मामलों के मन्त्रालय (Ministry of External Affairs) में 7 जनवरी, 2016 को कर दिया गया है? – मिनिस्ट्री ऑफ ओवरसीज इंडियन अफेयर्स (MOIA)
33. केन्द्र सरकार ने भारत के नीति (NITI) आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सिन्धुश्री खुल्लर के सस्थान पर किस प्रशासनिक अधिकारी की​ नियुक्ति की घोषणा जनवरी, 2016 में की है? – अमिताभ कांत
34. जनवरी, 2016 में हैदराबाद में आयोजित भारत की सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में दोनों पुरुष एवं महिला टीम खिताब किसने जीते? – पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB)
35. 140 मिलियन डॉलर से अधिक की लागत से निर्मित फुटबाल से सम्बन्धित फीफा (FIFA) संग्रहालय (Museum) 28 फरवरी, को दर्शकों के लिए कहाँ खोल दिया जाएगा? – ज्यूरिख (स्विट्जरलैण्ड)
36. भारत की किस फिल्म अभिनेत्री को अमरीकन टी.वी. थ्रिलर सीरिज क्वांटिको (Quantico) में अभिनय करने के लिए पीपुल्स चॉइस अवार्ड 2016 में 'फेवरिट एक्ट्रैल्स इन ए न्यू टी.वी. सीरिज' का अवार्ड लॉस एंजिल्स (अमरीका) में जनवरी, 2016 में प्रदान किया गया? – प्रियंका चौपड़ा
37. केन्द्र सरकार ने घड़ी बनाने वाली किस पब्लिक सेक्टर कम्पनी को बन्द करने का निर्णय जनवरी, 2016 में लिया है? – एचएमटी वाचेज लि. (HMT Watches Ltd.)
38. भारत की किस महिला निशानेबाज ने जनवरी, 2016 में स्वीडिश कप ग्रांड प्रिक्स की महिला 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता? – अपूर्वी चंदेला
39. भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन्य मन्त्रालय द्वारा दिसम्बर 2015 में जारी द्विवार्षिक भारत वन रिपोर्ट-2015 (India State of Forest Report-2015) के अनुसार भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य है? – मध्य प्रदेश
40. किसने दिसम्बर 2015 में दिल्ली लोकायुक्त के रूप में कार्य भार सँभाला? – रेवा खेत्रपाल



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon