Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 15 जनवरी 2017

Gk Question Answer, General Knowledge Question Answer


Gk Question Answer, General Knowledge Question Answer

1. भारत के उत्तर पूर्व में किस स्थान पर आयुर्वेद संस्थान का शुभारंभ किया गया?
a. दीमापुर
b. इम्फाल
c. शिलांग
d. ईटानगर
.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर कैंसर केंद्र और सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी?
a. कानपुर
b. झांसी
c. सूरत
d. वाराणसी
.
3. कोयला मंत्री पीयूष गोयल द्वारा घरेलू कोयले के इस्तेमाल में लचीलेपन के लिए किस वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया?
a. भारत कोयला
b. कोल मित्र
c. देशबंधु
d. स्वयं पहल
.
4. निम्नलिखित में से किस राज्य ने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जातियों की श्रेणी में शामिल किया?
a. पंजाब
b. हरियाणा
c. उत्तर प्रदेश
d. राजस्थान
.
5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के पहले ‘भारतीय कौशल संस्थान’ की आधारशिला उत्तर प्रदेश के किस शहर में रखी?
a. आगरा
b. लखनऊ
c. कानपुर
d. इनमें से कोई नहीं
.
6. कर्मचारी भविष्यनिधि खातों के लिए चालू वित्त वर्ष (2016-17) के लिए कितनी ब्याज दर प्रदान करने का निर्णय कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन के केन्द्रीय ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में लिया गया?
a. 9.65%
b. 5.65%
c. 7.65%
d. 8.65%
.
7. भारतीय मूल की महिला सविता वैद्यनाथन को हाल ही में अमेरिका में किस शहर की मेयर निर्वाचित किया गया?
a. कन्स्सास सिटी
b. न्यूयॉर्क सिटी
c. कुपेर्टिनो
d. वेटिकन सिटी
.
8. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने हाल ही में टाटा समूह की सभी कम्पनियों से इस्तीफ़ा दे दिया?
a. रतन टाटा
b. साइरस मिस्त्री
c. विमल मनुजा
d. आशुतोष चौधरी
.
9. किस देश में बच्चों को गंभीर आनुवांशिक बीमारियों से बचाने की दिशा में ऐतिहासिक ‘थ्री पैरेंट बेबीज’ पहल को मंजूरी दे दी है?193
a. भारत
b. ब्रिटेन
c. भूटान
d. इराक
.
10. निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में मोबीकैश मोबाइल वॉलेट लांच किया?195
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. भारतीय स्टेट बैंक
c. देना बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
.
11. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम आरंभ किया गया?192
a. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
b. आयुष मंत्रालय
c. जल एवं आर्थिक संसाधन मंत्रालय
d. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
.
12. कश्मीर के किस गांव को देश का पहला कैशलेस गांव बनने का गौरव प्राप्त हुआ?195
a. दयालबाग
b. शम्भुपुरा
c. लानुरा
d. गोविन्दगढ़
.
13. केंद्र सरकार ने चैक के फॉर्मों को अंग्रेजी के अतिरिक्त किस भाषा में छापने के आदेश जारी किए?
a. तमिल
b. हिंदी
c. मलयालम
d. डोंगरी
.
14. भारत के किस राज्य में पिछले 53 दिन से आर्थिक नाकेबंदी जारी है जिससे वहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है?
a. मिज़ोरम
b. मणिपुर
c. अरुणाचल प्रदेश
d. असम
.
15. ईरान की नैशनल एयरलाइन कंपनी ईरान एयर ने यूरोप की विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस से कितने विमान खरीदने का समझौता किया है?
a. 109 विमान
b. 120 विमान
c. 150 विमान
d. 100 विमान
.
.
उत्तर:
.
1.c. शिलांग
Explanation - आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने मेघालय में उत्तर पूर्वी आयुर्वेद संस्थान का शुभारंभ किया. इस संस्थान का उद्देश्य बेहतर गुणवत्ता के स्नातक छात्र तैयार करना है तथा उत्तर पूर्व में पर्यटन को बढ़ावा देना है.
.
2.d. वाराणसी
Explanation - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कैंसर केंद्र और सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी. कैंसर केंद्र का निर्माण 500 करोड़ रुपये के बजट में पूरा होगा.
.
3.b. कोल मित्र
Explanation - घरेलू कोयले के उपयोग में लचीलेपन के लिए एक वेब पोर्टल ‘कोल मित्र’ लांच किया गया. सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) अब से निजी कंपनियों से कोयले की अदला-बदली कर सकेंगे.
.
4.c. उत्तर प्रदेश
Explanation - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 17 पिछड़ी जातियों (ओबीसी) को अनुसूचित जातियों (एससी) की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की गयी. यह निर्णय प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लिया गया.
.
5.c. कानपुर
Explanation -देश का पहला भारतीय कौशल संस्थान कानपुर में स्थापित किया जायेगा. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 दिसम्बर 2016 को कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रखी.
.
6.d. 8.65%
Explanation -कर्मचारी भविष्यनिधि खातों के लिए चालू वित्त वर्ष (2016-17) के लिए 8.65% ब्याज प्रदान किया जायेगा.
.
7.c. कुपेर्टिनो सिटी
Explanation -भारतीय मूल की महिला सविता वैद्यनाथन को अमेरिका के कैलिफॉर्निया के कुपेर्टिनो सिटी की मेयर निर्वाचित किया गया है.
.
8.b. साइरस मिस्त्री
Explanation - साइरस मिस्त्री ने टाटा समूह की सभी कंपनियों से इस्तीफा दिया. मिस्त्री ने टाटा स्टील और टाटा मोटर्स सहित टाटा समूह की सभी कंपनियों के बोर्ड से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की.
.
9.b. ब्रिटेन
Explanation -ब्रिटेन में बच्चों को गंभीर आनुवांशिक बीमारियों से बचाने की दिशा में ऐतिहासिक ‘थ्री पैरेंट बेबीज’ पहल को मंजूरी दे दी है.
.
10.b. भारतीय स्टेट बैंक
Explanation -भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में मोबीकैश मोबाइल वॉलेट लांच किया.
.
11.b. आयुष मंत्रालय
Explanation -आयुष मंत्रालय द्वारा गांवों में स्वास्थ्य शिक्षा का प्रसार करने हेतु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम आरंभ किया. इसके अंतर्गत गांवों में स्वास्थ्य रक्षण ओपीडी, स्वास्थ्य परीक्षण कैंपस एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी लोगों को फैलाई जाएगी.
.
12.c. लानुरा
Explanation - रिपोर्ट के अनुसार लानुरा गांव के प्रत्येक परिवार में से लगभग एक व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली (ईपीएस) से प्रशिक्षित है, अब तक इस प्रणाली के तहत 150 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.
.
13.b. हिंदी
Explanation - केंद्र सरकार ने चैक के फॉर्मों को हिंदी तथा अंग्रेजी में छापने के आदेश जारी किए है. वहीं ग्राहक चैकों को हिंदी, अंग्रेजी या संबंधित क्षेत्रीय भाषा में लिख सकते हैं.
.
14.b. मणिपुर
Explanation - मणिपुर में यूनाइटेड नगा काउंसिल की ओर से आर्थिक नाकाबंदी की गई है. बीते करीब 53 दिनों से यहां नाकेबंदी है. इसकी वजह से यहां का आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज़्यादा असर मेडिकल सुविधाओं पर पड़ा है.
.
15.d. 100 विमान
Explanation -ईरान की नैशनल एयरलाइन कंपनी ईरान एयर ने यूरोप की विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस से 100 विमान खरीदने का समझौता किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon