Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 जनवरी 2017

GK Question, General Knowledge Question Answer

GK Quiz In Hindi
1. खाने पानी की मगर, ऑबिल रिड्ले टर्टल, गंगा डाल्फिन और घड़ियाल में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्रणली है? – गंगा डाल्फिन
2. 'हरा सूचकांक' विकसित किया गया है? – विश्व बैंक द्वारा
3. इंद्रा साहनी का वाद, एस.आर. बोमई का वाद और रुदल शाह का वाद में से किस वाद में भारतीय संविधान के मूलभूत ढांचे की अवधारणा प्रतिपादित की गई थी? – उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे? – बेनेगल नर्सिंग राव
5. किस एक समिति ने नागरिकों के मूलभूत कर्तव्य को 1976 में सम्मलित करने की अनुशंसा की थी। – स्वर्ण सिंह समिति
6. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग सकता है, पत्र लिखकर? – राष्ट्रपति को
7. मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा, प्रधानमंत्री द्वारा और भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा इनमें से निर्वाच आयुक्त को पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है? – इनमें से कोई नहीं
8. टाइगर वुड किस खेल से संबंधित है? – गोल्फ
9. ध्वनि तंरग नहीं चल सकती हैं? – निर्वात में
10. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है? – 1,000 किग्रा CO2
11. सिलिकॉन, सीरियम, ऐस्टैटीन और वैनेडियम में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है? – सिलिकॉन
12. इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंटल बना होता है? – टंग्स्टन
13. मिनामाता व्याधि का मुख्य कारण है? – पारद विषाक्तता
14. यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अक्षम अथवा उनकी मृत्यु कार्यालय में हो जाती है तो कार्यकारी राष्ट्रपति कौन होंगे? – सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
15. भारत में प्रथम न्यूक्लियर विस्फोट 1974 में, कहां किया गया था? – पोखरण
16. अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है? – नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फरडाइऑक्साइड
17. गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है? – चारकोल, सल्फर एवं पोटेशियम नाईट्रेट
18. हाल ही में, आर्सेनिक औषिधि का किसके उपचार के लिए मुख्य तथा उपयोग किया गया है? – टाइफॉइड
19. लोहा का शुद्ध रूप क्या है? – ढलवां लोहा
20. साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है? – कार्बोलिक अम्ल
21. पारा, वाहित मल, प्लास्टिक और एसबेस्टस प्रदूषकों में कौन जैव विद्यटित है? – वाहित मल
22. पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं? – तांबा और जस्ता
23. हीलियम, नीयोन, फ्रीयोन और जीनोन इनमें से कौन-सी गैस है जो इनर्ट गैस नहीं है? – फ्रीयोन
24. क्लोरोफिल एवं हीमोग्लोबिन में क्रमश: युक्त है? – Mg एवं Fe
25. अंतरराष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोऐक्टिव​टी की इकाई क्या है? – बैकेरल
26. गहरा जामुनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है? – पोटेशियम परमैंगनेट
27. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने हेतु किस गैस का उपयोग किया जाता है? – हाइड्रोजन
28. कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है? – ओपियम
29. भू-स्थिर उपग्रह किस दिशा में घूमता है? – पश्चिम से पूरब
30. ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है? – अल्ट्रावयलेट किरणों से
31. 'द ओल्ड मैन एण्ड द सी' नामक संक्षिप्त नॉवेल (उपन्यास) के लेखक कौन थे? – अर्नेस्ट हेमिंग्वे
32. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यों में संवैधानिक तंत्र असफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान करता है? – अनुच्छेद 356
33. भारत में जेनिटिक रूप से पविर्तित किस फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशंसित किया गया है? – बीटी कॉटन
34 नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिए जाते हैं? – स्वीडन
35. बनारस हिंन्दू विश्वविद्यालय एक्ट 1915 से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना प्रशस्त हुई। इसके संस्थापक कौन थे? – पं. मदन मोहन मालवीय 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon